{2023} 10 Best Free Affiliate Marketing Course in Hindi

Affiliate Marketing Course in Hindi,  एक ऐसा ऑनलाइन Business Model है जिसमें आप दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करके Commission प्राप्त करते है.एफिलिएट मार्केटिंग करने में किसी भी तरह का प्रोडक्ट आपके पास रखने की जरूरत नहीं होती है, यह एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है Online Paisa Kamane का और आजकल बहुत सारे लोग इससे पैसे कमा रहे हैं.

Affiliate Marketing में आपको किसी भी तरह की कंपनी के प्रोडक्ट प्रमोशन करना होता है और कोई प्रमोशन से उन प्रोडक्ट को खरीदा है तो आपको कमीशन मिलता है, यह कोई भी कर सकता है, यह बिजनेस मॉडल आपके लिए win-win Situation बनता है, क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट की इन्वेस्टरी, मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं होती है और कंपनी को भी अपना प्रोडक्ट को प्रमोशन करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होते हैं.

Affiliate Marketing Paid Course Free Download in Hindi, एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स में आपको सभी कांसेप्ट और स्टेटजी पर फोकस किया जाता है दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताएं एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे काम करता है और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कैसे बना सकते हैं, कैसे आप अपने नीच को यूज करें अपनी ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं?, कैसे आप एफिलिएट मार्केटिंग टूल्स का यूज करके ज्यादा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. उन कोर्स के बारे में बताऊंगा जिसे आप फ्री में देख सकते है और एफिलिएट मार्केटिंग को सीख सकते है.

Affiliate Marketing Course in Hindi
Affiliate Marketing Course in Hindi

10 Best Free Affiliate Marketing Course in Hindi

दोस्तों अगर आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते है तो मै आपको आज 10 बेस्ट फ्री एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के बारे में बता रहूँ हूँ जो कुछ इस प्रकार है.

1. WsCube Tech

WsCube Tech एक यूट्यूब चैनल है जिसमें आप फ्री में Affiliate Marketing के बारे में सीख सकते हैं इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल के साथ एफिलिएट मार्केटिंग करके बताया गया है. यह कोर्स 5 घंटे का है जिसमें आपको विस्तार से  step-by-step affiliate marketing के बारे में बताया गया है. अगर आप इस कोर्स को YouTube पर Free Affiliate Marketing Training Video Search करते है तो सबसे पहले WsCude Tech का चैनल आता है.

इस Free Affiliate Marketing in 2023 को अभी तक  पांच लाख से भी ज्यादा लोगो के देखा और सीखा है, और इस कोर्स को काफी लोगों ने पसंद किया है क्योंकि इस कोर्स में आपको Paid कोर्स से भी बेहतरीन जानकारी मिलता है. इस कोर्स में आपको बहुत से एफिलिएट नेटवर्क के बारे में भी बताया गया है, और यह भी बताया गया कि इंडिया में कौन-कौन से बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है जिन्हें ज्वाइन करके ज्यादा कमीशन बना सकते हैं.

Affiliate Marketing in Hindi

2. Marketing Funda

मार्केटिंग फंडा भी यूट्यूब चैनल है जो बहुत से कोर्स को डिटेल में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया करते है. उसी में से एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स भी है, वह अपने YouTube Channel पर एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताए हुए है. अगर आप बिना एक रुपये खर्चे किए बिना एफिलिएट मार्केटिंग को सिखाना चाहते है तो आप इस कोर्स को देख सकते है.

आप मार्केटिंग फंडा का प्लेलिस्ट चेक करे उसमे आपको और भी बहूत सारे कोर्स मिलेगे जिसे करके आप एफिलिएट मार्केटिंग में और भी बेहतर बन सकते है. और एक बात ध्यान दें वीडियो देखते देखते नोट जरुर बनाए क्योकि विडियो बहूत लम्बा है नोट बनाने पर आप रिवीजन कर पाएंगे.

Affiliate Marketing Course in Hindi Free

3. Great Learning  Affiliate marketing Course Hindi

एफिलिएट मार्केटिंग फ्री कोर्स को ग्रेट लर्निंग प्लेटफॉर्म के द्वारा पेश किया गया है. ग्रेट लर्निंग प्लेटफॉर्म एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप फ्री में Affiliate Marketing का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को अभी तक 53000 से ज्यादा लोगों ने enroll किया है.

Affiliate Marketing का यह कोर्स बिगनर्स के लिए काफी यूज़फुल है इसमें आपको फ्री में सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया और यह कोर्स 1.5 घंटे का है. जिसमें आपको एफिलिएट प्रोग्राम के बेसिक के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है जैसे

  • एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
  • एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदें
  • एफिलिएट मार्केटिंग के लिए niche कैसे चुने
  • एफिलिएट मार्केटिंग में ज्यादा प्रॉफिट बनाने के नियम
  • कॉमन मिस्टेक
  • और भी बहूत कुछ

4. Amazon Affiliate Marking Course in Hindi

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी कुछ सीखने के लिए आप हरिकेश रॉय के द्वारा बनाए गए विडियो को देख सकते है, इस वीडियो में मार्केटिंग के ए-टू-जेड बताया क्या वैसे आज अमेजॉन एफिलिएट सबसे पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम है, जो भी अपडेट मार्केटर हैं वह अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग का जरूर इस्तेमाल करता होगा अगर आप भी अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन करके amazon में लिस्टेड प्रोडक्ट को sell करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर अमेज़न मार्केटिंग सीख सकते है.

Amazon Affiliate marketing Course in Hindi

5. Hrishikesh Roy

हरिकेश रॉय के YouTube Channel पर आप एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स हिंदी में फ्री में देख सकते हैं. इनके YouTube चैनल पर आपको पूरे प्लेलिस्ट देखने को मिलेगा जिसे आसान भाषा में  में फ्री में समझा जा सकता है, हरिकेश रॉय कैसे एक एफिलिएट मर्केटर है, जो खुद एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और अपनी खुद की डिजिटल एजेंसी चलाते हैं आप उनसे सीख सकते हैं, हरिकेश राय के यूट्यूब चैनल पर जहाँ उनके चैनल पर 198000 से भी ज्यादा सब्सक्राइब है.

हरिकेश रॉय के प्लेलिस्ट में आपको बेस्ट एफिलिएट टूल्स, प्रोडक्ट और कैसे Ads, फेसबुक से प्रोडक्ट Sell करके एफिलिएट मार्केटिंग करें उनके बारे में पुरे डिटेल से बताया गया है.

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स हिंदी फ्री

6. Udemy Affiliate Marketing Course Free Hindi

Udemy एक लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप बिल्कुल मुप्त में Affiliate Marketing सीख सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं, बहुत से लोग फ्री Affiliate Marketing Course करके आज महीने के लाखो रुपये कमा रहे है. Affiliate Marketing के इस Course में आपको चार सेक्शन में देखने को मिलेगा और ग्यारह वीडियो लेक्चर जिसमें आपको Affiliate Marketing Kaise Kare, एफिलिएट मार्केटिंग को ऑटो पायलट कैसे करें इन सभी के बारे में अच्छे से बताया गया है.

एफिलिएट मार्केटिंग के इस कोर्स को स्मार्ट बनिया के द्वारा बनाया गया है यह कोर्स 1 घंटा 57 मिनट का है जिससे आप अपनी एक मार्केटिंग के बेसिक सीख सकते हैं इस कोर्स को खासकर नए लोगो के लिए डिजाइन किया गया है.

7. Unacademy Affiliate Marketing  Complete Course

Unacademy के द्वारा भी पेश किया गया है Baisc Of Affiliate Marketing जैसे दीपक सिंह के द्वारा बताया गया है. जिसमें आपको पांच लेक्चर देखने को मिलेंगे जिसमे इंट्रोडक्शन ऑफ एफिलिएट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, प्रोडक्ट इन एफिलिएट मार्केटिंग और कुछ बेसिक आयर भी अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में नए है तो आप इस कोर्स को देख सकते है.

8. LearnVern

लर्नवर्न एक मोस्ट ट्रस्टेड ऑनलाइन ई लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप फ्री में बहुत से कोर्स कर सकते हैं जैसे डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, इंग्लिश, कोडिंग आदि अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं यहां आप सीख सकते हैं यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग में है एफिलिएट मार्केटिंग के वीडियो देखने को मिलेंगे आपको इसके डिटेल में बताया गया इस कोर्स को मैंने भी खुद यह कोर्स वास्तव में जब्दादस्त कोर्स है आप इस कोर्स को हिंदी में देख सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स 31 घंटे का है जिसमें कंप्लीट होने के बाद अगर आप सर्टिफिकेट चाहते हैं तो आप सर्टिफिकेट सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं. आप इस कोर्स में ये सभी सीखेंगे

  • content marketing
  • email marketing
  • mobile marketing
  • social media marketing
  • LinkedIn marketing
  • Facebook marketing
  • Facebook ads
  • Instagram marketing
  • WhatsApp marketing
  • video marketing
  • Quora marketing
  • website marketing
  • and more..
Enroll Now 👉Click Now

9. Umer Qureshi Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग का कोर्स सीखने के लिए उमर कुरेशी के यूट्यूब चैनल उत्तम है, आपको वहां मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा दोस्तों नीचे दिए वीडियो को 1000000 से भी ज्यादा लोगों ने देखा और बहूत से लोगो ने पसंद भी किया इसके वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रैफिक बिल्डिंग, कीवर्ड रिसर्च और भी बहुत कुछ, वैसे Umer Qureshi एक एफिलिएट मार्केटर हैं जिनसे आप मार्केटिंग सीख सकते हैं.

10. Satish K Video

सतीश क विडियो से आप एफिलिएट मार्किंग सीख सकते है यह आपने YouTube चैनल पर मोटिवेशन स्टोरी और मेक money ऑनलाइन से जुड़े जानकारी भी देते है जिसे आप देख कर सीख सकते है. इसके YouTube Channel पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग का प्लेलिस्ट मिल जाएगा जिसे आप एक-एक कर देख सकते है. और एफिलिएट मार्केटिंग को सीख सकते है.

Best Affiliate Marketing course

Free Affiliate Marketing Course in Hindi – एक नजर में

  1. Udemy Affiliate Marketing Course Free Hindi
  2. Great Learning  Affiliate marketing Course Hindi
  3. WsCube Tech
  4. Marketing Funda
  5. Amazon Affiliate Marking Course in Hindi
  6. Hrishikesh Roy
  7. Unacademy Affiliate Marketing  Complete Course
  8. LearnVern
  9. Umer Qureshi Affiliate Marketing
  10. Satish K video

Basic of Affiliate Marketing in Hindi

  • Affiliate marketing introduction (एफिलिएट मार्केटिंग इंट्रोडक्शन)
  • What is affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग क्या है)
  • Advantage and disadvantage marketing (एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे और नुकसान)
  • Benefits of affiliate marketing for a publisher (एफिलिएट मार्केटिंग में पब्लिशर बनने के फायदे)
  • Benefits of affiliate marketing for an advertiser (एफिलिएट मार्केटिंग में एडवरटाइजर बनने के फायदे)
  • Types of affiliate program
  • How to become a publisher
  • Top affiliate network that you can join (टॉप एफिलिएट प्रोग्राम जैसे आप ज्वाइन कर सकते हैं)
  • Indian affiliates program (इंडियन एफिलिएट प्रोग्राम्स)
  • What are the most Common affiliate mistakes
  • How to promote affiliate products and service
  • How to choose the best affiliate product
  • How to increase affiliate Commission
  • Affiliate marketing stool
  • Affiliate marketing strategy to boost conversion
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें हिंदी में?

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको अपना नीच चुनना है उसके बाद उस नीच से जुड़े प्रोडक्ट के एफिलिएट नेटवर्क में जुड़ना है और प्रमोट करना है.

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से महीन के एक दो लाख रुपये कमा सकते है, जितना ज्यादा आप बेहतर तरीके से आप एफिलिएट मार्केटिंग को सीखेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाएंगे

अंतिम विचार : उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने Best Free Affiliate Marketing Course in Hindi के बारे में बताया है जिसे आप देख कर सीख सकते है अगर आपको कोई और कोर्स फ्री में चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे और आपको अगर अच्छा लगा हो यह पोस्ट तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment