B Pharmacy Course क्या है?, Admission, Fees, Eligibility, Syllabus, College, Job

अगर आप मेडिकल फिल्ड में करियर बनाना चाहते है तो आप B Pharmacy Course कर सकते है यह कोर्स आपको दवाइयों का उपयोग एवं उसके बनने की प्रोसेस के बारे में बताया जाता है तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की B Pharma Kya Hai और B Pharma Course करने में कितना खर्च परता है, B Pharma Course के बारे में पुरे डिटेल से जानेगे.

बी फार्मा कोर्स क्या है? (What is B Pharma Course in Hindi)

बी फार्मा फार्मेसी क्षेत्र का एक बैचलर डिग्री कोर्स हैं इसमें छात्रों को दवाई से संबंधित छोटी-बड़ी जानकारी अर्थात दवाइयों का उपयोग एवं उसके बनने की प्रोसेस सिखाई जाती है। और यह 12th के बाद क्या जाने वाला 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है। और यह कोर्स उन लोगों के लिए होता है जो मेडिकल में अपना इंटरेस्ट रखते हैं या Bio Chemical फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं। यदि आपका भी रुचि मेडिकल क्षेत्र में है तो इस विषय पर एक बार जरूर विचार कर ले।

B Pharma Course Detail in Hindi

ParticularsDetails
CourseB Pharma
Full FormBachelor Of Pharmacy
Duration4 Years
Regulatory BodyPCI
Entrance ExamUPSEE,WB JEE, IPU CET, KCET, MH CET
Salary5 lac to 12 lac

B Pharma Full Form in Hindi

बी फार्मा इस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फार्मेसी “Bachelor Of Pharmacy” होता है।

बी फार्मा कब किया जाता है?

अगर आप भी b-pharma करना चाहते हैं तो आपको हम बता देते हैं कि इसके लिए आपको कम से कम 12th पास होना जरूरी है और उसमें भी आपको साइंस स्ट्रीम से और कम से कम 50% अंको से पास होना जरूरी है, इस में एडमिशन लेने के लिए आपका न्यूनतम उम्र 17 वर्ष 28 से 35 वर्ष (वह भी कॉलेज के नियम के अनुसार) होना चाहिए।

हम यह भी बता दें कि आपको बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए बहुत सारे कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम करवाती है और बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज है जोकि एंट्रेंस एग्जाम नहीं करवाते हैं। अगर वैसे तुलना किया जाए कि एंट्रेंस एग्जाम करवाने वाले कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम नहीं करवाने वाली कॉलेज में से कौन बेहतर होगा यह आप खुद भी सोच सकते हैं। और मेरे अनुसार एंट्रेंस एग्जाम करवाने वाली कॉलेज आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि उसमें आपको आपकी योग्यता के अनुसार एडमिशन मिलता है। अब हम आगे देखेंगे कि अगर आप एंट्रेंस एग्जाम दे कर कॉलेज में एडमिशन करवाते हैं।

B Pharma Entrance Exam Course List

  • BITSAT 
  • WBJEE
  • TS EAMCET 
  • MHTCET 
  • GPAT 
  • BHU- B Entrance Exam 
  • MET
  • KCET
  • NIPER JEE
  • PU CET

B Pharma Course Syllabus in Hindi

वैसे हम आपको बता दें कि कोई भी आप अगर टेक्निकल कोर्स या मेडिकल सेक्टर के कोर्स करते हैं तो उसमें आपको सेमेस्टर बाय सेमेस्टर एग्जाम होते हैं । वैसे तो हमने बता रखा है कि यह 4 साल का कोर्स है तो इसमें आपको 8 सेमेस्टर होगा। अब हम आगे देखते हैं कि प्रत्येक सेमेस्टर में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे-

Semester 1
  • Pharmaceutical Analysis
  • Remedial Mathematical Biology
  • Pharmacognosy
  • Pharmaceutical Chemistry [ Inorganic]
  • Basics Electronic and Computer Application
Semester 2
  • Pharmaceutics [ Physical Pharmacy ]
  • Advanced Mathematics
  • Pharmaceutical Chemistry 2[ Physical chemistry]
  • Pharmaceutical Chemistry 3[ Organic chemistry 1]
  • Anatomy, physiology and Health Education (APHE) 1
Semester 3
  • Pharmaceutics 2(Unit Operations 1 , including Engg. Drawing)
  • Pharmaceutical Chemistry 4 (Organic Chemistry 2)
  • Pharmacognosy 2

Pharmaceutical Analysis 2

  • AP HE 2
Semester 4
  • Pharmaceutics 3 (Unit Operations 2)
  • Pharmaceutical Microbiology
  • Pharmacognosy 3
  • Pathophysiology of common Diseases
  • Pharmaceutics 4 (Dispensing and Community Pharmacy)
Semester 5
  • Pharmaceutical Chemistry 5 (Biochemistry)
  • Pharmaceutics 5( Pharmaceutical Technology 1)
  • Pharmacognosy 
  • Pharmacology 1
  • Pharmaceutics 4( Hospital Pharmacy)
Semester 6
  • Pharmaceutical Chemistry (Medicinal chemistry 1)
  • Pharmaceutical jurisprudence and Ethics
  • Pharmaceutics 7 ( Biopharmaceutics and pharmacokinetics)
  • Pharmacology 2
  • Pharmacognosy 5 ( chemistry of Natural products )
Semester 7
  • Pharmaceutical Biotechnology
  • Pharmaceutics 8( pharmaceutical Technology 2)
  • Pharmaceutical Industrial Management
  • Pharmacology 3
  • Pharmaceutical Chemistry 7 (Medicinal chemistry 2)
  • Elective (Theory)
Semester 8
  • Pharmaceutics 9
  • Pharmaceutical Analysis 3
  • Pharmaceutical Chemistry 8 (Medical chemistry 3)
  • Pharmacognosy 6
  • Pharmacology 4 (Clinical Pharmacy and Drug Interactions)
  • Project Related to Elective

B Pharma करने के लिए इंडिया के टॉप कॉलेज कौन से हैं? (Top Pharmacy College in 2023)

वैसे तो सभी कॉलेज अच्छे ही होते हैं यह आप पर डिपेंड करता है कि आप किस विषय से सोच रहे हैं आपका सोचने का तरीका पैसा से एवं वहां होने वाले प्लेसमेंट इत्यादि सभी बातों पर निर्भर कर सकता हैं।

Best B Pharma College in India

  • Delhi Institute of pharmaceutical sciences and research
  • Institute of pharmaceutical sciences Panjab
  • Lovely professional University Jalandhar
  • University institute of pharmaceutical sciences Chandigarh
  • Birla institute of technology Ranchi
  • Manipal college of pharmaceutical sciences
  • Goa college of pharmacy
  • Maharshi Dayanand University Rohtak
  • KLE’S College of pharmacy Hubli
  • Singed institute Pune

बी फार्मा कोर्स करने में कितना खर्च आता है?

वैसे हम बता दे आपको अगर आप बी फार्मा करने जाते हैं तो यह सवाल सबके मन में कभी ना कभी आया होगा कि इस कोर्स को करने में हमें कितना खर्च पड़ेगा। वैसे तो इस कोर्स को पूरा करने के लिए अपको अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग फिश रखते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कम खर्च में हमारा बी फार्मा कोर्स हो जाए तो इसके लिए आपको सरकारी कॉलेजों से बी फार्मा करना चाहिए। क्योंकि सरकारी कॉलेज कम फीस में कोई भी कोर्स करवा देते हैं।

वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा कोर्स करने जाते हैं तो आपको सरकारी की तुलना में ज्यादा खर्च करने होंगे। वैसे तो बी फार्मा कोर्स के लिए कोई एग्जैक्ट खर्च का अनुमान नहीं है अगर हम अनुमान लगाया तो इस कोर्स को करने के लिए आपको करीब हम ₹20,000 से ₹200000 खर्च करने पड़ सकते हैं।

Read Also like it…

बी फार्मा करने के बाद किस किस क्षेत्र में मैं रोजगार मिल सकता है? 

अगर आप बी फार्मा कर लेते हैं तो इसके बाद आपको बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी जॉब के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। और इस कोर्स के बाद आपको यह आजादी मिल जाती है कि आप किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल ,प्राइवेट हॉस्पिटल, प्राइवेट मेडिकल किलनिक में फार्मासिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

बी फार्मा के बाद रोजगार के क्षेत्र

  • Hospitals
  • Chemist shop
  • Health Centres
  • Research Agencies
  • Pharmaceutical Firms 
  • Educational Institution
  • Medical Dispensing Store
  • Drug Control Administration
  • Food and Drug Administration
  • Sales and Marketing Department

बी फार्मा करने के क्या फायदे हैं? (Benefits of B Pharma Course in Hindi)

वैसे तो बी फार्मा करने के कई फायदे होते हैं लेकिन इसमें से कुछ को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप बी फार्मा कर लेते हैं तो आपको निम्नलिखित फायदे होंगे-

➡ यह एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स है इसके साथ यह एक ग्रेजुएशन कोर्स स्कोर स्कोर अगर आप पूरा कर लेते हैं तो आप ग्रेजुएट हो जाते हैं

➡ जब आप बी फार्मा कोर्स कर लेते हैं तो आप को रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं चाहे वह क्षेत्र सरकारी हो या गैर सरकारी हो।

➡ अगर आप बी फार्मा कोर्स कर लेते हैं तो और आप चाहते हैं कि हम आगे की पढ़ाई जारी रखें तो इसके लिए आप रिसर्च संस्था में नौकरियां में प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा आप एम फार्मा कर सकते हैं।

➡ आप किसी भी कॉलेज में फार्मासिस्ट के तौर पर नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।

➡अगर आप बी फार्मा कोर्स कर लेते हैं तो किसी भी कॉलेज में शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं साथ ही रिसर्च, एजेंसी , मेडिकल शॉप दवा बनाने वाली कंपनियां दवा की मार्केटिंग करने वाली संस्थाएं और किलनिक में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।

बी फार्मा के बाद जॉब क्षेत्र

  • Data Manager
  • Drug Inspector
  • Drug Therapist
  • Customer officer
  • Hospital Drugs Coordinator
  • Medical Transcription
  • Regulator Manager
  • Analytical chemist 
  • Health Inspector
  • Recherch officer
  • Teacher
बी फार्मा मैं स्कॉलरशिप कितना मिलता है?

बी फार्मा में स्कॉलरशिप की बात करें तो हम यह बता दे आपको की अगर आप बिहार से B . Pharma Course करते हैं तो यहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत आपको लगभग ₹400000 तक का स्कॉलरशिप या फिर लोन कहां जाएं वह प्राप्त होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको इस कोर्स करने में कितने खर्च आते हैं।

बी फार्मा करने के बाद हम क्या बन सकते हैं? 

अगर आप बी फार्मा कोर्स कर लेते हैं तो आप एक फार्मेसिस्ट बन जाते हैं जो हॉस्पिटल क्लिनीक या मेडिकल शॉप पर काम कर सकता है

क्या हम 10th के बाद बी फार्मा कर सकते हैं?

नहीं, आप 10th के बाद बी फार्मा कोर्स नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको 12th करनी होगी।

बी फार्मा करने के बाद क्या हम अपना मेडिकल शॉप खोल सकते हैं?

नहीं, आप 10th के बाद बी फार्मा कोर्स नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको 12th करनी होगी।

बी फार्मा करने के बाद क्या हम अपना मेडिकल शॉप खोल सकते हैं?

हां आप अगर बी फार्मा कोर्स कर लेते हैं तो आप अपना खुद का मेडिकल शॉप खोल सकतें हैं।

बी फार्मा के बाद हम आगे की पढ़ाई के लिए क्या कर सकते हैं?

बी फार्मा करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए हम एम फार्मा कर सकते हैं।

Leave a Comment