BA Course (बी ए कोर्स) क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

आज बहूत सारे विद्यार्थी 12 वी की पढाई पूरा करने के बाद सोच में पर जाते है और और अपने माता-पिता , भाई-बहन से पूछते है की 12 वी के बाद क्या करे तो कुछ उन्हें BA करने की सलाह देते है और कुछ B.SC करने का सलाह देते है परन्तु विद्यार्थियों को ये पता ही नहीं होता है की BA Course क्या है?, B.SC Course क्या है?, तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊँगा की BA Kya Hai, BA कोर्स करने से क्या फायदा (Benefits) होगा ,क्या बी.ए कोर्स करने के बाद करियर बेहत्तर बन सकता है,बी.ए कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिल सकता है.

तो हाय हेल्लो नमस्कर दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट यूनिक स्किल पर अगर आप जानना चाहते है की BA कोर्स के बारे में तो आज के इस आर्टिकल में BA kya hai हिंदी में दी गई है.

बी ए कोर्स क्या है? (BA Kya Hai)

BA का फुल फॉर्म Bachelor Of Arts होता है बी.ए एक स्नातक डिग्री कोर्स है जो12th आर्ट्स के बाद किया जाता है इसे करने के लिए आपका 12th पास होना अनिवार्य है। और BA कोर्स एक ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation Degree) होती है, जो स्टूडेंट BA कर लेते है उन्हें Graduate स्टूडेंट कहते है। BA पूरे 3 साल का कोर्स होता है इंडिया में हर वर्ष आर्ट्स और science सब्जेक्ट्स से लाखों विद्यार्थी 12th की पढ़ाई करते है। इसके बाद अधिकतर विद्यार्थी बीए की पढ़ाई के लिए कॉलेज का रूख करते है। 

BA कब किया जाता है?

बी.ए कोर्स 12वी के बाद किया जाता है चाहे अपने कोई भी स्ट्रीम से 12 वी पास की हो आज आर्ट्स सब्जेक्ट्स से लाखों विद्यार्थी पढ़ाई करते है।

BA में एडमिशन लेने के प्रकिया क्या है? (BA Admission Process)

 BA में Admission लेने के लिए बहुत से यूनिवर्सिटी इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम करवाती तो बहुत सारे यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम नहीं करवाती है। जो यूनिवर्सिटी एग्जाम करवाती हैं वह इंडिया के टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है है। आप भी BA में Admission बिना एग्जाम के भी ले सकते हैं।

BA में एडमिशन के लिए Documents

बी.ए में एडमिशन लेने के लिए ये निम्न डॉक्यूमेंट लगते है

  • आपको 10th के सभी डॉक्यूमेंट के फोटो कापी और
  • 12th के सभी डॉक्यूमेंट के फोटो कापी
  • Original copy (CLC-College Living Certificate
  • Original copy (Migration certificate)
  • जाति- प्रमाण पत्र
  • निवास-प्रमाण पत्र तथा
  • आय-प्रमाण पत्र 

BA में कौन विषय ले सकते हैं? (BA Subject List Hindi)

BA कोर्स करने वाले  के लिए बहुत सारी विषय उपलब्ध हैं आप अपने interest के अनुसार आप अपनी विषय ले सकते हैं। जैसे-

  • Anthropology
  • Archaeology
  • Education
  • Economics
  • English
  • French
  • Geography
  • German
  • Hindi
  • History
  • Library Science
  • Literature
  • Mathematics
  • Philosophy
  • Political Science
  • Public Administration
  • Psychology
  • Sanskrit
  • Sociology  etc.

BA करने के फायदे क्या है? (BA Karne Ke Fayde)

BA करने के बाद आप किसी भी प्रकार के नौकरी एवं उनके लिए आवेदन कर सकते हैं? और साथ ही आप BA करने के बाद आप एक सभ्य नागरिक हो जातें हैं। इसके बाद आप विभिन्न प्रकार के एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे-

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस)
  • भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस)
  • भारतीय विदेश सेवा (आई.एफ.एस)                
  • भारतीय राजस्व सेवा (आई.आर.एस) 
  • भारतीय सेना
  • भारतीय नौसेना
  • भारतीय वायु सेना                        
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ)
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो जॉब्स (ACIO, ASO, JIO, SRO)
  • रेलवे की नौकरियों
  • भारतीय डाक सेवा
  • अपर डिवीजन क्लर्क
  • टैक्स असिस्टेंट
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
  • अकाउंटेंट / जूनियर अकाउंटेंट
  • ऑडिटर
  • जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
  • स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर- II
  • इंस्पेक्टर
  • सब-इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर
  • सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर
  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और कई अन्य

BA Course Detail in Hindi

BA के बाद क्या करें

  1. MA- Master Of Arts
  2. B.ED- Bachelor Of Education
  3. LLB- Bachelor Of Law
  4. MBA- Master Of Business Administration
  5. Hotel Management
  6. Diploma Course
  7. Government Jobs
  8. Fashion Designer
  9. MED- Master Of Education
  10. Msc It- Master Of Arts in Information Technology
  11. B.S.T.C- Basic school Teaching Certificate

इस सब कोर्स के बारे में अगले article में जानकारी दी जाएंगी। लेकिन कुछ का basic जानकारी निम्न है-

B.ED (Bachelor Of Education )

अगर आप को पढ़ाना पसंद है और अगर आप टीचर बनना चाहते हैं। तो आप अपना करियर इसके अंदर बना सकते हैं इस कोर्स को आप कर सकते हैं इसको करने के लिए आपके पास केवल एक Ba की डिग्री होना जरूरी है यह 2 साल का कोर्स होता है ।

MBA ( Master of Business Administration )

यह कोर्स Ba के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्स में से एक है। इसके अंदर विद्यार्थियों को बिजनेस से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के बारे में बताया जाता है और सिखाया जाता है। यह कोर्स केवल 2 साल के लिए होता है। इस कोर्स को करने के पश्चात आप प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं इसके अंतर्गत अच्छी सैलरी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप Top level Management company में काम कर सकते हो। एमबीए उन लोगों को भी बहुत ज्यादा पसंद आता है जोकि entrepreneur बनना चाहते हैं। MBA भी एक काफी अच्छा कोर्स माना जाता है।

M.A

MA यह कोर्स भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और सबसे ज्यादा करने वाले कोर्सों में से एक हैं । यह एक पोस्ट ग्रेजुएट लेवल डिग्री प्रोग्राम है । जोकि Ba के बाद सभी छात्र इसे करना पसंद करते हैं। लगभग इंडिया के सभी University में यह कोर्स कराया जाता है। 

LLB ( BACHELOR OF LAW )

अगर आपकी रूचि लीगल फील्ड में है और आपको अपना करियर भी Legal field में बनाना है तो आप LLB कर सकते हो यह कोर्स बी.ए करने के बाद किया जाता है जो भी B.A ग्रेजुएट है वह एलएलबी कर सकते हैं और Lower बन सकते हैं ।

What’s App Group 👉Join Now
Telegram Group 👉Join Now
Facebook 👉Follow
Instagram 👉Follow

BA करने के बाद सेलरी पैकेज कितना मिलेगा

BA करने के बाद आपका सेलरी पैकेज आपके काम के अनुसार दिया जाएगा । आप जिस क्षेत्र में  काम करते हैं जैसे अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपका सेलरी (30000-50000) अनुमान लगाया जा सकता है । अगर आप सरकारी कर्मचारी के रूप में एक अच्छे post पर officers है तो आपकी सेलरी पैकेज आपके post के अनुसार दिया जाएगा।

इसके अलावा आप अगर private limited company में काम करते हैं तो आपका सेलरी पैकेज Private Limited Company के अनुसार होगा । फिर भी एक अनुमान लगाया जा सकता है कि आपका सेलरी लगभग (15000-30000) तक हो सकती है यह एक अनुमान है। आपकों इस से ज्यादा या कम भी मिल सकता है। ये आपका काम के अनुसार दिया जायेगा। 

क्या BA के बाद MBA कर सकते हैं?

हां, आप BA के बाद MBA कर सकते हैं,यह कोर्स Ba के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्स में से एक है। इसके अंदर विद्यार्थियों को बिजनेस  से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के बारे में बताया जाता है और सिखाया जाता है। यह कोर्स केवल 2 साल के लिए होता है। इस कोर्स को करने के पश्चात आप प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं इसके अंतर्गत अच्छी सैलरी दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आप Top level Management company में काम कर सकते हो। एमबीए उन लोगों को भी बहुत ज्यादा पसंद आता है जोकि Entrepreneur बनना चाहते हैं। MBA भी एक काफी अच्छा कोर्स माना जाता है।

BA कितने साल का होता है?

BA एक बेचलर डिग्री है जो तीन साल का होता है.

BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

ये आप भी निर्भर करता है क्योकि आपको जिस भी विषय में रूचि है वह विषय अच्छा है.

अन्य पढ़े –

🕵🏻‍♂️ पॉलिटेक्निक क्या है और करने के फायदे

💱 इस तरीके से महीने के 50 हजार कमाओं

निष्कर्ष

आज अपने सीखा BA Course क्या है?,BA कोर्स करने से क्या फायदा होगा ,क्या बी.ए कोर्स करने के बाद करियर बेहत्तर बन सकता है,बी.ए कोर्स करने, BA kya hai और BA करने के क्या फायदें है?, BA kya hai puri jankari आपको बी.ए के बारे में और कुछ भी जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है हें अगर यह आप अपने सोशल मीडिया ग्रुप में जरुर शेयर करे .

❤ अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ❤

1 thought on “BA Course (बी ए कोर्स) क्या है पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करती हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रही हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment