Badminton Player कैसे बने | बैडमिंटन में करियर कैसे बनाए 2023

Badminton Player Kaise Bane, दोस्तों आज खेलना किसको पसंद नहीं है चाहे वह खेल क्रिकेट हो या कोई अन्य वैसे खेलना जरुरी भी है हमारे शारीरिक और मानसिक रूप से फीट रहने के लिए आज बस खेल खेल ही नहीं रह गया है यह मशहुर होने और लाखो रुपये कमाने का जरिया बन गया है खेल नए करियर को बनाने में विकशित करता है अगर खेल हमारे देश में सबसे चहिता की बात करे तो वो है क्रिकेट ये अलग की बात है की हमारे देश का राष्टीय खेल हॉकी हो लेकिन क्रिकेट का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है.

लेकिन आज का क्रेज धीरे-धीरे हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है पिछले कुछ वर्षो में क्रिकेट के बाद बेडमिन्टन में सभी दिल चस्वी देखने को मिल रहा है और इसके खिलाडी बहूत ही शानदार तरीके से उभर कर सामने आ रहा है एक समय था जब बेडमिन्टन खिलाडी मोहल्ले में रात के वक्त एक बल्ब की रोशनी में खेला जाता था लेकिन देश के कुछ खास खिलाड़ीयों नए इस खेल को भारत में नई पहचान दिलाई है जैसे सानिया नेहवाल, पी वी सिन्धु और ऐसे कई मशहुर बेडमिन्टन प्लेयर है जिसने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में होने वाले ढेरों मैडल जीत कर देश का गौरव बढाया है.

इन प्लेयर को देखकर आज के हजारो बच्चे प्रेरित हो रहे है और उन्ही की तरह बेडमिन्टन प्लेयर बनने की सोच रहे है तो अगर आप भी अपने बेडमिन्टन प्लेयर बनने में रूचि रखते है और अपना करियर बनाना चाहते है तो आज का लेख इसी विषय पर है की badminton player kaise bane .

बैडमिन्टन खेल क्या है? (Badminton khel kya hai)

बैडमिन्टन खेल एक भारत के प्रसिद्ध और लोकप्रिय प्रिय खेलो में से एक है जहाँ बेडमिन्टन आज से कुछ समय पहले गल्ली मोहल्ले में खेला जाता था वही आज बेडमिन्टन का craze इतना बढ़ गया है की बहूत से लोग अपना करियर बेडमिन्टन में बनाना चाहते है इस खेल को हर वर्ग के लोग खेल सकते है वो बच्चे हो या बड़े इस खेल को लोग बड़े उत्सुकता के साथ खेलते है.

बैडमिंटन का नाम ‘बेडमिन्टन’ कैसे

इस खेल को 1873 में गलुस्टरशायर स्थित बैडमिंटन हाउस में खेला गया था उस समय इस खेल को ‘बैडमिन्टन का खेल‘ के नाम से जाना जाता था बाद में अधिकारिक तोर पर इसी का नाम बदलकर ‘बैडमिन्टन’ पड़ गया भारत की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पिता प्रकाश पादुकोण भारत के ऑल इंग्लेंड ओपन बैडमिन्टन चैम्पियन जितने वाले पहले व्यक्ति थे

बैडमिन्टन खिलाड़ी कैसे बने (Badminton Player Kaise Bane)

दोस्तों बेडमिन्टन में बेहतरीन बनने के लिए कोई शोर्ट कट तरीका नहीं है इस खेल में आपको लगातार अभ्यास करने की आवश्यकता है इस खेल को जब आप दिन प्रतिदिन खेलते है तो आपको अपने में कुछ न कुछ कमी नजर आती है और उस कमी को जो खिलाड़ी ठीक करते रहता है और अपने चुनितियो पूर्ण खिलाडियों के साथ खेल कर जो बेहतर हो वही एक बेहतर बेडमिन्टन खिलाड़ी बन सकता है अपने लक्ष्य अर्थात बेडमिन्टन खिलाड़ी पहुँचने के के लिए आप बेडमिन्टन अकादमी को ज्वाइन कर सकते है.

बैडमिन्टन खिलाड़ी कैसे पैसे कमाते है

दोस्तों चाहे वह कोई भी खेल हो पहले तो आपको धेर्य रखना होगा क्योकि बहूत से खिलाड़ी पैसे के पीछे पर कर अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते है और बात आती है खिलाड़ी पैसे कैसे कमाते है जब कोई खिलाड़ी एक सफल खिलाड़ी बन जाता है जैसे पी वी सिन्धु तो वह बहूत से पी वी सिन्धु जी को बहूत से कंपनी की और से ऑफर आता है जिसमे करोडों का कॉन्ट्रैक्ट sign होता है और सरकार के तरफ से भी कुछ धनराशि खिलाडियों को प्रदान किया जाता है वेसे कोई भी खिलाड़ी अपने सोशल मिडिया के द्वारा ही इतना पैसा कमा लेता है जितना एक साधारण व्यक्ति सोच नहीं सकता है.

बैडमिन्टन प्लेयर बनने के लिए क्या गुण होना चाहिए

  • खेल तो हर कोई खेलता है लेकिन एक चेम्पियन बनने के लिए सही गुण होना चाहिए
  • बैडमिन्टन खिलाड़ी बनने के लिए एक बच्चे के अंदर जोश और जूनून होना अतिआवश्यक है.
  • जोश जूनून के साथ -साथ उन्हें बैडमिन्टन खेल खेलना आना चाहिए
  • अपने कॉम्पीटेटर से आगे बढ़ने का जोश और जूनून होना चाहिए
  • चोट सहने की क्षमता होना चाहिए और हार से कभी भी नहीं डरना नहीं चाहिए
  • सबसे जरुरी बात शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना चाहिए

Best Badminton Racket Buy at Amazon

बैडमिंटन खेलने के लिए आपके पास एक बेस्ट बैडमिन्टन रैकेट होना चाहिए जिसे आप नीचे दिए गए एफिलिएट लिंक से खरीद सकते है –

IBF क्या है? (What is IBF in Hindi)

IBF जिसका पूरा नाम अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन महासंघ है जिसे अब बैडमिन्टन संघ के नाम से जाना जाता है इसकी स्थापना 1934 में कनाडा, डेनमार्क, फ़्रांस, इंग्लैंड, नीदरलैंड, आयरलेंड, न्यूजीलैंड, स्टॉकलैंड, और वेल्स ने मिलकर स्थापना किया था भारत 1936 में सहयोगी के रूप में सामिल हुआ था बैडमिन्टन खेल को IBF(अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन महासंघ) ही नियंत्रित करता है.

Badminton Singel Rules

बैडमिंटन रूल्स के बारे में जानने के लिए आप इस विडियो को पूरा देखे जिससे आपको बैडमिंटन रूल्स में बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी

Hi-Tech Badminton Youtube

विश्व बैडमिंटन चैम्पियन की शुरुवात कब हुई

इसकी शुरुवात 1934 में कनाडा, डेनमार्क, फ़्रांस, इंग्लैंड, नीदरलैंड, आयरलेंड, न्यूजीलैंड, स्टॉकलैंड, और वेल्स ने मिलकर स्थापना किया था

भारत नए अभी तक बैडमिंटन में कितने पदक जीते सभी के सूचि

भारत नए अभी तक बैडमिंटन में 3 पदक जीत चुके है एक सिल्वर और दो ब्रोंज

दुनिया का सबसे महँगा बैडमिंटन टूनामेंट है

योनेक्स बैडमिंटन रेकेट

निष्कर्ष –

हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल के जरिए badminton player kaise bane की पूरी जानकारी मिल गई होगी हमारा यही उम्मीद रहता है की आप सभी तक एक ही लेख में पूरी जानकारी मिल जाए जिससे आपका समय का बचत हो और अगर इस लेख में कोई भी दिक्कत या किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Leave a Comment