BCA Kya Hai, वैसे तो लाइफ में बहूत सारी चीजे है जो इम्पोर्टेंस होती है लेकिन इस लिस्ट में नंबर की बात की जाए तो वो है पढाई जी है पढाई जिंदगी को अच्छे तरीके से जीने के लिए बहूत जरुरी है और अगर आपको आगे जाकर अच्छी लाइफ स्टाइल और एक अच्छी लाइफ स्पेंड करनी है, वैसे 10 वी तक पढाई तो almost एक जैसे ही पढाई होती है और इसके बाद अर्थात 12 वी में सब्जेक्ट choose करना होता है और जैसे ही हम 12 वी पास कर लेते है तो कॉलेज की पढाई करनी होती है और इसी में से कुछ स्टूडेंट 12 वी के बाद कंप्यूटर के फिल्ड में पढाई करना चाहते है.
इसी लिए बहूत से स्टूडेंट BCA करने की सोचते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता है की BCA Kya Hai, BCA कितने साल का है?, BCAका fee कितना है?, BCA कौन कर सकता है? और बीसीए के बाद क्या करें तो आज के इस लेख में हम यही जानेंगे इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे ऑफिसियल वेबसाइट unickskill पर अगर आप अपने करियर को लेकर चिंतित है तो एक बार हमारे वेबसाइट पर जरुर visit करे
BCA Course Details
Course Name | BCA Course |
---|---|
Duration | 3 Years |
Examination Type | Semester System |
Eligibility | 12th Pass |
Admission Process | Merit Based or Exam Based |
BCA Course Fee | INR 70,000 – 2Lac |
Average Starting Salary | INR 2-8 lakh |
बीसीए क्या है? (What is BCA Course in Hindi)
यह कोर्स बेसिक रूप से 12th के बाद क्या जाना किया जाने वाला एक कोर्स है जिसमें कंप्यूटर, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी सिखने को मिलता है, यह 3 साल में पूरा होने वाला एक ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसमें की 6 सेमेस्टर होते हैं और सभी समेस्टर में अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं. इसके बाद आप चाहे तो एमसीए एवं अच्छी जॉब के लिए जो कि कंप्यूटर से रिलेटेड हो उसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आज का वर्तमान युग जो कि कंप्यूटर का युग है तो इस कोर्स का बहुत ज्यादा डिमांड है तो अगर आपकी रुचि है तो आप इस कोर्स को जरूर करें इसमें आपको कंप्यूटर से रिलेटेड Software Developer, Web Designer, App Designer, App Developer, App Management एवं विभिन्न प्रकार की कंपनियां के विभिन्न डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं। एवं इसके अलावा आप विभिन्न प्रकार की लैंग्वेज जैसे कि C, C++, Java, Python इत्यादि प्रकार के लैंग्वेज के बारे में पढ़ते हैं.
बीसीए कब किया जाता है?
अगर आप भी बीसीए करना चाहते हैं तो आपको कम से कम योग्यता 12th पास होनी जरूरी है आप चाहे 12th साइंस से या आर्ट्स किसी भी सब्जेक्ट से पास क्यों ना क्या हो आप बीसीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और आपका 12th में कम से कम मार्क 50% होना जरूरी है। BCA Exam बहुत सारे यूनिवर्सिटी conduct करवाती है उस यूनिवर्सिटी में एग्जाम qualify करके एडमिशन लेकर आगे की पढाई जारी कर सकते है. तो वहीं कई ऐसे यूनिवर्सिटी भी है जो बिना एग्जाम के भी एडमिशन लेती है।
बीसीए का फुल फॉर्म क्या है? (BCA ka full form)
बीसीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन “Bachelor of Computer Application” होता है.
BCA full form in hindi | कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक |
BCA Full Form | Bachelor of Computer Application |
BCA मे ऐडमिशन कैसे ले? (BCA Admission)
अगर आप उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं जो कि एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाती है तो उसमें आपको एंट्रेंस एग्जाम qualify करना होता है अगर आप वैसे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं जिसमें बिना एग्जाम के एडमिशन लिया जाता है, उसमें आपको डॉक्यूमेंट के रूप में बहुत सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं जिसमें से कुछ नीचे दिए गए।
- आधार कार्ड
- 12th के सभी पेपर सर्टिफिकेट
- बैंक डिटेल
- जाति ,आवासीय ,आय सर्टिफिकेट
- कॉलेज के निर्देश के अनुसार जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे।
BCA कोर्स और उसका सिलेबस क्या है (BCA Syllabus in Hindi)
जैसा कि हमने बताया यह एक कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स है, इसमें आपको कंप्यूटर के बारे में सभी सब्जेक्ट में लगभग पढ़ने होंगे वैसे तो सभी यूनिवर्सिटी का सिलेबस 80% से 90% सामान्य होते हैं।
First Year |
---|
Semester First |
Business Accounting |
Business Communication |
Principles of Management |
Programming principles and Algorithms |
Computer Fundamental and Office Automation |
Computer Laboratory and Practical work (AO + PPA) |
Semester Second |
C programming |
Cost Accounting |
Organization Behavior |
Elements of statistics |
File Structure and Database concepts |
Computer Laboratory and Practical work (C.P + DBMS) |
2nd year |
---|
Semester Third |
RDBMS |
Numerical Methods |
Data structures using c |
Software Engineering |
Management Accounting |
Computer Laboratory and Practical work (D.S+ RDBMS) |
Semester Fourth |
Networking |
Visual basic |
Inventory management |
Human Resources management |
Object Oriented programming using C++ |
Computer Laboratory and Practical work (VB + C++) |
3rd Year |
---|
5th Semester |
.NET Framework |
Core Java |
Project work (VB) |
Principles of Marketing |
Internet programming and Cyber lab |
Computer Laboratory and Practical work (.NET + Core Java) |
6th Semester |
Advance Java |
Multimedia Systems |
Introduction to Spiro and operating systems |
Project work ( Banking and Finance analysis, Cost analysis, payroll,EDP,ERP etc. ) |
Computer Laboratory and Practical work ( Multimedia + Advanced Java ) |
BCA करने में कितना खर्च आता है?
वैसे तो बीसीए कम खर्च में हो जाएगा अगर आप BCA Government College से करते हैं तो आपको बहुत कम खर्च करने होंगे वही आप अगर BCA Private College से करते हैं तो आपको कुछ ज्यादा खर्च करने होंगे इसका कोई लिमिट खर्च नहीं दिया गया अगर उसे अनुमान लगाया जाए तो इसे करने में लगभग ₹5000 से ₹10000 रूपए प्रति सेमेस्टर लग सकते हैं। वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो वहां आपको लगभग ₹10000 से ₹30000 तक की प्रति सेमेस्टर खर्च करने पड़ सकते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि हमेशा प्राइवेट कॉलेज में किसी भी कोर्स का खर्च ज्यादा आता है यह एक कंप्यूटर रिलेटेड टेक्निकल कोर्स है तो इसमें आपको अलग से कोचिंग क्लास की व्यवस्था करनी होगी तो उसमें आपका कोचिंग क्लास के लिए अलग से खर्च करने होंगे।
BCA करने के बाद आप किस किस क्षेत्र में काम कर सकते हैं?
वैसे तो आप बहुत सारे क्षेत्र में काम कर सकते हैं या उसमें आप अपना करियर देख सकते हैं जिसमें कुछ का नाम दिया गया इसके अलावा भी आप बहुत सारे क्षेत्र में काम कर सकते हैं।
- Accounting Department
- Banking Sector
- Business consultant
- Computer Scientist
- Computer programmer
- Chief Information officer
- Computer System Analysis
- Computer presentation specialist
- Computer support Service Specialist
- Database Administrator
- E-Commerce
- Finance manager
- Insurance
- Independent consultant
- Information systems manager
- Marketing sector
- Marketing manager
- Stock market
- Software developer
- Software Engineering
- Software publicar
- Teacher and lectures
बीसीए करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन-कौन से हैं?
BCA के लिए भारत के कुछ अच्छे कॉलेज के नाम इस प्रकार
- IIFA Lancaster Degree College (Bengaluru)
- Department of Computer Application,SRM University ( Chennai )
- Institute of management studies (Noida)
- Madras Christian College ( Chennai)
- Symbiosis institute of computer studies and research (Pune)
- Birla institute of technology (Jharkhand)
- Presidency college ( Bengaluru)
- University college – Kurukshetra (Kurukshetra)
- Stella Maris college ( Tamilnadu)
- Xavier institute of computer application ( Ahmedabad)
बीसीए करने के फायदे क्या हैं? (BCA krne ke fayde)
BCA करने के अनेक फायदे वैसे तो आप ग्रेजुएट व्यक्ति कहलाते ही हैं इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे आपको प्राप्त होते हैं जैसे कि-
- सरकारी नौकरियां मिलने में आसानी होती है एवं उसकी संभावना बढ़ जाती है।
- प्राइवेट कंपनियों में भी आप की नौकरियां बहुत जल्दी लग जाती है। खास करके वैसे कंपनियां जो कि कंप्यूटर से रिलेटेड विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन ,वेब डिजाइनिंग, ऐप मैनेजमेंट, इत्यादि काम करवाते हैं। कुछ कंपनियों का नाम इस प्रकार से दिया गया है ( TCS,Intel,HCL,NIIT, Wipro, Cognizant, Accenture, Tech Mahindra,Syntel,Hexaware Technologies Pvt Ltd,etc)
- बीसीए करने के बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी बन सकते हैं जिससे आपको बहुत सारे इनकम जनरेट हो सकते हैं.
- बीसीए करने के बाद अगर आप चाहते हैं कि आगे की पढ़ाई जारी रखें इसके बाद आप एमसीए कर सकते हैं और इसके अलावा भी कई ऐसे कोर्स हैं जो आप कर सकता है।।
अन्य पढ़े : (BCA Kya Hai)
अंतिम विचार :
आशा करता हूँ की BCA Kya Hai से रिलेटेड पूरी जानकारी आपको मिल गया होगा हमारी कोशिश रहता है की आप तक एक ही आर्टिकल में सभी जानकारी मिल जाए जिससे आपके समय की बचत हो अगर आपको यह पोस्ट कुछ सिखने में मदद किया हो तो आप कृपया इस पोस्ट को अपने व्हाट्स एप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम में जरुर शेयर करे.