Best Computer Course Hindi, आप कंप्यूटर सिखने में रूचि रखते है या कंप्यूटर सीख कर अपना करियर बनाना चाहते है तो आप कुछ बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कर सकते है जिसे करने के बाद आप कंप्यूटर तो सीखेंगे ही साथ ही आप कंप्यूटर से जुड़े जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है.
दोस्तों वैसे मेरी माने तो सभी को एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स कर लेना चाहिए क्योकि आज बहूत सारे काम ऑनलाइन हो होते है जैसे कोई vacancy हो उसे अप्लाई करना, कोई नई skill सीखना या फिर एक letter लिखना हो, मेने इस अर्तिक्ल्र में 5 ऐसे कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया है जिसमे से आप लोई एक कंप्यूटर कोर्स करके कंप्यूटर सीख सकते है.
Best Computer Course Hindi में आप कर सकते है और बड़ी आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है या खुद का व्यापार शुरू कर सकते है तो दोस्तों चलिए जानते है वो 5 Best Computer Course कौन कौन से है और उसे करने के बाद क्या-क्या सीख सकते है.
Best Computer Course Hindi
- DCA Computer Course
- DTP Computer Course
- ADCA Computer Course
- CTTC Computer Course
- DFA Computer Course
#1. DCA Computer Course Hindi
डीसीए Computer Course आमतौर पर दसवीं के छात्र या कॉलेज के छात्र के लिए डिजाइन किया गया है वैसे इस कोर्स को कोई भी कर सकता है. इसकी प्रवेश प्रक्रिया आमतौर पर अप्रैल और जून के बीच होती है. जिसमे 10वी के बाद कोई भी एडमिशन लेकर सीख सकता है, इस कोर्स को कोई भी भारतीय कर सकता है यह कोर्स 1 साल का होता है जिसे करने के बाद औसतन वेतन 200000 से 500000 प्रतिवर्ष वेतन मिल सकता है.
DCA कोर्स को करने के बाद व्यक्ति डाटाबेस हैंडलिंग, डाटा एंट्री, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर कंटेंट राइटर, सी प्लस प्लस डेवलपर, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है. डीसीए कोर्स में आपको कंप्यूटर ऑपरेटर, वेब डिजाइनर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, एम. एस. वर्ड जैसे बहुत सारे विषय देखने को मिलेंगे जिसके बारे में हम डिटेल से आगे बात करेंगे
डीसीए कोर्स क्या है? – What is DCA Course in Hindi
डीसीए जिसका पूरा नाम “Diploma in Computer Application” होता है जिसे हम कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी कहते हैं, यह एक साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें एमएस ऑफिस, इंटरनेट, एप्लीकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटाबेस, एचटीएमएल जैसे कई कंप्यूटर एप्लीकेशन का अध्ययन कराया जाता है. DCA Course करने के लिए न्यूनतम उम्मीदवार को 40% अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास करनी होगी.
कोर्स का नाम | DCA (Diploma in Computer Application) |
योग्यता | After 10th |
कोर्स फी | 5,000 से 30,000 |
एग्जाम | वार्षिक |
डीसीए के बाद नौकरी | कंप्यूटर ऑपरेटर, वेब डिज़ाइनर, एकाउंटिंग आदि |
डीसीए कोर्स की योग्यता – DCA Course Eligibility
- इस कोर्स को 10वी के बाद कर सकते है.
- कम से कम 40% मार्क होना चाहिए
- उम्र कोई लिमिट नहीं है.
- एडमिशन लेने के लिए आधार कार्ड, मार्के शीट होना चाहिए
- इसके बाद कोई शर्त नहीं है.
डीसीए कोर्स की फीस कितनी है?
DCA Course करने के लिए Minimum फीस 5000 और Maximum फीस 30000 हो सकता है, यह फीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है, अगर आप कही पोपुलर जगह और बड़े कॉलेज में एडमिशन लेते है तो यह फ़ीस लाखो में जा सकता है.
डीसीए कोर्स में क्या पढाया जाता हो – DCA Course Syllabus Hindi
- Fundamental of Computer
- MS Windows XP
- MS office
- MS Excel
- MS Access
- MS PowerPoint
- Internet, E-mail
- HTML
- DMS
- Tally
डीसीए कोर्स करने के बाद जॉब
दोस्तों डीसीए कोर्स करने के बाद आप इन सभी में जॉब कर सकते है.
- Data Entry Operator
- Office Assistant
- Web Designer
- Web Developer
- C++ Developer
- Database Handler
- Graphics Designer
- Data Operator
DCA और PGDCA में अंतर
DCA | PGDCA |
---|---|
डीसीए का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है. | पीजीडीसीए का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है |
डीसीए कोर्स के 10वीं के बाद ज्यादा सकता है. | पीजीडीसीए कोर्स ग्रेजुएशन करने के बाद किया जा सकता है. |
डीसीए कोर्स एक साल में दो सेमेस्टर होते है. | पीजीडीसीए कोर्स 2 साल में दो सेमेस्टर होते है. |
डीसीए कोर्स की फीस ₹5000 से ₹20000 तक होती है. | पीजीडीसीए कोर्स की कीमत ₹12000 से लेकर ₹40000 तक होती है. |
DCA Computer Course After 10th & 12th
🔹 ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर कैसे बनें
🔹 टैली कैसे सीखें
🔹 एनीमेशन कैसे बनाए
#2. DTP Computer Course Hindi
यह दूसरा सबसे Best Computer Course Hindi है, जिसे आप कर सकते है, इस कोर्स में आपको Photoshops, Ms Word, Ms Excel, Ms Windows, Page Maker, Adobe Illustrator, Internet और Multimedia के बारे में सिखने को मिलता है, तो दोस्तों चलिए DTP के बारे में विस्तार से जानते है की DTP Kya Hai, DTP Course में क्या-क्या पढाया जाता है, डीटीपी सॉफ्टवेर के नाम और भी बहूत कुछ.
डीटीपी क्या है? – What is DTP in Hindi
डीटीपी जिसका फुल फॉर्म डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है. यह एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें अलग-अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अलग-अलग प्रकार के डिजाइन तैयार किए जाते हैं और उसे प्रिंट किया जाता है जैसे पोस्टर, वोटिंग कार्ड, ग्रीटिंग कार्ड और भी बहुत सारे डीटीपी के माध्यम से प्रिंटिंग का काम काफी आसान और तेज हो जाता है.
डेस्कटॉप पब्लिशिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डिजाइन बनाना बहुत ही आसान हो जाता है जहां एक डिजाईन तैयार करने के 30 मिनट लगता है वही इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से 10 से 15 मिनट में हो जाएगा या उससे भी कम, DTP का इस्तेमाल ग्राफिक डिजाइनर्स क्राफ्ट और पर्सनल प्रोजेक्ट, करियर मार्गदर्शक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे क्षेत्रों में डीटीपी का इस्तेमाल किया जाता है.
DTP प्रकाशन आधुनिक तकनीक का निर्माण जेम्स डेविस में1983 में किया था आजकल इसका इस्तेमाल अधिकतर बुक्स, पोस्टर विजिटिंग कार्ड्स की छपाई के लिए होती है. इस तकनीक मैं Scanner का प्रयोग कर बड़ी सरलता के साथ प्रिंटिंग किया जाता है.
DTP Full Form Hindi
Course Name | DTP Computer Course |
Eligibility | 10+2 |
Age | Minimum 18 & Maximum 40 Year |
DTP Salary | Minimum 8,000 -10,000 |
Jobs | Multimedia Designer, Web Designer, Digital Crater Etc.. |
डीटीपी का फुल फॉर्म डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing) होता है जिसमें D का मतलब डेस्क यानी टेबल T का मतलब टॉप और P का मतलब पब्लिशिंग इन सभी के मेल से डेस्कटॉप पब्लिशिंग का निर्माण होता है.
डीटीपी का इतिहास
सबसे पहले 1984 में एप्पल मैंकीटोश ने पेश किया था, उसके बाद 1984 में हेवलेट पिकॉर्ड लेजरजेट पेश किया जो पहला डेक्सटॉप लेजर प्रिंटर था. फिर एडोब ने व्यावसयिक टाइपिंग के लिए पोस्टस्क्रिप्ट बनाया उसके बाद 1985 में एल्ड्स ने मैक के लिए पेजमेकर विकसित किया है जो पहला Desktop Publishing Application है. इसीलिए डीटीपी का बुक पब्लिशर के तरीके के साथ माना जाता है जिसमें WYSIWYG (What you See is what you get) लेआउट प्रोग्राम को 128k Macintosh Computer Original पर संपन्न किया था 1987 में विंडोज प्लेटफार्म के लिए पेजमेकर पेश किया गया डेस्कटॉप पब्लिशिंग शब्द Adlus Corporation कॉर्पोरेशन के संस्थापक Paul Brainerd का प्रतीक है.
डीटीपी का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही किया जा रहा है डीटीपी के निर्माण से पहले प्रोटोटाइप सेटिंग नामक प्रचलित पद्धति का उपयोग करते थे इन विधि से printing का कार्य जटिल महंगा और अधिक समय व्यय करने वाला था लेकिन जेम्स के बदोलत काफी कम समय कम लागत में बड़े-बड़े काम को मिट्टी के माध्यम से किया जाने लगा इस पद्धति में जटिल प्रिंटिंग को आसान बना दिया गया.
डीटीपी सॉफ्टवेयर के नाम
- एडोब पेजमेकर (Adobe PageMaker)
- एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
- एडोब इंडिजाइन (Adobe InDesign)
- एडोब फ्लैश (Adobe Flash)
- कोरल ड्रॉ (Corel Draw)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पब्लिशर (Microsoft Office Publisher)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पावरप्वाइंट (Microsoft Office Publisher)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड (Microsoft Office Word)
डीटीपी की विशेषता
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग (डीटीपी) पुरानी पद्धति के तुलना में Fast है.
- अगर कोई गलती हो जाए तो आप उसे एडिट कर सकते हैं और उसे सुधार सकते हैं.
- अलग-अलग डिजाइन तैयार कर सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं.
- नए नए फॉर्मेट तैयार कर सकते हैं.
- कम लागत में ज्यादा प्रिंटिंग कर सकते हैं.
- नए-नए डिजाईन बना सकते है और उसे शेयर, एडिट भी कर सकते है.
- अलग-अलग फोंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
डीटीपी का उपयोग
डीटीपी का इस्तेमाल कई छेत्रो में किया जा रहा है, वैसे आज हम डीटीपी का इस्तेमाल दैनिक जीवन में भी कर रहे हैं जैसे –
- किताबें
- बिजनेस कार्ड
- पुस्तक विज्ञापन
- लेटर पैड
- कैलेंडर
- आवेदन पत्र
- निमंत्रण पत्र
- कार्यालय नोटिस
DTP Course Detail in Hindi
#3. ADCA Computer Course Hindi
यह तीसरा Best Computer Course Hindi कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रचलित कोर्स है जिसे बहूत से स्टूडेंट अपने करियर को बेहतर करने के लिए करते है, इस कोर्स को करने के बाद कोई भी व्यक्ति Graphics Designer, Computer Technician, Clerk, Software Designer, Programmer, Technical Instructor, Technical Writer जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है. दोस्तों अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े तो चलिए जानते है ADCA कंप्यूटर कोर्स क्या है?, एडीसीए कोर्स कितने महीनें का होता है, एडीसीए करने के क्या फायदें और क्या एडीसीए भविष्य के लिए अच्छा है इन सभी के बारे में डिटेल से जानते है.
एडीसीए क्या है? – What is ADCA in Hindi?
एडीसीए कंप्यूटर कोर्स जिसका पूरा नाम “एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन” होता है जिसकी अवधि एक वर्ष की होती है. ADCA Computer Course करने के बाद आसानी से कंप्यूटर के क्षेत्र में जॉब मिल जाता है. इस कोर्स को कर स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब भी कर सकता है jजैसे ग्राफिक डिजाइनर, डाटा एंट्री, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि.
एडीसीए कोर्स में विद्यार्थी को Thermotical और Practical दोनों तरीके से कंप्यूटर के क्षेत्र में जानकारी दी जाती है जिससे विद्यार्थी अच्छे से कंप्यूटर को चलाना सीख पाता है. एडीसीए कंप्यूटर कोर्स को विद्यार्थी 10वीं और 12वीं के बाद कर सकता है इस कोर्स को पूरा करने में एक साल का वेतन लगता है. इसमें 2 सेमेस्टर का एग्जाम होता है, विद्यार्थी को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
कोर्स का नाम | एडीसीए कंप्यूटर कोर्स |
योग्यता | 10वी के बाद |
सर्टिफिकेट | हाँ |
खर्च | 4500 – 15,000 |
ओसतन सैलरी | 3 लाख |
ADCA Full Form in Hindi
ADCA का फुल फॉर्म “Advance Diploma in Computer Application” होता है जिसमे A से Advance, D से Diploma, C से Computer और A से Application होता है अगर ADCA Course Fee, की बात करे तो एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने में ₹4500 से ₹15000 तक खर्च हो सकते हैं और यह फीस कॉलेज और स्थान पर निर्भर करता है कि आप कहां से कर रहे हैं.
ADCA करने के बाद सैलरी
एडीसीए करने के बाद एक व्यक्ति को औसतन वेतन ₹300000 प्रति वर्ष मिलता है, और यह प्रोफाइल की सूची पर निर्भर करता है कि वह कौन सा जॉब है. जैसे ग्राफिक डिजाइनर को ₹300000 प्रति वर्ष कंप्यूटर ऑपरेटर को 2.5 लाख, सिस्टम ऑफिसर को तीन लाख और भाषा प्रशिक्षक को तीन लाख प्रतिवर्ष ऐसे और भी, ADCA Computer Course करने के बाद स्टूडेंट फ्रीलान्स वर्क भी कर सकता है जहां प्रति घंटे के हिसाब से पैसा पे किया जाता है जैसे payscale के अनुसार एक ग्राफिक भारत में प्रति घंटे का 49 रुपये से दो हजार रूपया लेता है.
एडीसीए करने के बाद जॉब
एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद करियर के बहुत सारे विकल्प होते हैं जो कुछ इस प्रकार है कंप्यूटर ऑपरेटर, वेब डिजाइनर सॉफ्टवेयर डेवलपर, लेखाकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर एप्लीकेशन इंजीनियर कंप्यूटर टेक्नीशियन आदि, एडीसीए कोर्स करने के बाद आप कई देशों में भी काम कर सकता है जैसे अमेरिका, यूके, इटली, भूटान, स्पेन, सिंगापुर, स्वीडन, फ्रांस, जापान, ब्राज़ील, नीदरलैंड आदि.
एडीसीए में क्या पढाया जाता है – ADCA Course Syllabus Hindi
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
- कंप्यूटर फंडामेंटल
- माइक्रोसॉफ्ट डाटाबेस
- कंप्यूटर बेसिक प्रोग्रामिंग
- इंटरनेट और ई-मेल कंप्यूटर
- ग्राफिक कंप्यूटर
- नेटवर्क मल्टीमीडिया कॉन्सेप्ट
- सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग
- टेली
- अकाउंट सिस्टम
- विजुअल बेसिक
- फोटोशॉप
- वायरस प्रोटक्शन और भी बहुत कुछ
एडीसीए करने से क्या फायदा? – Benefits of ADCA Computer Course
दोस्तों ADCA Computer Course करने के बहूत फायदें है, आप इस कोर्स को करते है तो आप बहूत सारे फिल्ड में जॉब कर सकते है जैसे डाटा ऑपरेटर, डाटा एनालिस्ट, प्रोग्रामर जैसे और बहूत सारे करियर अगर आप ADCA कंप्यूटर कोर्स के बहूत important फायदें के बारे में जानना चाहते है तो इस विडियो को एक बार जरुर देखें
- ADCA Course करने के बाद कंप्यूटर में जानकार हो जाते है.
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल आप जॉब के लिए कर सकते है.
- आप ADCA कोर्स को कर freelancer बन कर कमाई कर करते है.
- कम समय में ADCA करके जॉब प्राप्त कर सकते है.
- आप किसी अन्य कोर्स की पढाई के साथ ADCA Computer कोर्स कर सकते है.
- आपको अनटेक्निकल के तुलना में जल्दी जॉब मिलता है.
Read More..
📛 ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें
#4 CTTC Computer Course Hindi
दोस्तों सीटीटीसी कंप्यूटर कोर्स एक ऐसा कोर्स है जो आपको सामान्य कंप्यूटर शिक्षा तो देता ही है साथ ही आपको एक कंप्यूटर टीचर बनने के लिए जो-जो स्किल्स की आवश्यकता है वी सभी आपको सिखाया जाता है. इस कोर्स को आप कही भी कर सकते है, यह कंप्यूटर कोर्स आपको बेहतर जिंदगी जीने में मदद करता है.
सीटीटीसी क्या है? – What is CTTC In Hindi?
सीटीटीसी जिसका पूरा नाम Computer Teacher Tanning Course होता है. इस कोर्स को खास कर टीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है, शिक्षण और प्रशिक्षण क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं सीटीटीसी कोर्स को आप कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप अपने करियर को बेहतर सिरे पर ले जा सकते है. इसमें आपको टीचर बनाने के लिए तैयार किया जाता है मतलब आप कैसे सामने वाले को कंप्यूटर का ज्ञान स्थानांतरित कर सकते हैं.
कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग कोर्स छह महीने से एक साल के बीच का होता है इस कोर्स को अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट या नौकरी इच्छुक छात्र कर सकते हैं, सीटीटीसी कोर्स करने के बाद आप सरलता के साथ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. आपको एक कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिसके साथ आप से आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कोर्स का नाम | CTTC (कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग कोर्स) |
समय | एक साल |
योग्यता | 10+2 |
जॉब्स | कंप्यूटर टीचर, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, डाटा ऑपरेटर |
शिक्षक | बेस्ट कोर्स |
CTTC Full Form in Hindi, कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता है. इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर के क्षेत्र में ज्ञान तो प्राप्त करेंगे ही साथ ही में आपकी कम्युनिकेशन, टीचिंग मेथाडोलॉजी और भी बहुत कुछ चेंज हो जाएंगे आप यह भी सीखेंगे कि कैसे ऑफलाइन और ऑनलाइन मैनेज किया जाता है, इस कोर्स को करने के बाद आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर, कंप्यूटर शिक्षक जैसे बहुत सारे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीटीटीसी में क्या पढाया जाता है? – CTTC Course Syllabus Hindi
- कंप्यूटर फंडामेंटल
- एम एस विंडो
- एमएस ऑफिस
- एमएस वर्ड
- एमएस एक्सल
- एमएस एक्सेस
- एम एस पावर प्वाइंट
- कांसेप्ट प्रोग्रामिंग
- C++
- कम्युनिकेशन टेक्निक
- टीचर ट्रेनिंग
- पीरियड ऑफिसर
- असाइनमेंट
- प्रोजेक्ट क्लास
टीचर जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है?
टीचर जॉब के लिए सीटीटीसी कंप्यूटर कोर्स बेस्ट जॉब है क्योकि इस कोर्स में कंप्यूटर टीचर बनने के लिए जो-जो विषय है वो सभी सिखाया जाता है जैसे कम्युनिकेशन टेक्निक, कंप्यूटर फंडामेंटल आदि
सीटीटीसी करने के बाद जॉब – CTTC Jobs Hindi
- Data Entry Operator
- Trainer
- Computer Operator
- DTP Operator
- Office Executive
- Graphics Designer
- Help Desk Operator
- Customer Support
#5. DFA Computer Course Hindi
डीएफए कंप्यूटर कोर्स जिसका पूरा नाम Diploma in Financial Accounting होता है जो 3 महीनें से एक साल का होता है जिसमे एमएस ऑफिस, एमएस-एक्सल, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट एप्लीकेशन और भी बहुत कुछ, DFA Computer Course लिए योग्यता दसवीं पास होना चाहिए
डीसीए कोर्स में कंप्यूटर के एप्लीकेशन के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों माध्यम से बताया जाते हैं इसके साथ ही अगर आप बीसीए कोर्स करने के लिए एडमिशन लेते है तो आप डायरेक्ट 2nd सेमस्टर में एडमिशन ले सकते है. DFA करने में ₹5000 से ₹10000 तक फीस देने पड़ सकते हैं और यह फ़ीस कॉलेज और जगह पर निर्भर करता है कि आप कहां से डीसीए कोर्स कर रहे हैं.
DFA Full Form Hindi डिप्लोमा इन फाइनेंस एकाउंटिंग होता है, जिसमे फाइनेंस से जुड़े जानकारी के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप फाइनेंस सेक्टर से जुड़े जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.
डीएफए में क्या-क्या सिखाया जाता है?
- Basic Computer Skill
- ERP Basic
- Internet Basic
- Typing WordPad
- MS Office
- Application
- C++
- Analysis and Design
- GST
- Printing
- Tally Prime
- Interview Tanning
DFA के बाद जॉब
- Computer operator
- Web Designer
- Accountant software
- Design and Engineering Network
- Inter networking
- Networking and Internet
- Working field
- Programming development
- Tools language
- Technical writing
- Digital Marketer
सरकारी नौकरी के लिए आप CTTC कंप्यूटर कोर्स कर सकते है, इसमें आपको अच्छे से कंप्यूटर से जुड़े विषयों के बारे में बताया जाता है.
कंप्यूटर कौसे 3 महीने से 2 साल तक का होता है आप कोई एक कोर्स को करके कंप्यूटर एक्सपर्ट बन सकते है.
अंतिम विचार : उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने 5 Best Computer Course Hindi के बारे में बताया है. आप किसी एक कोर्स को करके कंप्यूटर एक्सपर्ट बन सकते है, अगर आप यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और कोई प्रशन हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है.