कहां जाता है “डॉक्टर भगवान का रूप होता है”, भगवान तो हमें सिर्फ इस पृथ्वी पर लाते हैं लेकिन हमारे स्वास्थ्य की रक्षा एक डॉक्टर ही करते हैं डॉक्टर इलाज करते हैं और इस उसका ध्यान Nurse रखती है इसलिए अधिकतर छात्रा नर्स बनना चाहती है ऐसे में क्या करें यह सबसे बड़ा सवाल आता तो आपको बता दें अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं तो B.Sc Nursing Course आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि BSc Nursing Course Kya Hai, बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करें, क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए Age Limit क्या है?, फॉर्म कब आता है?, सिलेबस क्या है उसके बाद जॉब कहां मिलेगा और तैयारी कैसे करें
बीएससी नर्सिंग क्या है? (BSc Nursing Course Kya Hai)
दोस्तों करियर बनाने के बहुत से फील्ड हैं कोई आईएएस कोई आईपीएस तो कोई डॉक्टर तो कोई नर्स बनना चाहता है मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जो कभी खत्म नहीं होने वाला है इसमें तरक्की के साथ-साथ अच्छा खासा पैसा में भी दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी भी मिलती है, Nurse बनने के लिए BSc Nursing Course करना होता है नर्सिंग कोर्स एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसे करने के बाद आप आसानी से चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं यह अक ऐसा कोर्स है जिसमें हमें पैसा संतुष्टि और सम्मान भी मिलता है.
BSc Nursing Course Qualification
Nurse बनने के आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा इसके लिए 12वीं कक्षा पीसीएम विषय से पास होना होगा और साथ ही कम से कम आप के 12वीं में 55% मार्क होने अनिवार्य है इस कोर्स को करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
Age limit
यह एक ऐसा कोर्स है जिसे आप किसी भी उम्र में कर सकते हैं हालांकि कुछ विश्वविद्यालयों इसकी मिनिमम उम्र 17 साल रखा गया है.
Form कब आता है
बीएससी नर्सिंग कोर्स भारत के कई कॉलेज और विश्वविद्यालय कराते हैं इसका एंट्रेंस का फॉर्म प्रतिवर्ष फरवरी के शुरुआत में आ जाता है और जुलाई तक सभी को एडमिशन भी मिल जाता है ऐसे में अगर आप बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आप कॉलेज और विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर ध्यान रखे वहीं Neet के जरिए भी बीएससी नर्सिंग कोर्स को किया जा सकता है.
Subject | Mark | Time |
---|---|---|
Physics | 45 Ques. | 1Hour |
Chemistry | 45 Ques | 1Hour |
Biology | 90 Ques. | 1Hour |