CID Officer Kaise Bane योग्यता, सैलरी, Exam Pattern 2023

सीआईडी ऑफिसर भर्ती 2023, सीआईडी ऑफिसर की सैलरी, सीआईडी ऑफिसर कैसे बने, सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए, CID officer Kaise Bane, CID Officer Ke Liye Qualification, CID Officer Exam Pattern in Hindi 2023

वैसे यह बात इतनी आसान नहीं है दया जितनी आसानी से बात बोला गया है दाल में जरूर कुछ काला है अब तो पता लगाना ही पड़ेगा दया वैसे इस लाइन को सुनकर आपको लग रहा होगा कि मैं किसी CID Officer की लाइन बोल रहा हूं वैसे आपने बिल्कुल ठीक पहचाना नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे फिर से एक नए लेख में तो आज हम बात करेंगे कि ज्यादातर लोग डॉक्टर इंजीनियर बना जाते लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कुछ अलग करना चाहते हैं जी हां कुछ CID Officer बनना चाहता हूं.

और अगर इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए एक सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग मजबूत शरीर धैर्य और किसी भी काम को समझाने की काबिलियत होनी चाहिए तो आज हम जानेंगे कि CID Officer Kaise Bane बने इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे

CID Officer क्या है? – What is CID Officer in Hindi?

सीआईडी को हिंदी में आपराधिक जांच विभाग के नाम से भी जाना जाता है, सीआईडी का पूरा नाम क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट होता है यह कैसी एजेंसी है जो केवल राज्य स्तर के अपराधी मामलों की जांच करती है यानी राज्य के किसी भी जगह पर दंगे हत्या अपहरण चोरी के मामले होते हैं उनकी जांच सीआईडी करते हैं, सीआईडी के स्थापना अंग्रेजों के समय यानी पुलिस आयोग की सिफारिश पर ब्रिटिश सरकार ने 1902 में की थी राज्य सरकार या फिर हाईकोर्ट राज्य के किसी अपराधी मामलों को सुलझाने की जिम्मेदारी सीआईडी ऑफिसर का होता है

सीआईडी भारत की राज्य पुलिस सेवा की एक शाखा है जो राज्य स्तर पर अपराधी मामलों की जांच प्रक्रिया अपने तरीकों से करती है यह पुलिस संगठन की सबसे महत्वपूर्ण एजेंसियों में से एक है इसे भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है

CID Officer Kya Hai in Hindi, सीआईडी को गंभीर मामला जैसे हत्या रेप इत्यादि के लिए बहाली किया जाता है, हर प्रदेश में पुलिस की जांच और खुफिया विभाग होती है उसी में से एक है सीआईडी यह ऑफिसर भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव एजेंसी का कार्य करते हैं इसीलिए सीआईडी ऑफिसर को पुलिस ऑफिसर भी कहा जाता है

CID Full Form in Hindi

CID का फुल फॉर्म क्या होता है?, CID का पूरा नाम Criminal Investigation Department होता है और हिंदी में आपराधिक जांच विभाग कहते है.

CID Officer Ke Liye Qualification

CID Officer बनने के लिए योग्यता, सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करनी होगी  12वीं पास करने के बाद किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास करना होगा ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा क्योंकि सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी ही सीआईडी ऑफिसर के एग्जाम को कंडक्ट करती है उस फॉर्म को भरने के बाद लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है जिसमें आपको तीन phase में परीक्षा आयोजित किया जाता है लिखित परीक्षा होने के बाद आपकी शारीरिक परीक्षा इन दोनों को क्लियर करने के बाद तीसरा फेस इंटरव्यू आता है क्लियर करने के बाद आप एक सीआईडी ऑफिसर बन सकते हैं

CID Officer Kaise Bane

CID Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वी कक्षा पास करना होगा फिर आपको 12वी की कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करना होगा और उसके बाद ग्रेजुएशन की पढाई कम्पलीट करे, अब आप सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए अब आप योग्य है, इसके बाद आपको UPSC Exam देना होगा जिसमे लिखित परीक्षा दे फिर शारीरिक टेस्ट की परीक्षा पूरी करे और फिर इंटरव्यू पास करे और जोइनिंग करे.

Read More …

👨🏻‍✈️ पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें

🤵🏻 CBI Officer कैसे बनें

🕵🏻‍♂️ Actor कैसे बनें

CID Officer Exam Pattern in Hindi 2023

प्रारंभिक परीक्षा अर्थात लिखित परीक्षा

सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि नेगेटिव मार्क रखा गया है कि नहीं अर्थात 4 क्वेश्चन गलत होने पर एक नंबर कट किए जाएंगे इस एग्जाम में आपको 200 मार्क्स का क्वेश्चन पूछा जाएगा जिसमें आपके यह निम्न विषय होंगे

मुख्य परीक्षा मुख्य परीक्षा

दोस्तों इसमें आपको नेगेटिव मार्क दिया जाता है जिसमें दो गलती पर एक नंबर काट लिया जाता है जिसमें आपके 400 प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको 4 घंटे का समय मिलता है सारे क्वेश्चन को सॉल्व बड़ी आसानी से कर सकते हैं जिन्हें यह विषय निम्न है

लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक जांच होती है जिसमें उम्मीदवार का हाइट, सीना की माप होती है शारीरिक जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू

जो 100 अंकों का होता है  पहला और दूसरा टियर क्वालीफाई करने के बाद आपको तीसरे टियर  के लिए एग्जाम देना होगा जो कि एक लास्ट एग्जाम होता है सीआईडी बनने के लिए भर्ती में इंटरव्यू देना पड़ता है जोकि फेस टू फेस देना होता है जिनमें आपको क्वालीफाई होना होता है इन तीनों इयर्स को कंप्लीट करने के बाद आप सीआईडी ऑफिसर कहलाते हैं.

What’s App Group 👉Join Now
Telegram Group 👉Join Now
Facebook 👉Follow
Instagram 👉Follow

सीआईडी एग्जाम सिलेबस (CID Exam Syllabus 2022)

सीआईडी परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्न है –

Tiear-I CID Exam Syllabus
सामान्य जागरूकता
सामान्य बुद्धि
मात्रात्मक योग्यता
अंग्रेजी की समझ
Tiear-II CID Exam Syllabus
मात्रात्मक योग्यता
अंग्रेजी भाषा और समझ

सीआईडी के लिए रैंक (Rank of CID Officer in Hindi)

  • Additional Director General of Police
  • Inspector General of Police
  • Deputy Inspector General 
  • Superintendent of Police
  • Deputy Superintendent of police 
  • Inspector
  • Superintendent
  • Sub inspector
  • Constable 

आपने अभी तक जाना की CID Officer Kaise Bane तो चलिए अब जानते है सीआईडी ऑफिसर से जुड़े कुछ पूछे जाने वाले प्रशन

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए जेनरल कास्ट की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष होना चाहिए OBC Cast के लिए आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए और SC/ST के लिए विशेष छूट 20 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए

General20 – 27
OBC20 – 30
SC/ST20 – 32

सीआईडी ऑफिसर के लिए हाईट कितनी जरुरत होती है?

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए पुरुषो की हाईट लगभग 165 cm होनी चाहिए और महिलाओ की हाईट लगभग 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए और छाती 76cm फुलाकर होनी चाहिए और महिला के लिए यह जरुरत नहीं है.

पुरुषो की हाईट165 सेंटीमीटर
महिलाओ की हाईट150 सेंटीमीटर

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने – Step by Step

यदि आप CID ऑफिसर बनना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए बिंदु को ध्यान से पढ़े

  • 10वी कक्षा पास करें
  • 12 वी पास करे अच्छे मार्क से
  • ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे
  • UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे
  • लिखित परीक्षा को अच्छे से दे
  • शारीरिक टेस्ट को पूरी करे
  • इंटरव्यू पास करे

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको एग्जाम में इन विषय से जुड़े प्रशन पूछे जाते है.

  • General Awareness
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension
  • Quantitative Aptitude
  • English Language & Comprehension

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए कौन सी किताब पढनी चाहिए

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC का एग्जाम देना होगा इसलिए UPSC के लिए जो जरुरी book है उसे पढना होगा आपको आप upsc से जुड़े book खरीदने के लिए amazon पर जा सकते है इस लिंक पर क्लिक करके

CID Salary Per Month in India

सीआईडी ऑफिसर की सैलरी glassdoor के अनुसार 33 हजार से ज्यादा प्रति माह होता है और यह सैलरी अनुभव बढ़ते ही बढ़ते रहता है.

सीआईडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

CID Officer Ki Salary Kya Hoti Hai, सीआईडी ऑफिसर की सैलरी 34 हजार से 12 लाख तक हो सकता है, और जैसे-जैसे अनुभव बढता है वैसे ही सैलरी भी बढती है.

अंतिम विचार :

हमें उम्मीद है की आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा हमारा यही कोशिश रहता है की आप तक एक ही लेख में एक टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे जिससे आपका समय का बचत होगा और किसी दुसरे लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी वैसे आज के लेख में हमने बताया है की CID Officer Kaise Bane से जुडी पूरी जानकारी दी है.

Leave a Comment