IAS Ki Taiyari Kaise Kare : कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी करें

क्या आप IAS Ki Taiyari करना चाहते है और वो भी कोचिंग के बिना, तो आप आईएएस की तैयारी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योकि आईएएस एग्जाम जैसा की हम सभी जानते है भारत का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. इस परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता है लेकिन आपके जिद के आगे कुछ नहीं है.

आईएएस (IAS) की परीक्षा UPSC के द्वारा लिया जाता है इसलिए UPSC Ki Taiyari करनी होती है अगर आपके पास UPSC की तैयारी के लिए पैसे नहीं है तो आप Self Study करके भी आईएएस ऑफिसर बन सकते है, बहूत से ऐसे आईएएस, आईपीएस ऑफिसर है जो self study करके बने है.

अगर आप घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में जानना चाहते है या Coaching Ke Bina IAS Ki Taiyari Kaise Kare तो आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इस आर्टिकल में हम डिटेल से जानेंगे की UPSC Ki Taiyari Kaise Kare.

WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

आईएएस की तैयारी कैसे करें

दोस्तों आईएएस की तैयारी करने के लिए UPSC की परीक्षा देनी होती है UPSC की परीक्षा पास करने के बाद रैंक के अनुसार आईएएस, आईपीएस ऑफिसर बनते है इसलिए आप इस पोस्ट में UPSC की तैयारी कैसे करें का मतलब वही है.

#1. पढाई का माहौल बनाए

अपने आसपास में पढ़ाई का माहौल बनाएं पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए आप उन लोगों से संपर्क तोड़ सकते हैं जो पढ़ाई से दूर हैं उन लोगों से दोस्ती करें जो आपको सही डायरेक्शन में चला दे सके.

आईएएस की तैयारी करने के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है, जब तक आप पढ़ाई नहीं करेंगे तब तक आप आईएएस कैसे क्वालीफाई कर पाएंगे तो सबसे पहले पढ़ने का माहौल बनाएं, पढ़ने का माहौल बना लेते हैं तो आप जल्दी से यूपीएससी पास कर पाएंगे और जल्दी से आईएएस ऑफिसर बन पाएंगे

#2. UPSC के सिलेबस को देखें

यूपीएससी की तैयारी तो सभी करते हैं लेकिन जल्दी सफलता वही प्राप्त करता है जो अच्छी तरीके से सिलेबस को देखता है जो भी यूपीएससी के द्वारा जारी किया गया सिलेबस को अच्छे से देखें और उसके प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को उससे मैच करें कि क्या क्या पूछा जा रहा है उनको हल करें.

सिलेबस देखने के बाद अपना प्लान बनाएं कितने दिन में उन सिलेबस को खत्म करना है UPSC के द्वारा जारी किए गए सिलेबस को अच्छे से स्टडी करें और उन्हें जल्दी से जल्दी खत्म करने की कोशिश करें क्योंकि इसके अलावा भी आपको बहुत कुछ पढ़ना होगा.

यूपीएससी के सिलेबस को देखना आसान नहीं होता है लाइव प्रैक्टिकल भी आपको देखना होगा कि कहां क्या चल रहा है लोगों से बात करना होगा क्या आप उनके समस्याओं को हल कर पा रहे हैं क्योंकि जब आप इंटरव्यू के लिए जाएंगे तो आपसे कुछ समाज से जुड़े प्रश्न पूछेंगे जिसको आपको जवाब देना होता है.

#3. अपना नोट्स बनाए

यूपीएससी सिलेबस को देखने के बाद उनके तैयारी में लग जाए और सभी सब्जेक्ट का अलग-अलग नोट्स बनाएं आप अपने अनुसार नोट बनाएं अगर आपको पता नहीं है कि नोट कैसे बनाते हैं तो आप किसी दूसरे यूपीएससी एस्पायरेंट्स के नोट्स को देखकर उस अनुसार नोट बना सकते हैं.

किसी दूसरे के नोट्स को कॉपी ना करें अपना खुद का नोट्स बनाएं इससे आपको आसानी होगा रिविजन करने में आपने क्या कैसे लिखा आपको ही पता होगा एग्जाम से कुछ समय पहले आप का नोट से आप को एग्जाम में सफलता प्राप्त कराएगा.

नोट बनाने के लिए आप रूटीन बनाएं 1 घंटे या 2 घंटे प्रति विषय पर देना है इससे आपका समय का काफी बचत होगा और आपको पता चलेगा कि किस विषय में कितना समय देना है.

#4. करंट अफेयर रोज पढ़े

करंट अफेयर आपको प्रतिदिन पढ़ना होगा यह 1 दिन की बात नहीं है प्रतिदिन कुछ ना कुछ नए ऐड होते रहता है, करंट अफेयर्स अपडेट रहना होता है इसके साथ देश विदेश में क्या चल रहा है उनको भी देखना होगा.

करंट अफेयर की तैयारी के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे यूट्यूब चैनल है जो प्रतिदिन करंट अफेयर की तैयारी करवाते हैं आप उनके चैनल को सब्सक्राइब करके देख सकते हैं नोट बना सकते हैं.

करंट अफेयर पढ़ने से आपका दिमाग भी तेज होता है आप नए-नए बातों को सीखते हैं नए-नए बातों को जानते हैं जिससे आपको Question Answer करने में भी आसानी होगी आप बहुत अच्छे तरीके से क्वेश्चन आंसर को लिख पाएंगे.

#5. इन्टरनेट की मदद ले

इंटरनेट पर आज ऐसे बहुत सारे कंटेंट हैं जिसकी मदद से आप अपना खुद का नोट बना सकते हैं इंटरनेट पर बहुत सारे यूट्यूब चैनल, वेबसाइट है जिस का सहारा लेकर आप अपना खुद का यूपीएससी नोट्स बना सकते हैं.

अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं इंटरनेट पर आपको यूपीएससी टॉपर्स के नोट्स भी मिल जाएंगे जिसको आप फ्री में भी देख सकते हैं. दृष्टि आईएएस जैसे बड़े प्लेटफार्म का इस्तेमाल इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं आपको बहुत सारे नोट्स उनके द्वारा लिखे गए मिल जाएँगे, नोट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आंसर राइटिंग करने में कैसे लिखना होता है जिससे अच्छा नंबर मिल सके

#6. किताबे पढ़ें

अगर आप 10वीं 12वीं के छात्र हैं या ग्रेजुएट हो चुके हैं और यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको किताबें पढ़ना होगा यूपीएससी की तैयारी के लिए आपको नए-नए बुक पढ़ने पढ़ सकते हैं यूपीएससी टॉपर्स के द्वारा बताया गया वीडियो और किताबों को पढ़कर आप यूपीएससी की परीक्षा को पास कर सकते हैं.

किताबें पढ़ने से आप उन टॉपिक्स को जानते हैं जिसे जानने में आपको कई घंटे या कई दिन भी लग सकते हैं किताबों के लिए अलग रूटिंग बनाएं और नए-नए बुक पढ़े जो यूपीएससी के लिए जरूरी हो वैसे तो यूपीएससी के लिए सभी जरूरी बुक होते हैं लेकिन एक सही डायरेक्शन में पड़े जिससे जल्दी यूपीएससी परीक्षा कर पाए.

#7. हर सप्ताह मॉक टेस्ट दे

यूपीएससी एस्पायरेंट्स के लिए मॉक टेस्ट बहुत ही जरूरी है जब तक आप मॉक टेस्ट नहीं देंगे तब तक आप को पता ही नहीं चलेगा कि आप कहां गलती कर रहे हैं और आप उन गलती को सुधार ही नहीं पाएंगे हर एक सप्ताह अपनी परीक्षा ले जिससे आपको पता चल सके कि आप कहां गलती कर रहे हैं.

यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रति सप्ताह मॉक टेस्ट दे जिससे आपको पता चले कि आप कहां गलती कर रहे हैं मॉक टेस्ट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दे सकते हैं ऑनलाइन देने के लिए से बहुत सारी वेबसाइट जहां आप फ्री में जाकर दे सकते हैं और ऑफलाइन में आपको किसी सलाहकार के पास जाना होगा जो आपके कॉपी कुछ चेक कर सके.

#8. टॉपर के इंटरव्यू को देखें

आईएएस टॉपर के इंटरव्यू को जरूर देखें जिससे आपको पता चल सके कि टॉपर किस तरीके से बोलते हैं, उनके बोलने का स्टाइल क्या है जिससे आपको पता चल सके कि वह उत्तर कैसे बोलते हैं अगर उनको उत्तर पता नहीं होता है तो वह कैसे रिएक्ट करते हैं.

इंटरव्यू को देखने के लिए आप दृष्टी आईएएस YouTube चैनल पर जा सकते हैं जो आपको बहुत सारे टॉपर्स इंटरव्यू देखने को मिलेंगे वहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको किस तरह के कपड़े, किस तरह के जूते और कैसे इंटरव्यू देना है,

अगर तब भी आपको इंटरव्यू देने में डर लगता हो तो आप अपने सीनियर से जाकर मिल सकते हैं जो आपको सही तरीके से बताएँगे क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा के लिए इंटरव्यू बहुत ही महत्वपूर्ण है.


IAS Kaise Bane (एक बार जरुर देखें)

Credit – Dristi IAS

#9. अपने आप पर विश्वाश और धेर्य रखे

अपने आप पर विश्वास रखें यूपीएससी की तैयारी में बहुत समय लगता है धैर्य की आवश्यकता होती है इसमें आपको अपने आप पर विश्वास रखना होगा क्योकि हो सकता है एक बार में सफलता न मिले लेकिन अपने आप पर विश्वाश रखे.

IAS Ki Taiyari Kaise Kare – एक झलक में

  1. पढाई का माहौल बनाए
  2. UPSC के सिलेबस को देखें
  3. अपना नोट्स बनाए
  4. करंट अफेयर रोज पढ़े
  5. इन्टरनेट की मदद ले
  6. किताबे पढ़ें
  7. हर सप्ताह मॉक टेस्ट दे
  8. टॉपर के इंटरव्यू को देखें
  9. अपने आप पर विश्वाश और धेर्य रखे
WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें

कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी करने के लिए सबस पहले अपने आप पर विश्वास रखे और अपना लक्ष्य तय करे,अपना सही तरीके से नोट्स बनाए, दोस्तों की मदद ले, UPSC के सिलेबस को देखे और स्टडी प्लान बनाए, करंट अफेयर रोजाना पढ़े और नए-नए टॉपिक को एक्सप्लेन करें.

आईएएस की तैयारी के के लिए इन्टरनेट पर ऐसे बहूत सारे वेबसाइट, YouTube Channel है जो फ्री में IAS से जुड़े कंटेंट अपलोड करते है आप उनके वेबसाइट और YouTube Channel पर

अपने आप पर विश्वास है तो आप कोचिंग के बिना आईएएस क्या आप इससे से भी बड़े एग्जाम को qualify करे सकते है हर साल बहूत सारे उम्मीदवार self-study करके IAS Officer बनते है, आगे कुछ सफल उम्मीदवार के बारे में भी बताया गया जो self-study करके आईएएस ऑफिसर बने है.

Bina Coaching Ke UPSC Ki Taiyari Kaise Karen

UPSC की तैयारी के लिए संकल्य ले और संकल्प का कोई विकल्प न निकाले, आईएएस बनने के लिए आपको खुद पर विश्वाश होना चाहिए, इन्टनेट पर आज ऐसे बहूत सारे कंटेंट है जो UPSC की तैयारी करने में आपका मदद करेंगा लेकिन उस कंटेंट का इस्तेमाल आपको सही तरीके से करना होगा.

यूपीएससी की तैयारी के लिए आप अपना खुद का नोट बना सकते हैं, इंटरनेट की मदद लेकर अपना नोट बना सकते हैं, किताबें पढ़ें और उनका नोट बनाएं, आईएस से जुड़े बेस्ट बुक जो मार्केट में उपलब्ध है वह पढ़ें इसके साथ करंट अफेयर प्रतिदिन पढ़ें.

ऐसे बहुत सारे टॉपर्स हैं जो खुद की मेहनत पर आज आईएएस ऑफिसर हैं अगर आप अपने आप पर विश्वास रखते हैं एक सही डायरेक्शन में मेहनत करते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता आईएएस ऑफिसर बनने के लिए.

घर बैठे ऑनलाइन आईएएस की तैयारी कैसे करें

घर बैठे UPSC की तैयारी के लिए इन स्टेप्स को follow करें

  • यूपीएससी की परीक्षा के लिए सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
  • अपना स्टडी प्लान बनाएं.
  • ऐसा नोट बनाएं जो रिवीजन करने में आसानी हो
  • कक्षा 6 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विषयों की किताबों को पढ़ें.
  • करंट अफेयर प्रतिदिन पढ़ें.
  • हर सप्ताह मॉक टेस्ट दे जिससे आपको पता चले कि आप कहां गलती कर रहे हैं.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात अपने आप पर विश्वास और धैर्य बनाए रखें.
क्या बिना कोचिंग के युपीएससी क्लियर कर सकते है?

बिना कोचिंग के युपीएससी आसानी से क्लियर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अन्य विद्यार्थी के तुलना में ज्यादा मेहनत करना होगा ऐसे बहूत सारे UPSC कैंडिडेट थे जो बिना कोचिंग के आईएएस बने है.

बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें

आईएएस की तैयारी करने के लिए UPSC के सिलेबस को देखे और उन्हें समझे उसके बाद अपना स्टडी प्लान बनाए फिर हर विषय का नोट्स बनाए, प्रति सप्ताह मॉक टेस्ट दे

निष्कर्ष (IAS Ki Taiyari Kaise Kare)

हमें उम्मीद है की आज का पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने Bina Coaching Ke IAS Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जाना अगर आप इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे या हमारे व्हात्सप ग्रुप में ज्वाइन करके पूंछ सकते है.

ये भी पढ़ें –
आईएएस कैसे बनें
आईएएस बनने के लिए विषय
फ्रीलांसर कैसे बन सकते है?
कंटेंट राइटर कैसे बनें
दरोगा कैसे बन सकते है?

Leave a Comment