कमांडो कैसे बने और कमांडो की ट्रेनिंग कैसे होती है

हर एक भारत देश वासी अपने देश की सेवा करने के लिए कुछ ना कुछ करना चाहता है उसी में से कुछ 12वीं के बाद जॉब की तलाश में रहते हैं जिसमें कुछ विद्यार्थी कमांडो बनने की सोचते हैं जिसके लिए वह अपने दोस्त और रिश्तेदार से पूछते हैं कि कमांडो क्या है Commando kaise bane , कमांडो की ट्रेनिंग कैसी होती है.

बहूत से आपने सुना होगा की कमांडो बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है वैसे यह बात सभी है की एक कमांडो को सभी स्थति का हल पता होना चाहिए वह अगर किसी जंगल में भी अकेले फस जाए तो वह अपनी सुरक्षा और भूख मिटा सके

तो चलिए जानते है की commando kaise bane उससे पहले आप सभी का हमारे वेबसाइट पर स्वगत है अगर आप अपने करियर से रिलेटेड जानकारी सिखने में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है.

कमांडो क्या है? – Commando kya hai

यह पुलिस एवं रक्षा बलों की स्पेशल फोर्स होती है जिसकी डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है commando वह होता है जो शारीरिक और मानसिक रूप से किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है,जैसे पी.एम, मिनिस्टर, पॉपुलर नागरिक, कलाकार इत्यादि को सुरक्षा प्रदान करता है कमांडो में कई प्रकार के श्रेणियां हैं जिनमें से मुख्य श्रेणी कमांडो जेड प्लस और कमांडो वाई प्लस होते हैं.

कमांडो कैसे बने – Commando Kaise Bane

Commando में अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको Indian Army Join करना होगा हमारे देश में युवाओं की कमी नहीं है जो अपने देश के लिए मरने और मारने के लिए हमेशा तैयार है हमारे देश में कुछ स्पेशल फोर्स होते हैं जिनमें से एक है कमांडो, कमांडो बनने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन आर्मी जॉइन करना होगा

सेना में सोल्जर या ऑफिसर के रूप में शामिल होना होगा क्योंकि कमांडो भारतीय सेना की प्रतिष्ठित फोर्स में से एक है कमांडो के लिए कोई डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है इसके लिए भारतीय सेना समय-समय पर कमांडो की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करती रहती है जिसमें भारतीय सेना की सोल्जर ऑफिसर ही कमांडो के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि कमांडो बनने के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस होना अति आवश्यक है.

कमांडो कौन से दल से संबंधित है

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कमांडो का चयन SPG(स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप), NSG(नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) ITBP(इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस) CRPF के द्वारा कमांडो का चयन किया जाता है. इन सभी दलों में से जो candidate शारीरिक और मानसिक रूप से जो बेहतर होते हैं केवल उन्हें ही कमांडो बनने का अवसर मिलता है इसलिए कमांडर बनने के लिए बेहतर जरूरी इंडियन आर्मी के दल में शामिल होना होता है.

कमांडो बनने के लिए योग्यता (Eligibility for Became a Commando)

  • 12वीं की कक्षा पास होनी चाहिए
  • शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना चाहिए
  • इंडियन आर्मी के दल में शामिल होना चाहिए

कमांडो की ट्रेनिंग क्या-क्या होती है (Commando Training)

  • सभी हथियार का इस्तेमाल करना आना चाहिए
  • हथियार के बगैर दुश्मन का सामना
  • मुकाबला कैसे करें
  • पानी के अंदर दुश्मनों से कैसे लड़ाई करें
  • आग के गोले से कैसे बचे
  • गोलियों की बौछार से कैसे बचे
  • किसी भी परिस्थिति में ना झुकना
  • बम की पहचान
  • आतंकवादियों को कैसे मुकाबला किया जाए
  • कैसे किसी भी जानवर से बचा जाए
  • कैसे किसी वस्तु से खाना बनाया जाए और बहुत कुछ

कमांडो के कार्य कौन-कौन सा होता है

कमांडो के वैसे तो बहुत सारे कार्य होते हैं परंतु कुछ निम्न है

  • वी आई पी जैसे पीएम एमपी पॉपुलर नागरिक एक्टर इत्यादि को स्वीकृति प्रदान करता है
  • आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान चलाना
  • किसी जगह बम की सूचना मिलने पर बम की खोज कर निष्क्रिय करना

कमांडो का सैलरी

Commando जैसे स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं उनकी महीने की तकरीबन 100000 रूपया तक वेतन मिलती है और उनके साथ कुछ सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाती है कमांडो के वेतन इसलिए ज्यादा होता है क्योंकि इसका काम ज्यादा जोखिम भरा होता है.

कमांडो की ट्रेनिंग कैसे होती है

रनिंगरोजाना 42 किलोमीटर
पानी में तैरना7 किलोमीटर
Push Up3250
कठिन एक्टिविटी25 बेहतर करना
रनिंग करना12 किलोमीटर अपने से 2 गुना वजन लेकर
ट्रेनिंग22 घंटे ट्रेनिंग
नींददो घंटा का नींद
जगने की ट्रेनिंग15 दिनों तक जगने की ट्रेनिंग

कमांडो बनने के लिए शारीरिक योग्यता

उम्र18 वर्ष से 23 वर्ष
लम्बाई157 सेंटीमीटर
आंख6/6

लड़कियां कमांडो कैसे बने

Commando बनने के लिए जिस तरह लड़कों की ट्रेनिंग होती है उसी तरह लड़कियों की भी ट्रेनिंग होती है पहले सिर्फ और सिर्फ लड़के को ही कमांडो में भर्ती हो रहे थे परंतु आज लड़कियां भी कमांडो बनने का सपना देखने की चाह रखती है कमांडो बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके लिए लड़कियां या लड़कों को पहले से ही बड़ी मेहनत करते रहना चाहिए कमांडो बनने के लिए पहले आपको 12वीं की कक्षा पास करने होगी उसके बाद आर्मी दल का हिस्सा बनना होगा

जिसके लिए आप सीआरएफ एग्जाम एसएससी जीडी एग्जाम को क्रैक करके इंडियन आर्मी में ज्वाइन कर सकते हैं उसके लिए इंडियन आर्मी समय-समय पर कमांडो के लिए अधिसूचना जारी करती रहती है जिसमें एसपीजी एनएसजी आईटीबीपी सीआरपीएफ आवेदन कर सकते हैं.

What’s App Group 👉Join Now
Telegram Group 👉Join Now
Facebook 👉Follow
Instagram 👉Follow
कमांडो के लिए कौन सी पढाई करनी होती है?

जो उम्मीदवार कमांडो बनना चाहता है उन उम्मीदवार को 12वी या स्त्नातक करना होगा और साथ ही उम्मीदवार का उम्र 20 वर्ष से अधिक होना चाहिए

आर्मी की नौकरी कितने साल

54 साल अधिकारी कर्नल में, 56 ब्रिगेडियर में, मेजर जनरल 58 तथा लेफ्टिनेंट जनरल 60 साल

दुनिया का सबसे खतरनाक कमांडो कौन है

गरुड़ कमांडो

अन्य पढ़े –

आपने क्या सीखा –

उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको एक और करियर की जानकारी दी होगी वैसे इस पोस्ट में आपने सीखा की कमांडो क्या है और Commando kaise bane , कमांडो की सेलरी कितना होता है , कमांडो की ट्रेनिंग कैसा होता है, लड़की कैसे कमांडो में ज्वाइन करे अगर यह पोस्ट आपका मदद गार साबित हुआ है तो आप अपने दोस्तों के बीच जरुर शेयर करे

Leave a Comment