Content Writer Kaise Bane, Content Writer बनने के लिए आपको अपने फिल्ड के अनुसार आप किसी ब्लॉग, वेबसाइट, न्यूज़ पेपर, बुक या फिर मीडिया राइटर के तौर पर कंटेंट राइटर (Content Writer) का काम कर सकते है. कंटेंट राइटिंग में करियर बनाने के लिए आपको क्रिएटिव होना होगा क्योकि किसी भी ब्लॉग, न्यूज़ पेपर, सोशल मीडिया के लिए “कंटेंट ही राजा” होता है.
अगर आप कंटेंट राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो यहएक अच्छा फील्ड है जिसमे आप कई तरीके से काम करके पैसा कमा सकते है और कंटेंट राइटर का डिमांड मार्किट में हमेसा से बना रहा है. एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको क्रिएटिव और अपडेट रहना होगा.
Content Writing में करियर बनाना चाहते है और जानना चाहते है की कंटेंट राइटिंग क्या है? कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें, Content Writer Kaise Bane, कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए, वेबसाइट राइटर क्या होता है?, कंटेंट राइटर की सैलरी कितनी होती है इन सभी के बारे में डिटेल से जानेंगे.
कंटेंट राइटिंग क्या है? (White is Content Writing Hindi)
Content का मतलब होता किसी भी विचार को text के format में लिखना, कंटेंट कहलाता है. कंटेंट राइटिंग, एक ऐसा कंटेंट जो लोगो को पसंद आए जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से पढ़ सके content writing कहलाता है.
Content Writing का मतलब होता है किसी भी विषय में लेख लिखना जैसे करियर, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, बायोग्राफी फाइनेंस, स्टोरी आदि, कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना आज उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना है क्योंकि कंटेंट राइटिंग का डिमांड आज हर एक फील्ड में है.
एक सफल कांटेक्ट राइटर बनने के लिए लोगों के जरूरत को समझकर Content लिखना होता है. लिखे गए कंटेंट यूजर्स को समझाना चाहिए जिसके लिए कंटेंट लिखा गया हो एक अच्छे Content Writer को बड़ी सरलता के साथ जॉब मिल जाती है. कंटेंट राइटिंग का काम ऑनलाइन या ऑफलाइन भी कर सकते हैं और महीने की अच्छी खासी सैलरी भी प्राप्त करते हैं.
कंटेंट राइटर कैसे बने
- कंटेंट राइटर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी भी Niche में अपनी पकड़ बनाए जैसे फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन आदि
- उसके बाद बेसिक कंप्यूटर नॉलेज प्राप्त करें
- अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं.
- उस वेबसाइट पर प्रतिदिन कुछ नए-नए कांटेक्ट लिखना शुरू करें
- कंटेंट राइटिंग का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं.
- ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करने के लिए किसी ब्लॉगर, वेबसाइट ओनर को मेल करें जिससे कंटेंट राइटिंग का काम मिल सके
- Offline कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको किसी कंपनी में जाकर मिलना होगा.
Content Writer Ke Liye Skills
सफल कांटेक्ट राइटर बनने के लिए एक content writer के पास लेखन का किसी भी विषय में अधिक ज्ञान होना चाहिए किसी एक भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए चाहे वह अंग्रेजी हो, हिंदी हो, मैथिली हो या, उर्दू हो इसके साथ ही मास कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए. एक अच्छी कंपनी में जॉब करने के लिए और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए जिससे वह नए-नए क्लाइंट के साथ ऑनलाइन इंटरेक्ट कर पाए. राइटर जो भी कांटेक्ट लिख रहा हो वह content लोगों को समझाने में सक्षम हो.
- किसी भाषा का उत्तम ज्ञान होना चाहिए
- मास कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए
- बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- समझाने की कला content writer के पास होनी चाहिए
- किसी भी विषय में भरपूर ज्ञान होना चाहिए
- सफल कंटेंट राइटर को अपनी वेबसाइट होनी चाहिए
कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए
कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाने के लिए बहूत सारे तरीके है जैसे अपना खुद का ब्लॉग बना कर, Guest Post करके, News Article लिख कर, फ्रीलांस वर्क करके (कैसे पहले दिन से कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाए जानने के लिए नीचे विडियो जरुर देखें)
कंटेंट राइटर बनने का तरीका
Content Writer बनने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी होनी चाहिए जो कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में सफल जल्दी बनाएगा.
- कंटेंट राइटिंग की शुरुआत करने के लिए पहले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मास कम्युनिकेशन (Mass Communication) से डिप्लोमा कोर्स करें जिसमें आपको कंटेंट राइटिंग से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाती है.
- सोशल मीडिया से जुड़े जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन आदि जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके.
- कंटेंट राइटिंग करने वक्त किसी भी तथ्य को सही तरीके से प्रमाणित करें जिससे यूजर्स को समझ आए और पता चले कि यह तथ्य कहां से लिया गया है.
- ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट राइटिंग करें.
कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें
Content Writing सीखने के लिए सबसे पहले आप किसी एक क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करें उसके बाद उससे जुड़े बहुत सारे बुक पढ़े. अब कंटेंट राइटिंग करना शुरू करें जो भी आपको पता है किसी भी टॉपिक के बारे में वह लिखना शुरू करें. अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं और उस पर अपलोड करना शुरू करें कुछ महीनों के बाद जब आपकी कंटेंट राइटिंग स्किल अच्छी हो जाए तो आप दूसरों के लिए कांटेक्ट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
Content Writer Kaise Bane
कंटेंट राइटर का काम दो तरीके से कर सकते हैं पहला Freelance Content Writer जिसे ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग भी कहते हैं दूसरा Offline Content Writer
कंटेंट राइटर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी फ्रीलांस वेबसाइट पर जाना होगा जैसे Upwork, Fiver आदि उन पर अपना अकाउंट बनाना होगा और नए नए क्लाइंट को pitch करना होगा. जब भी आपका प्रोफाइल और आपका पोर्टफोलियो कस्टमर को अच्छा लगेगा तो आपसे कांटेक्ट करेंगे और कंटेंट राइटिंग का काम देंगे कंटेंट राइटिंग के काम करने के बाद आपको पैसा पे किया जाएगा.
ऑफलाइन कंटेंट राइटर में आपको किसी कंपनी से मिलना होगा और उन्हें बताना होगा की आप किसी फिल्ड में कंटेंट राइटिंग करना चाहते है अगर कंपनी को अच्छा लगा तो आप कंटेंट राइटिंग कर सकते है.
कंटेंट राइटर की सैलरी ₹15000 से ₹20000 प्रति माह मिनिमम होती है और यह सैलरी अलग अलग हो सकती है क्योंकि कंटेंट राइटिंग का काम प्रति वर्ड या प्रति घंटे के हिसाब से पे किया जाता है.
कंटेंट राइटर बनने के लिए मास कम्युनिकेशन की डिग्री होनी चाहिए जिसे 12वीं के बाद कर सकते हैं और एक सफल कांटेक्ट राइटर बन सकते हैं.
कंटेंट राइटर बनने के लिए 12वी कक्षा पास करे, उसके बाद Mass Communication से Diploma करें और फिर बेसिक कंप्यूटर सीखे और कंटेंट राइटिंग का काम शुरू करें.