दरोगा बनने के लिए योग्यता (2023) | Daroga banne ke liye qualification

Daroga banne ke liye qualification kya chahiye, दरोगा बनने के लिए किसी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना होगा, आपका उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए, आप शारीरक रूप से फीट होने चाहिए और दरोगा बनने के लिए मान्य सभी दस्तावेज होने चाहिए

पुलिस का काम काफी महत्वपूर्ण और चुनौती भडा है, दरोगा पुलिस विभाग का महत्पूर्ण हिस्सा है जो समाज में बढ़ते कुरूतियो को रोकता है और समाज को अपराधो से सुरक्षित रखता है दरोगा बनने की प्रकिया संघर्षशील हो सकता है ऐसे में अगर आप दरोगा बनने का सपना रखते है तो दरोगा कैसे बने और दरोगा बनने के लिए योग्यता के बारे में आपको पता होना चाहिए

दारोगा बनने की प्रक्रिया और योग्यता को पढने ही समय आपको यह प्रण और दृढ निश्चय लेना होगा की दरोगा बनने के लिए जितना भी मेहनत करना पड़े उतना मेहनत करूँगा क्योकि आपके जैसा बहूत सारे लोगो का भी सपना होता है दरोगा बनने का इसलिए आपको उन लोगो से ज्यादा मेहनत करना होगा

दरोगा बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

  • दसवी काक्षा पास करें
  • किसी संकाय से इंटरमीडिएट पास करे
  • 12वी कक्षा पास करने के बाद किसी मान्य विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करें
  • ग्रेजुएट होने के बाद ही आप दारोगा के लिए योग्य होंगे
  • कम से कम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए

दरोगा बनने के लिए योग्यता (Qualification to became an Daroga/Inspector)

सब इंस्पेक्टर की भर्ती समय-समय पर निकलती रहती है बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मापदंडों को जो व्यक्ति खड़ा उतरता है वह इंस्पेक्टर के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है इंस्पेक्टर के पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए मापदंडो को पढ़ें।

  • दरोगा के पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए ग्रेजुएशन करने के बाद ही इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है, आप ग्रेजुएशन किसी भी मान्य विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण कर सकते हैं और दरोगा के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • दरोगा के फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए यह उम्र आरक्षण पर 5 साल तक की छूट भी मिलती है।
  • महिला का न्यूनतम वजन 40 किलो होना चाहिए और पुरुष का न्यूनतम वजन 50 किलो जरूर होना चाहिए।
  • दरोगा का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है इसके पश्चात आप लिखित और शारीरिक परीक्षा दे सकते हैं।
  • इस लिखित परीक्षा में हिंदी, जनरल नॉलेज, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, सिविक्स, इकोनॉमिक्स, रीजनिंग आदि रहते हैं।
  • इसकी तैयारी के लिए आप किसी कोचिंग संस्थान या ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं या आप फ्री में यूट्यूब पर वीडियो देखकर या बुक पढ़ कर इसकी तैयारी कर सकते हैं।

दरोगा बनने के लिए दस्तावेज

इंस्पेक्टर का फॉर्म ऑनलाइन ही अप्लाई किया जाता है ऑनलाइन अप्लाई करते समय कुछ दस्तावेज की डिटेल्स और कुछ दस्तावेज अपलोड भी करने होते हैं और इस एग्जाम को पास करने के बाद यह सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए

  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण श्रेणी वालों के लिए)
  • सपोर्ट कोटा से आते हैं तो सपोर्ट कोटा का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जनरल केटेगरी से आते हैं तो आपके पास EWS सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • पुलिस वेरीफिकेशन आदि

दरोगा बनने के लिए पात्रता (Eligibility to became an Daroga)

पुलिस में दरोगा बनने का सपना रखते हैं तो आपको यह महत्वपूर्ण योग्यता का पालन करना होगा जो इस महत्वपूर्ण पद को प्राप्त करने में मदद करेगा 

  1. शैक्षणिक योग्यता : पुलिस दरोगा बनने के लिए आपको बैचलर डिग्री की आवश्यकता होती है।
  2. आयु सीमा : सामान्य आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  3. नागरिकता : दरोगा बनने के लिए सबसे पहले आप भारतीय होते चाहिए।
  4. शारीरिक योग्यता : दरोगा बनने के लिए आपको शारीरक परीक्षा पास करनी होगी जैसे दौर, लॉन्ग जम्प और बहूत कुछ
  5. अन्य योग्यता : आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए
दरोगा बनने के लिए कितनी हाईट चाहिए

सामान्य न्यूनतम हाईट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए अगर SC/ST से आते है तो न्यूनतम हाईट 160 सेंटीमीटर होना चाहिए

दरोगा बनने के लिए कितना वजन चाहिए

सामन्य पुरुष का न्यूनतम वजन 50 किलो और सामन्य न्यूनतम महिला का वजन 40 किलो होना चाहिए

दोस्तों आपने अभी तक पढ़ा Daroga banne ke liye qualification क्या होनी चाहिए अगर आप दरोगा से जुड़े और भीकुछ जानना चाहते है तो आपके हमारे पिछले पोस्ट दरोगा कैसे बने को पद सकते है जहाँ हमने दरोगा बनने के बारे में पुरे डिटेल से बताया है। दरोगा की vacancy के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

1 thought on “दरोगा बनने के लिए योग्यता (2023) | Daroga banne ke liye qualification”

Leave a Comment