अर्थशास्त्र क्या है? और अर्थशास्त्री कैसे बनें

साइंस और मैथ की तरह इकोनॉमिक भी सदाबहार विषय माना जाता है अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पाद विवरण देने में और उपभोग का अध्ययन किया जाता है देश की अर्थव्यवस्था को समझने के लिए अर्थशास्त्र की मदद ली जाती है इस लिहाज से अर्थशास्त्र में करियर बनाने के लिए विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा रुचि रखते हैं नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Unick Skill के एक नए लेख में हम जानेंगे कि अर्थशास्त्री कैसे बने (Economist kaise bane)

अर्थशास्त्र क्या है?

हमारे दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं के उत्पाद वितरण विनिमय और उपयोग का अध्ययन किया जाता है जैसे कृषि उद्योग व्यापार बैंकिंग बीमा परिवहन तथा संचार अर्थशास्त्र कहलाता है.

अर्थव्यवस्था क्या है? (What is Economist in Hindi)

अंग्रेजी शासन ने भारतीय शासन व्यवस्था के लिए एक नियम बनाया था “फूट डालो और शासन करो” और ब्राउन ने अर्थव्यवस्था के बारे में कहा था की अर्थव्यवस्था आजीवका अर्जन की एक प्रणाली है.

अर्थशास्त्री बनने के लिए योग्यता (Eligibility of Economist)

  • यूनिवर्सिटी और कॉलेज में इकोनॉमिक्स पर आधारित BA स्तर कोर्स में दाखिला लेने के लिए 10+2 के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाता है.
  • इकोनॉमिक्स में PG करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन को डिग्री होनी चाहिए

अर्थशास्त्री कैसे बने (How to became a Economist)

  • 12वीं की कक्षा पास करें
  • इसके बाद बीए ऑनर्स इन इकोनॉमिक करें
  • ग्रेजुएशन स्तर पर अन्य कोर्स भी कराए जाते हैं जैसे बिजनेस इकोनॉमिक्स b.a. इन डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स
  • इसे करने के बाद आप मास्टर भी कर सकते हैं
  • इंटर्नशिप प्राप्त करने का विचार करें
  • फिर पीएचडी प्राप्त करने के लिए सोचे

अर्थशास्त्री का क्या काम होता है

किसी देश की अर्थव्यवस्था किस तरह से कार्य करती है और समाज में विभिन्न वर्गों का आर्थिक संबंध कैसा है इसके लिए अर्थशास्त्री का अध्ययन किया जाता है शास्त्री का काम आर्थिक पड़े घटनाओं का जो नीति निकलता है उनका उपयोग स्वास्थ्य बैंकिंग बीमा विदेशी व्यापार उद्योग राजकोट विश्लेषण के साथ साथ पूंजी बाजार में होने वाले परिवर्तनों का मूल्यांकन करने में काफी सहायक होता है इस में करियर बनाने वाले व्यक्ति पब्लिक और प्राइवेट दोनों में कार्य कर सकते हैं रोजगार की कोई कमी नहीं होती है.

अर्थशास्त्री बनने के फायदें

  • उच्च वेतन
  • नौकरी की सुरक्षा
  • अनोखा अनुभव
  • उच्च अध्ययन
  • अच्छे सम्मान
अर्थशास्त्री के लिए रोजगार
पर्यावरण अर्थव्यवस्था : वायु प्रदूषण, पानी की गुणवत्ता, ग्लोबल वार्मिंग, जहरीला पदार्थ और प्रोडक्ट के बारे में
बीमा क्षेत्र : इकोनॉमिक्स के छात्र इंडियन इकोनॉमिक्स साइंस की भी तैयारी कर सकते हैं
टीचिंग
बिज़नेस
अर्थशास्त्री सलाहकार
रिसर्च और बैंकिंग

You May Also Like it ?

🔵 आईपीएस ऑफिसर कैसे बने

🔵 मनोवैज्ञानिक कैसे बनें

अंतिम विचार :

हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की अर्थशास्त्री कैसे बने (Economist kaise bane), अर्थशास्त्री के लिए रोजगार अगर आपको इस पोस्ट से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Leave a Comment