30 दिन में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे (10 Tips) | English Kaise Sikhe

इंग्लिश विशव का सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है और यह एक अंतरराष्टीय भाषा है जिसका इस्तेमाल आज 70 देशो से ज्यादा में इस्तेमाल किया जा रहा है. अंगेजी का इस्तेमाल आज अधिकतर क्षेत्र में किया जा रहा है जैसे शिक्षा, खेल, बिज़नस आदि, वैसे इंग्लिश बहूत से लोगो का सपना होता है सीखना लेकिन उनको इंग्लिश सीखने का सही तरीका बता नहीं होता है. लेकिन यूनिक स्किल के इस लेख में आप English Kaise Sikhe और इंग्लिश कितने दिन में सीख सखते है? इन सभी के बारे में डिटेल से जानेंगे

इंग्लिश एक भाषा है जैसे हिंदी, उर्दू, मैथली, भोजपूरी आदि इसे सीखना उतना ही आसान है जितना आपके लिए regiral language, लेकिन बहूत से लोगो को इंग्लिश बहूत ही मुश्किल भाषा लगता है तो आज के इस लेख में बताए गए आसान बातो को अगर आप follow करते है तो आप इंग्लिश पढ़ना, लिखना, सुनना और बोलना सीख जायेंगे इससे पहले हम इंग्लिश सिखने के फायदें के बारे में जानते है.

Disclaimer : आप जिस भी भाषा में रूचि रखते है उस भाषा में अपना करियर बना सकते है, चाहे हिंदी हो या इंग्लिश यह लेख उन लोगो के लिए है जो इंग्लिश सीखना चाहते है.

WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

इंग्लिश कैसे सीखे (English Kaise Sikhe)

अंग्रेजी सिखने के लिए सबसे पहले अपने ग्रामर पर ध्यान दे और बोले गए वाक्यो को अच्छे से जाने और समझे उसके बाद पिक्चर देखकर अंगेजी में बोलने की कोशिश करें, इसके आलावा इंग्लिश सिखने के लिए ग्रुप डिस्कशन करें, रोजाना इंग्लिश पेपर पढ़े और बोलने का प्रयास करें.

इंग्लिश बोलने का सबसे आसान तरीका, रैपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग बुक को पद सकते है उस बुक में अंग्रेजी बोलने के लिए छोटे-बड़े सभी शब्द दिए गए है जिसे पढ़ कर आप इंग्लिश बोलना सीख सकते है, फराटेदार इंग्लिश सिखने के लिए नीचे दिए तरीको को अपनाए

  • अपने ग्रामर को ठीक करे
  • बोले गए वाक्य पर ध्यान दे
  • रोज पेपर या अंग्रेजी फिल्म देखे और समझे
  • अंग्रेजी में बोलने की कोशिश करें
  • नए-नए वर्ड सीखते रहे
  • रोजाना खुद का टेस्ट ले

इंग्लिश सिखने का फायदा (English Sikhne Ke Fayde)

English सिखने के वैसे बहूत सारे फायदें है जैसे अच्छी कंपनी के जल्दी जॉब मिल सकती है, लोगो से अच्छे से बात कर सकते है, किसी दुसरे देश में आराम से जा सकते है और वहां रह सकते है या घूम सकते है, बहूत से इंटरव्यू में इंग्लिश की अधिक भूमिका होती है इसके आलावा और भी बहूत कुछ है जिनके बारे में आगे इस प्रकार है.

  • इंग्लिश सीख कर अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है.
  • आसानी से देश-विदेश घूम सकते है.
  • अंग्रेजी शिक्षक बन सकते है.
  • आत्मविश्वाश बढ़ता है, इंग्लिश सिखने पर
  • बहूत सी किताबे, मैगजीन और रिसर्च पेपर पढ़ सकते है.
  • इंग्लिश सिखने पर पर्सनालिटी बेहतर होता है.
  • समाज में सफल और काबिल इंसान माना जाता है.

English Kaise Sikhe -10 तरीके

दोस्तों क्या आप दुसरे को इंग्लिश बोलते देख आपको भी लगता है काश मुझे भी अंगेजी बोलना आता तो मै बात कर पाता या आप देश-विदेश घुमाना चाहते है या जॉब करने के लिए इंग्लिश सीखना चाहते है तो आप इन 10 तरीको से इंग्लिश सीख सकते है.

  1. बेसिक Vocabulary सीखें
  2. अंग्रेजी सुने और समझे
  3. अंग्रेजी लिखना शुरू करें
  4. ग्रामर सीखे
  5. रोजाना इंग्लिश पढ़े
  6. अंग्रेजी बोलने का प्रयास करे
  7. इंग्लिश बुक पढ़े
  8. YouTube विडियो देखे और सीखे
  9. रोजाना अभ्याश करें
  10. ग्रुप डिस्कशन करें

#1. बेसिक Vocabulary सीखें

अच्छी अंग्रेजी लिखने और बोलने के लिए पहला चरण है बेसिक वोकेबुलरी को सीखें, मतलब नए शब्दों के अर्थ समझना आज दैनिक जीवन में प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ नए शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसे दुकान, पानी, कपड़ा, रोटी इत्यादि

अंग्रेजी सीखने के लिए वोकेबुलरी बहुत ही जरूरी है जिस तरह वेबसाइट बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की आवश्यकता होती है उसी तरह इंग्लिश सीखने के लिए वोकेबुलर का आना जरूरी है, सबसे पहले अपने वोकेबुलरी को मजबूत करें.

#2. अंग्रेजी सुने और समझे

अंग्रेजी सीखने का दूसरा तरीका है इंग्लिश सुने और समझे पहले जब आचार्य किसी छात्र को पढ़ाते थे तो एक शिक्षक इस विद्यार्थी को बोलते थे और विद्यार्थी सुनता था तभी ऐसे ही संवाद किया जाता था तभी ना ही कॉपी कलम और न ही डिजिटल साधन था. उसी तरह आप किसी फिल्म को, सॉन्ग को सुनकर उन्हें समझ सकते हैं.

उसमें क्या-क्या वर्ड इस्तेमाल किया गया है और किस-किस वर्ड को कैसे कैसे बोला गया है. उन सभी को समझे जितना ज्यादा आप सुनेंगे उतना ही ज्यादा आपका वर्ड पावर भी मजबूत होगा उतनी ज्यादा आपकी अंग्रेजी भी मजबूत होगी इसीलिए ज्यादा से ज्यादा सुने और समझे.

#3. अंग्रेजी लिखना शुरू करें

इंग्लिश सिखने के लिए जितना ज्यादा इंग्लिश सुनना जरूरी है उतना ही ज्यादा लिखना भी जरूरी है आपके जो भी दिमाग में बातें हिंदी में आती है उसे सीधे इंग्लिश में सोचे और इंग्लिश में ही अपने नोटपैड में लिखें, जिससे आपकी राइटिंग स्किल भी मजबूत होगी और बोलने के लिए भी आपका वर्ड पावर मजबूत होगा और आप जल्दी से इंग्लिश सीख सकते हैं. अंग्रेजी लिखना बहुत ही महत्वपूर्ण है आप छोटे-छोटे लेख भी लिख सकते हैं.

#4. ग्रामर सीखे

ग्रामर को समझना बहुत ही आवश्यक है जब आप अंग्रेजी सीख रहे हो तो अच्छी तरह से अंग्रेजी ग्रामर को भी सीखें ग्रामर के नियमों को समझें उन्हें अंग्रेजी के अन्य-अन्य वाक्यों में लागू करें और समझे कहां क्या इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आपको ग्रामर समझ नहीं आ रहा है, तो आप कोई बुक पढ़ सकते हैं या ऑनलाइन कोई वीडियो देख सकते हैं. इंग्लिश ग्रामर अंग्रेजी की जान है इसके बिना अंग्रेजी सही-सही आप बोल ही नहीं सकते ना ही लिख सकते हैं.

#5. रोजाना इंग्लिश पढ़ें

जितनी ज्यादा आप अंग्रेजी पढेगे उतनी ही जल्दी आप सीखेंगे उतने ही ज्यादा नए-नए वर्ड आपके सामने आएंगे और उतनी ही ज्यादा आप के नए-नए वर्ड पर पकड़ होगी जैसे आप हिंदी अपने डेली यूज़ में लेते हैं. कोई भी काम हो तो आप हिंदी में बोलते हैं हिंदी में करते हैं उसी तरह आप सभी काम अंग्रेजी में करना शुरू कर दे.

#6. अंग्रेजी बोलने का प्रयास करे

आप जो भी सीखते है उसे बोलने की कोशिस करे, जो भी दिन भर में काम करते है उन्हें अंग्रेजी में ही बोलने की कोशिस करें और यह लगातार करे, ऐसा नहीं की एक दिन किया और एक दिन नहीं किया

#7. इंग्लिश बुक पढ़े

मार्केट में से बहुत सारे अंग्रेजी बुक है जिसे पढ़कर आप 30 दिनों या 6 महीनों में अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं जैसे एक बुक है रैपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स बुक आपको 6 महीने की गारंटी देता है. इस बुक को खत्म करने के बाद आप अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं, वास्तव में इस बुक में अंग्रेजी बोलने के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े वाक्य दिए गए हैं जैसे पढ़ने के बाद अंग्रेजी अच्छे तरीके से बोलना शुरू कर सकते हैं और बेहतर बना सकते हैं.

#8. यूट्यूब वीडियो देखें और सीखें

अगर आपको ऊपर बताया गए कोई बात समझ नहीं आया है तो आप या तो ऑनलाइन कोई इंग्लिश कोर्स खरीद सकते हैं या फ्री में यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं. यूट्यूब पर ऐसे हजारों वीडियो है जो इंग्लिश में बताए गए हैं इंग्लिश कैसे बोले के बारे में बताया गया है. उन वीडियो को देख सकते हैं. आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें इंग्लिश कैसे सीखें के बारे में बताया गया है.


सबसे आसान तरीका से इंग्लिश कैसे सीखे

English Kaise Sikhe in Hindi

#9. रोजाना अभ्यास करें

आपने पढ़ाई होगा पांचवी क्लास में “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत त सिर पर परत निशान” मतलब आप किसी भी काम को बार-बार करते हैं तो वह आसान हो जाता है. उसी प्रकार अंग्रेजी सीखने के लिए आपको अंग्रेजी बार-बार अभ्यास करना होगा जो आज आपने सीखा उसे बार-बार इंप्लीमेंट करें तभी आप अंग्रेजी अच्छी तरीके से सीख पाएंगे.

#10. ग्रुप डिस्कशन करें

अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है ग्रुप डिस्कशन करना जो भी आप सीखते हैं उसे अपने दोस्तों के साथ अपने परिवार के साथ साझा करें अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में से बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जिससे इंग्लिश में ही बातचीत कर सकते हैं.

इन 10 तरीकों को फॉलो करने के बाद आप अंग्रेजी सीख सकते हैं लेकिन अगर आप इन 10 तरीके के बारे में नहीं समझ पाए तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें English Kaise Sikhe के बारे में ए टू जेड बताया गया है।


इंग्लिश कैसे सीखे और पढ़े (English Speaking Kaise Sikhe)

English Kaise Samjhe

दोस्तों इसे भी पढ़ें –
एक्टर कैसे बने हिंदी में
आईएएस कैसे बने हिंदी में
सीबीआई ऑफिसर कैसे बने हिंदी में

दोस्तों आपने अभी तक देखा की English Kaise Sikhe इसके आलावा हम जानते है English Bolna Kaise Sikhe और भी कुछ प्रशन

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें

अगर आप अपने अंग्रेजी को इंप्रूव करना चाहते हैं और इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो आज मैं आपको सबसे बढ़िया तरीका बताऊंगा जिससे आप जल्दी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं, अंग्रेजी बोलने के लिए आपको नीचे बताए गए 10 टिप्स को फॉलो करना होगा

  1. अंग्रेजी बोलने की आदत डालें 
  2. अंग्रेजी सुनना जरूरी है 
  3. अंग्रेजी ऊंची स्वर में पढ़े 
  4. कुछ नया सीखे और रोज सीखे 
  5. ग्रुप डिस्कशन करें 
  6. इंग्लिश बोलने का नियमित अभ्यास करें 
  7. अंग्रेजी वीडियो देखें और सुने 
  8. कठिन शब्दों को बार-बार बोलने का अभ्यास करें
  9. अंग्रेज़ी में सोचना शुरू करें
  10. मोबाइल एप्लिकेशन की मदद ले
WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीख सकते है?

घरबैठे अंग्रेजी सिखने के लिए आपको मेहनत करना होगा आप उपर बताए गए सभी स्टेप्स को follow करके घर बैठे इंग्लिश सीख सकते है.

इंग्लिश कितने दिन में सीख सकते है.

अंग्रेजी अच्छे तरीके से बोलना और पढना आप 6 महीने में सीख सकते है लेकिन यह आपके उपर निर्भर करता है आप कितनी जल्दी सीख पाते है.

इंग्लिश पढ़ कर क्या बन सकते है?

इंग्लिश पढने के बाद आप अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते है और इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है, आप किसी भी देश में घूम सकते है बिना किसी परेशानी से.

हमें इंग्लिश सिखने की जरुरत क्यों?

इंग्लिश सिखने पर करियर के नए-नए रस्ते खुलते है, हमें इसलिए भी अंग्रेजी सीखना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है की आपने अंग्रेजी कैसे सीखे लेख को अंत तक पढ़ा होगा इसके लिए आपका धन्यवाद यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए अगर आपने इस लेख से कुछ भी सिखा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

ये भी पढ़ें –
मोबाइल से पैसा कैसे कमाए (25 तरीके)
एक बार काम करो और पैसा आते रहेगा
भारत में स्टॉक ब्रोकर कैसे बने
स्टॉक मार्किट बुक हिंदी में

Leave a Comment