पर्यावरण इंजीनियर कैसे बने और इसमें अपना करियर कैसे बनाए

वैसे तो हम अपने हर चीजों का ध्यान रखते हैं लेकिन आपके आसपास का एनवायरमेंट कैसा है क्या आप के चारों ओर Green Tree और Fresh Air है या आप Pollution से परेशान हैं क्या आप प्रकृति के लिए कंसिस्टेंट रखते हैं और इस इन्वायरमेंट को Pollution से प्रोटेक्ट करना चाहते हैं अगर हां तो जरूर आप एक Nature Lover होंगे जिसे अपने नेचर से बहुत ज्यादा प्यार होगा और हम सभी को होना भी चाहिए और आपको फिट और फाइन रहने के लिए इन्वायरमेंट का स्वच्छ रहना अति आवश्यक है अगर आपको एनवायरमेंट को स्वच्छ करने की चाहत हो तो आप एनवायरमेंट प्रिंसिपल के जरिए आप पूरा कर सकते हैं तो इसके लिए जो कोर्स रहेगा वह Environment Engineering Course बेस्ट रहेगा जो कि इंजीनियर का एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स में से एक है इसलिए आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि इन्वायरमेंट इंजीनियर क्या है, Environment Engineer kaise bane, और इसमें अपना करियर कैसे बनाएं

पर्यावरण अभियांत्रिकी क्या है – Environment Engineer Kya Hai

इन्वायरमेंटल इंजीनियर पहले सिविल इंजीनियर का एक स्पेशलाइज्ड फील्ड था जिसे “Sahitary” इंजीनियरिंग कहां जाता था लेकिन बाद में इसे “Environmental Engineer“का नाम दिया गया.

एनवायरमेंटल इंजीनियर यानी पर्यावरण इंजीनियर/अभियंता आज जिस तरह हमारे पृथ्वी पर प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है उस तरह अगर बढ़ते गया तो हमारी पृथ्वी जल्द ही नष्ट हो जाएगी इसलिए इसे रोकने के लिए हमें अपने पर्यावरण को दूषित रहने से बचाना चाहिए जिसके लिए आप Environmental Engineer के पद पर अपना करियर बन कर अपने नेचर को सुरक्षा कर सकते हैं और इसमें लोगों की जागरूक करने के लिए साथ-साथ अपना करियर बना सकते हैं.

एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में आप मूल रूप से प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वायु, जल प्रदूषण आदि का अध्ययन करते हैं Environmental Engineer जल और वायु प्रदूषण को नियंत्रित पुनरावर्तन और सार्वजनिक स्वास्थ के मुद्दे और साथ ही साथ पर्यावरण कानून से संबंधित ज्ञान लोगों को सिखा कर जागरुक कर सकते हैं.

Environmental Engineer खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन अध्ययन की व्यवस्था करते हैं ताकि इस खतरे के महत्व को मूल्यांकन और रोकथाम और उपचार पर चला और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों को विकसित कर सकते हैं.

Environmental Engineering में करियर

आज पूरी दुनिया पर्यावरण समस्याओं से जूझ रही है हाल ही में दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या देखी ही होगी आपने अपने जलवायु परिवर्तन की समस्या  के कारण पूरी मानव जाती पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं ऐसे में लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है जिसके लिए पर्यावरण इंजीनियरिंग बेस्ट कोर्स है यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप व्यक्ति को पर्यावरण के महत्व के बारे में सिखने और सिखाने को मिलता है, रोजगार के बारे में जागरूक करते हैं और इस क्षेत्र में आप अपना करियर बनाने के साथ-साथ पर्यावरण को अपनी भूमिका भी दे सकते हैं

ऐसा नहीं है की आप एक पर्यावरण इंजीनियरिंग बनके ही पर्यावरण में अपनी भूमिका दे सकते हैं आप बिना पर्यावरण इंजीनियर बने हुए भी पर्यावरण में अपनी भूमिका दे सकते हैं आप अगर आम व्यक्ति हैं या कोई रोजगार कर रहे हैं तो आप एक वृक्ष तो साल में लगा ही सकते हैं वह अफसर हो सकता है आपका जन्मदिन, सालगिरह वैसे आपने सुना ही होगा कि “पर्यावरण है तो हम” हैं.

कैसे बने पर्यावरण अभियंता

पर्यावरण इंजीनियर बनने के लिए आपको कम से कम 12वीं की कक्षा PCM विषय से उत्तीर्ण होना होगा 12वीं की कक्षा पीसीएम में आपके कम से कम 6% मार्क होने चाहिए

एनवायरमेंट इंजीनियर बनने के लिए पर्यावरण से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जैसे कि सिविल रसायन यह सामान इंजरिंग आदि

एनवायरमेंट इंजीनियर क्या है?

वह व्यक्ति जो पर्यावरण लवर जिसे पर्यावरण से प्यार हो जिसने एनवायरमेंट इंजीनियरिंग का कोर्स किया हो जो ऐसे प्रोफेशनल होते हैं जिनका उदेश्य ग्रामीण और शहरी एरिया को स्वास्थ रखना होता है इसके लिए वह डिफरेंट एनवायरनमेंट वेस्ट मटेरियल को डिजाइन मैन्युफैक्चर और बिल्ड करते हैं.

एनवायरमेंट इंजीनियर योग्यता

  • 12वीं की कक्षा पीसीएम विषय से उत्तीर्ण होना होगा
  • आपको किस यूनिवर्सिटी से 9 मिनट इंजीनियर या इस रिलेटेड है जैसे एक केमिकल इंजीनियरिंग जर्नल आफ डिग्रीस यानी बीएड कंप्लीट करना होगा
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क होने चाहिए
  • बैचलर डिग्री लेने के बाद आप मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं जो गाड़ी अपॉर्चुनिटी को चार चांद लगा देगा

Top Industry For Environmental Engineer

  • Mining Industry
  • Petroleum Industry
  • Chemical Industry
  • Automobile Industry
  • Water Management Industry

Top 10 Highest Salary Jobs For Environmental Science

अंतिम विचार : (Environment Engineer kaise bane)

मैं प्रशांत राय हमारा यही कोशिश रहता है कि आपको किसी भी टॉपिक पर सारी जानकारी एक ही लेख में उपलब्ध करा सकूं जिससे आपको दूसरे लेख पर जाने की आवश्यकता ना पड़े और आप के समय की बचत हो वैसे इस लेख में Environment Engineer kaise bane के ऊपर पूरी जानकारी दी गई है अगर आपको इनएन्विर्न्मेंट इंजीनियर के बारे में कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको लगता है कि इसमें कुछ गलत है या कुछ सुधार होना चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment