Features of Topper Student : छात्र राष्ट्र और हमारे देश का भविष्य होता है इस भविष्य की आधारशिला वर्तमान में ही रखी जाती है विद्यार्थी की खूबियां या विशेषताएं ही उनके भावी कैरियर का मार्ग तय करती है तो एक अच्छा छात्र कौन है एक अच्छे छात्र में कौन सी खूबियां होनी चाहिए परिभाषित रूप से छात्र का अर्थ उस व्यक्ति से लिया जाता है जो कुछ सीखता है बोलचाल में स्कूल कॉलेज या विश्वविद्यालय जाने वाले व्यक्ति छात्र कहलाते हैं.
एक छात्र को सबसे अलग ये चार शब्द बनांते है जो महत्वपूर्ण रखते हैं प्रत्येक छात्र को इन्हें पाने का प्रयत्न करना चाहिए
- Attitude (रवैया)
- Academic (शैक्षणिक कौशल)
- Awareness (जागरूकता)
- Accomplishment (प्रवीण)
Features of Topper Student : कुछ सीखने की गंभीर इच्छा व समझने के लिए बौद्धिक परिश्रम करने की इच्छा ही रवैया कहलाती है जब विषय में आपकी रुचि ना हो या शिक्षक को पढ़ाने का तरीका आपको पसंद आना ना आए उस समय आप उन विषयों को कैसे लेते हैं इससे भी आपका रवैया पता चलता है.
शैक्षणिक कौशल में पठन-पाठन की क्षमता स्रोतों के बुद्धिमता पूर्वक प्रयोग तार्किक व गणित किया कौशल पढ़ने की प्रभावी आदतें संप्रेषण की क्षमता बोलने व लिखने की योग्यता को शामिल कर सकते हैं.
आसपास की दुनिया में क्या हो रहा है आपको इसके लिए जागरूक होना होगा और इसे बुद्धिमत्ता पूर्वक अपनी शिक्षा से जोड़ना होगा यदि आप सामाजिक विज्ञान के छात्र हैं तो आप जो भी पढ़ रहे हो उसे दैनिक जीवन एवं राष्ट्रीय विश्व राजनीति से जोड़कर देखें विज्ञान पढ़ते हो तो उसके सिद्धांतों का रोजमर्रा के जीवन से जुड़े आप पाएंगे कि अपने आसपास से ही कितनी तरह की उदाहरण खोजे जा सकते हैं
आप अपना समझ के सफल प्रयोग से प्रवीणता दर्शा सकते हैं इसका प्रमाण है आपने नई समस्याओं व चुनौतियों के विषय में जो सीखा उसका सही व आत्मविश्वास से युक्त प्रयोग बोलने और लिखने की समझ को स्पष्ट व प्रभावी संप्रेषण ऐसी जानकारी कुशल व समाज का संग्रह जो कक्षा के बाहर जीवन में भी आपका साथ निभा सके
एक टॉपर छात्र की विशेषताएं
योग्यता एक योग्य छात्र में इतनी योग्यता होती है कि वह रचनात्मक रूप से लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपनी शिक्षा का प्रयोग कर सकें
आत्मानुशासन हर छात्र को अनुशासन का महत्व समझना चाहिए किसी भी काम को टालने गृह कार्य परियोजना कार्य लिखने के किताब पढ़ने से उसकी योग्यता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वह अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असफल हो पाता है.
अन्य पढ़े :-