Film director kaise bane, Movie director kaise bane, director kaise bane, What is Movie Director in Hindi, Best Film Making College in India
क्या आप Film Director या मूवी डायरेक्टर बनना चाहते हैं आज समय के साथ-साथ नए-नए कैरियर देखने को मिल रहे हैं कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर तो कोई आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है तो कोई Movies Director बनना चाहता है तो उसी में से एक है फिल्म डायरेक्टर
क्या आप फिल्म डायरेक्टर बन कर फिल्म बनाना चाहते हैं फिल्म लाइन में अपना करियर बनाने के लिए फिल्म डायरेक्टर को चुना है वैसे आज के इस लेख में हम जानेंगे की फिल्म डायरेक्टर कैसे बने (film director kaise banei).
वैसे फिल्म डायरेक्टर वह होता है जो एक कहानी को जनता के आंखों के समक्ष प्रस्तुत करता है फिल्म डायरेक्टर ही डिसाइड करता है कि फिल्म की भूमिका को कौन निभाएगा और कौन नहीं निभाएगा एक्टिंग किसको दिया जाएगा किस तरह एक कहानी को लोगों के बीच प्रजेंट किया जाएगा
फिल्म डायरेक्ट (मूवी डायरेक्टर) क्या होता है? (What is Movie Director in Hindi)
फिल्म डायरेक्टर जिसे हम मूवी डायरेक्टर या फिल्म निर्देशक भी कहते हैं फिल्म निर्देशक का मतलब यह है कि वह व्यक्ति जो किसी भी फिल्म का निर्देशन करता है डायरेक्टर किसी भी मूवी का सबसे इंपॉर्टेंट व्यक्ति होता है एक मूवी डायरेक्टर के बिना फिल्म का निर्माण नहीं किया जा सकता है फिल्म डायरेक्टर की ऊपर ही फिल्म की सारी जिम्मेदारी होती है टीवी पर जो सीरियल या Ads देखते हैं वह फिल्म डायरेक्टर के निर्देश में ही तैयार किया जाता है एक फिल्म डायरेक्टर के हाथ में ही होता है कि फिल्म के माध्यम से समाज में दिशा निर्देश कैसा तय करना है.
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें (Film Director Kaise Bane)
फिल्म डायरेक्टर बनने का सफर आपका तब शुरू होता है जब आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिल्म डायरेक्टर का कोर्स कर लेते हैं और उसके बाद आप अनुभवी डायरेक्टर के दिशा निर्देश में कार्य करके फिल्म डायरेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं.
दूसरा तरीका : अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो फिल्म डायरेक्शन कोर्स किए बिना फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं आप किसी बोर्ड से हाई स्कूल की पढ़ाई करें, उसके बाद ग्रेजुएशन करें ग्रैजुएट मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से कर सकते हैं, स्नातक पास करने के बाद किसी फिल्म या टीवी डायरेक्टर के असिस्टेंट के रूप में करियर बना सकते हैं कि फिल्म डायरेक्टर के असिस्टेंट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में जा सकते हैं.
Film Director किन क्षेत्रो में कार्य कर सकते है?
- YouTube
- Advertisement
- TV Serial
- South Cinema
- Bollywood Movies
- Education Movies
- Web Series
Best Film Making College in India
- National School of Drama (Delhi)
- Film and television Institute of India (FTII)
- Arena institute of Design (Bangalore)
- Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)
- Satyajit Ray Film International Institute of Film (Mumbai)
डायरेक्टर के क्या-क्या काम होते है?
फिल्म डायरेक्टर के लिए आवश्यक कौशल
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए प्रभावी संचार कौशल दृढता और धैर्य के बंडल होना चाहिए एक short को कैसे प्रेम करना है कैमरे पर क्या अच्छा लगता है और कैसे एक short को कैसे प्रस्तुत करना चाहिए कैमरा और लाइट जैसे हार्डवेयर के काम करने की जानकारी और लंबे समय तक काम करने की क्षमता कई दिक्कतों के बाद भी जारी रखने के लिए आप जो कर रहे हैं उसके लिए एक दृढ़ इच्छाशक्ति दृढ़ संकल्प और प्यार धैर्य और रचनात्मक समन्वय और नेतृत्व कौशल होना चाहिए
Read Also …
Film Director किसी फिल्म को बनाने में सबसे जरुरी इंशान होता है जो फिल्म को शुरु से अंत तक मोनिटर करता है
South Cinema
Bollywood Movies
Education Movies
Web Series
अंतिम विचार : आसा करता हूँ की यह पोस्ट आपको आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बने (film director kaise banei in hindi) बंनने में मदद किया होगा अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के बीच जरुर शेयर करें.