Finance Manager कैसे बनें? पूरी जानकारी 2023

How to Become a Finance Manager, मनी रिलेटेड एक्टिविटीज जैसे इन्वेस्टिंग सेविंग फोरकास्टिंग के मैनेजमेंट से डील करते हैं यह कोर्स मोस्ट वैल्युएबल कोर्स में शामिल है क्योंकि हर इंडस्गिट्रेरी का backbone फाइनेंस को माना जाता है और इसी वजह से फाइनेंस मेनेजर की पोजीशन भी most chelling और valuable पोस्ट माना जाता है.

बड़ी बड़ी कंपनी एजेंसीज के फाइनेंस की देखरेख करने का इतना बड़ा जिम्मा फाइनेंस मैनेजर के कंधों पर होता है फाइनेंस मैनेजर ऐसे प्रोफेशनल होते हैं जो कॉरपोरेट बैंक अकाउंट को हेल्दी रखते हैं यह केवल कैश रोज को ही ट्रैक नहीं करते बल्कि फाइनेंसर रिपोर्ट तैयार करते हैं.

Finance Manager का रोल बहुत ही इंपॉर्टेंट और जिम्मेदारी भरा होता है और हर बड़ी कंपनी को ऐसे मैनेजर की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आप भी फाइनेंस में इंटरेस्ट रखते हैं और इस तरह के Poisson पर खुद को देखना चाहते हैं तो आज का ही पोस्ट आपके लिए है. इस पोस्ट में हम जानेंगे की फाइनेंस मेनेजर कैसे बने (How to Become a Finance Manager).

फाइनेंस मैनेजर कौन होता है – What is Finance Manager in Hindi

Finance Manager वह होता है जो इन्वेस्टिंग, सेविंग और फोरकास्टिंग कि मैनेजमेंट में डील करता है फाइनेंस मैनेजर की पोस्ट मोस्ट चैलेंजिंग और रिकॉर्डिंग मानी जाती है बड़ी-बड़ी कंपनियों और गवर्नमेंट एजेंसीज फाइनेंस की देखरेख करने का इतना बड़ा जिम्मा फाइनेंस मैनेजर के कंधे पर ही देता फाइनेंस मैनेजर एक प्रोफेशनल होता है जो कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट को हेल्दी रखता है यह केवल कैश फ्लो को ट्रैक नहीं करता बल्कि फाइनेंसियल रिपोर्ट भी तैयार करता है फाइनेंस मैनेजर का काम बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है और हर एक बड़ी कंपनी को ऐसे मैनेजर की जरूरत पड़ती है.

फाइनेंस मैनेजर कैसे बने (Finance Manager Kaise Bane)

फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए आपके पास Master of Business Administration, Master of Financial Controls Post, Graduate diploma in finance management master degree इनमें से कोई भी कोर्स आप कर सकते हैं यह सभी कोर्स 2 साल के हैं जबकि पीजी डिप्लोमा कोर्स 1 साल का है.

इसके अलावा आप 12th क्लास के बाद B.Com, BIFL इन फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट Analysis BCECE कोर्स को करके CSCF और MSC करके फाइनेंस मैनेजर बनने का गोल पूरा कर सकते हैं.

फाइनेंस मैनेजर बनने के बाद मल्टी नेशनल Banks बिजनेस हाउस एक्सपोर्ट, हाउस फाइनेंस इंडस्ट्रीज और ट्रेडिंग में एंट्री लेवल जॉब के लिए क्वालिफिकेशन एमबीए फाइनेंस मास्टर इन फाइनेंस कंट्रोल करेक्टेड अकाउंट में जॉब पा सकते हैं.

फाइनेंस के लिए इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेज के नाम (Top Finance College in India)

  • Institute of chartered Financial Analysis of India
  • Centre of Management education
  • Indira Gandhi National open University
  • Institute of Management studios Devi ahilya Vishwa Vidyalaya
  • Institute of business management and research
  • NMIMS school of Management Bangalore
  • SIBM Pune symbiosis institute of business management
  • Hindu University Banaras 
  • University of London
  • All India Management association
  • Department of Bank management Aliquippa institute of Management Tamilnadu

फाइनेंस मैनेजर के लिए जॉब – Finance Manager Jobs

  • Credit Managers
  • Cash Manager
  • Bankers Equity Analysis
  • Good Communication and navigation skills
  • Mathematical Activities
  • Logical Ability
  • Skill of Planning

Finance Manager Salary in India

एक Finance Manager की न्यूनतम सैलरी 20,000 से 30,000 होती है और एक एक्सपोर्ट फाइनेंसर मैनेजर की सैलरी 400000 से 18 लाख पर Year तक हो सकती है. यह सैलरी कंपनी और उसके कार्य पर निर्भर करता है की वाह कैसा कार्य कर रहा है.

फाइनेंस मैनेजर की जॉब प्रोफाइल

  • Financial Analyst
  • Investment Banking
  • Accountant Corporate Finance
  • Financial Planner
  • Portfolio Manager
  • Budget Analyst
  • Financial Advisor
  • Financial Management
  • Investment Management
  • Loan Officers Management
  • Financial Manager
  • Analyst Marketing Management
  • Financial Risk Management

Note : आप इस एप से भी फाइनेंस एडवाइजर बन कर कमा सकते है महीने के लाखो बिना एक भी पैसा लगाए

👇👇👇👇


Most Read..

दोस्तों आपने अभी तक जाना की Finance Manager Kaise Bane और फाइनेंस के बेस्ट कॉलेज कौन-कौन से है तो दोस्तों चलिए अब हम जानते है फाइनेंस से जुड़े कुछ प्रशन

फाइनेंस मैनेजर के लिए कौन-कौन से कोर्स है

फाइनेंस मैनेजर के लिए Master of Business Administration, Master of Financial Controls Post, Graduate diploma in finance management master Degree यह सभी कोर्स फाइनेंस मैनेजर के लिए है, और साथ ही लेखांकन शास्त्र और वृत्त में डिग्री रखने वाले छात्र फाइनेंस मैनेजर बन सकते है.

क्या मैं 12वीं के बाद फाइनेंस मैनेजर बन सकता हूं?

जी हां, इच्छुक विद्यार्थी 12वीं के बाद वितीय प्रबंधक स्नातक की डिग्री करके फाइनेंस मैनेजर बन सकते हैं. यह स्नातक डिग्री आमतौर पर करने में चार साल लगते हैं. और फाइनेंस में करियर बनाने के लिए आपके पास वितीय लेखा में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.

भारत में फाइनेंस मैनेजर कैसे बने

सफल फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए लोगों के वितीय स्थिति की समझ कर उन्हें उनके पैसे को सही तरीके से निवेश कराना एक सफल फाइनेंस मैनेजर का काम होता है. अब बात आती है सफल फाइनेंस कैसे बने, सफल फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए आप मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ फाइनेंस कंट्रोल्स, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंस मैनेजमेंट मास्टर डिग्री इनमें से कोई कोर्स करके आप फाइनेंस मैनेजर बन सकते हैं.

फाइनेंसियल मैनेजमेंट क्या है?

फाइनेंस मैनेजमेंट एक ब्रांच है जिसमें एकाउंटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट का अध्ययन शामिल है यह कंपनी के फाइनेंस प्लान बनाने कंट्रोल करने के लिए काम क्या आता है फाइनेंसियल मैनेजमेंट किसी भी बिजनेस का एक एसेंशियल वर्क है जिसे रिसर्च प्राप्त करने प्रोडक्ट प्रैक्टिस और अन्य रिक्वायर्ड जैसे को पेमेंट करने आदि के लिए आवश्यकता होती है.

फाइनेंस मैनेजर बनने का तरीका

  • सबसे पहले आप 12th क्लास पास किसी भी अच्छी हमसे
  • फिर ग्रेजुएशन पास करें
  • फाइनेंस में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा ले
  • उसके बाद आप फाइनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत कर सकते है.

फाइनेंस में क्या पढाया जाता है?

फाइनेंस में धन से सम्बंधित जानकारी दिया जाता है, फाइनेंस में आपको सिखाया जाता है की आप कैसे अपने पैसे को मैनेज कर सकते है और कैसे अपने पैसे को सभी जगह पर इन्वेस्ट कर सकते है. घन का निर्माण, प्रबंधन, और अध्यन पर जोर दिया जाता है.

Top 5 Finance Skills in India

Finance Manager kaise bane
फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट में कौन सी स्किल होनी चाहिए

एक फाइनेंस मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट में कम्युनिकेशन स्किल, नेगोशिएटिंग स्किल, मैथमेटिक्स स्किल्स, कंप्यूटर चलाना आना चाहिए और साथ ही कुछ सॉफ्टवेर भी जैसे Ms-Word, Ms-Excel, PowerPoint आदि

मैनेजर की सैलरी कितनी होती है

एक फाइनेंस मैनेजर की सैलरी उनके पद के अनुसार होती है पर प्रमोशन के साथ सैलरी बढ़ते रहती है PO एसिस्टेंट मैनेजर और बैंक मैनेजर बनने तक का कि सैलरी 80 से ₹90, 000 प्रतिमा तक हो सकती है और यह सैलरी बैंक मैनेजर से बैंक पर निर्भर करती है वह बैंक कितना ऑफर करती है.

अंतिम विचार : हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की Finance Manager kaise bane, फाइनेंस मेनेजर की सैलरी क्या है,फाइनेंस मेनेजर जॉब्स और भारत के टॉप कॉलेज अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूंछ सकते है और साथ ही यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे धन्यवाद..

Leave a Comment