क्या आप गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करना चाहते है,और अपना Career Google में बनाना चाहते हैं तो क्या आप जानते हैं Searchenginjournal.com के अनुसार गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन मार्च 2021 में था हम छोटी बड़ी सूचनाओं के बारे में जानने के लिए गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं पर क्या आप जानते हैं गूगल मैं आप किस तरह से गूगल का हिस्सा बन सकते हैं अर्थात Google Me Job Kaise Paye
गूगल व्यक्ति के योग्यता और उनके नॉलेज के आधार पर कई तरह के जॉब ऑफर करते हैं अगर आप भी Google Me Job Kaise Paye के बारे में जाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को विस्तार से पढ़ें
Organization | |
---|---|
प्रकार | सार्वजनिक |
बिज़नस | इन्टरनेट |
स्थापना | 4 सितम्बर 1998 |
क्षेत्र | विश्वव्यापी |
संस्थापक | लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन |
वेबसाइट | google.com |
गूगल क्या है?
गूगल को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से दो पीएचडी छात्र लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित किया गया था गूगल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसे लोगों के द्वारा खास कर Search Engine के रूप में जाना जाता है गूगल इंटरनेट आधारित कई सेवाएं और उत्पाद बनाता है तथा विकसित करता है गूगल अमेजॉन,फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना प्रौद्योगिकी जाता है.

दुनिया भर में 4.39 बिलियन (430 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं भारत में तकरीबन 500 मिलियन (50 करोड़) इंटरनेट यूजर हैं गूगल में हर साल एक मिलियन भर्तियों के लिए आवेदन आते हैं लेकिन उनमें से 4000 से 6000 लोगों की नौकरी मिल पाती है.
Google Full Form
गूगल का फुल फॉर्म “Global Organization of Oriented Group Language of Earth” होता है.
गूगल में जॉब पाने के लिए योग्यता
गूगल में जॉब पाने से पहले गूगल योग्यता के बारे में जानना अति आवश्यक है
- गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब पाने के लिए आपके पास इंग्लिश का ज्ञान होना चाहिए
- कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
- गणित की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए
- आवेदक बुद्धिमान होना चाहिए
- रीजनिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए
- मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
गूगल में जॉब कैसे पाए (How to Get Job in Google)
गूगल अलग-अलग प्रोफाइल अनुसार और स्किल के आधार पर कई तरह के जॉब ऑफर करते हैं Google Me Job Kaise Paye के लिए स्टेप बाय स्टेप बताया गया है
अपने स्किल को पहचाने : गूगल जैसी बड़ी कंपनी डिग्री ना होने पर भी जॉब प्रोवाइड करता है बस आपके पास स्किल्स और योग्यता होनी चाहिए
वेबसाइट विजिट करें : गूगल में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको गूगल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं Google Job Recruitment 2022
नौकरी के लिए आवेदन करें : यहां आप अपने क्वालिफिकेशन और इच्छा के अनुसार जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रिज्यूमे अपलोड करें : जैसा कि आप जानते हैं किसी कंपनी में जॉब पाने के लिए हमें रिज्यूमे देना होता है उसी प्रकार गूगल में रिज्यूमे अपलोड करना पड़ता है रिज्यूमे में आपकी वह सारी जानकारी होती है जो आपके पास है जैसे आपकी योग्यता आप किस ब्रांच से नौकरी चाहते हैं.
इंटरव्यू : आपके रिज्यूमे में के आधार पर ही आपका इंटरव्यू किया जाता है गूगल छात्रों को प्लेसमेंट के आधार पर भी छात्रों को हायर करता है.
अन्य पढ़े : Google के ये Certificate Course, 2022 में दे सकते है करियर को नए दिशा
Google Job Salary
गूगल में सैलरी पद के अनुसार दिया जाता है अलग-अलग पद के लिए अलग सैलरी (अनुमान तह)
Software Engineer | $85k-$164k |
Technical Program Menager | $05k-$185k |
Senior Software Engineer | $117k-$200k |
Data Scientist | $95k-$171k |
Account Manager | $55k-$117k |
Product Manager | $110k-$190k |
Software Developer | $55k-$117k |
हाँ, अपनी योग्यता के आधार पर
वेबसाइट विजिट करें
नौकरी के लिए आवेदन करें
रिज्यूमे अपलोड करें
इंटरव्यू