IAS Kaise Bane in Hindi, हर किसी का जिंदगी में एक सपना होता है कि आगे जाकर कुछ ना कुछ बेहतर करना और उनके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हैं कुछ लोग जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहते हैं कुछ लोग इंजीनियर तो कुछ लोग आईएएस बन कर देश के लिए सेवा करना चाहते हैं और अपना नाम रोशन करना चाहते हैं लेकिन एक IAS Officer बनना इतना भी आसान नहीं होता है इसके लिए काफी हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करना जरूरी होता है.
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है फिर से एक नए लेख में आज के इस लेख में बात करेंगे कि IAS kya hai और आईएएस ऑफिसर कैसे बने (How to Became a IAS Officer) और आईएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, 12वीं के बाद आईएएस कैसे बने, आईएएस बनने के नुकसान, आईएएस के लिए किताबें कौन से बेस्ट है और भी बहूत कुछ IAS kaise bane full information
Exam | Civil Services Examination |
Exam level | National |
Organising body | UPSC |
Exam Type | Pen and Paper Based |
Topic | IAS Kaise Bane |
Exam | Offline |
आईएएस भारत का सर्वश्रेष्ठ पढ़ाई में से एक है इस एग्जाम को पास करने के लिए लाखों स्टूडेंट्स हर साल एग्जाम देते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें आईएएस ऑफिसर के बारे में कुछ बताएं पता नहीं होता है फिर भी वह आईएएस एग्जाम में बैठ जाते हैं तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि आईएएस ऑफिसर क्या है और IAS बनने के लिए योग्यता
आईएएस क्या है? (What is IAS in Hindi)
आईएएस भारतीय संघ की एक श्रेणी अधिकारिक में से एक होता है जो सरकारी सेवा में शामिल होता है एक IAS Officer UPSC Exam के द्वारा चयनित किया जाता है. भारत के अधिकांश संस्थान और कार्यालय में इसकी नियुक्ति की जाती है, यूपीएससी में जो रैंक प्राप्त होता है इसके आधार पर अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाती है उसी में से पहला पद IAS Officer हैं इसके बाद कुछ वर्षों के बाद कलेक्टर (IAS Collector kaise bane) के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
IAS Officer Kya Hai in Hindi, आईएएस ऑफिसर का चयन अलग-अलग राज्यों के संयुक्त अधिकारी आयोग UPSC द्वारा किया जाता है यह परीक्षा संघ आईएएस, आईपीएस, आईएफएस मैं से एक में प्रवेश के लिए की जाती है., आईएएस अधिकारियों की भूमिका राज्य और जिले में होती है उन्हें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, उप मंत्री आदि के रूप में जाना जाता है, आईएएस अधिकारी न्यायपालिका और संगठनों के साथ भी संबंध बनाते हैं और उनकी निर्णय को लागू करते हैं.
आईएएस फुल फॉर्म (IAS Full Form in Hindi)
आईएएस जिसका फुल फॉर्म Indian Administrative Service जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है आईएएस अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है इसके अधिकारी प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होते हैं आईएस का मुख्य कार्य होता है संसद के द्वारा बनाए गए कानूनों को गांव शहर कस्बे मैं लागू करवाना
आईएएस ऑफिसर कौन होता है?
IAS kya hai kaise bane, आईएएस ऑफिसर बनना बहुत ही कठिन माना जाता है उम्मीदवारों को अनुभव शिक्षा से संबंधित अन्य तथ्यों की जानकारी के आधार पर आईएएस अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाता है के कर्तव्यों के अनुसार विभाजित किया जाता है इन क्षेत्रों में शामिल होते हैं जल, संसाधन, कृषि, विकास आदि
आईएएस अधिकारी अपने कामकाज में स्थानीय जनता के बीच निरंतर संचार के माध्यम से संबंध बनाए रखते हैं अवस्था ने समुदाय के साथ मिलकर आस्था से समस्याओं को हल करने की कोशिश करते हैं.
IAS Kaise Bane के लिए योग्यता (Eligibility)
- आईएएस ऑफिसर बनने के लिए भारत का नागरिक होने चाहिए
- शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री और इसके अलावा नौकरियों के लिए शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है.
- आईएएस ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए
- एससी / एसटी वर्ग, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्ति और वीटीई के लिए आयु सीमा की छूट होती है.
- आईएएस बनने के लिए अधिसूचना सामान्य हर साल मई महीने में जारी किया जाता है.
आईएएस ऑफिसर कैसे बनें – IAS Officer Kaise Bane
आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC Exam यानि की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होगा यह परीक्षा भारत का सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है, आईएएस ऑफिसर बनने के लिए तीन चरण में परीक्षा आयोजित किया जाता है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोस्तों इन तीनो चरण को पास करने के बाद ही आपकी ट्रेनिंग और उसके बाद आईएएस ऑफिसर बन सकते है. तो चलिए इन तीनो चरण के बारे में डिटेल से जानते है.
आईएएस परीक्षा प्रारूप (IAS Exam Format)
- प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा जिसे प्रीलिम्स एग्जाम (Prelims Exam) के नाम से जाना जाता है जो UPSC exam का पहला चरण होता है जिसमें केवल वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है, इस परीक्षा में दो विषय से सवाल पूछे जाते हैं परीक्षा में सामान्य भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति, भारतीय भूगोल, सामान्य विज्ञान और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं इसके बाद दूसरे जनरल स्टडीज में दसवीं कक्षा तक के मैप पूछे जाते हैं.
सामान्य अध्यन प्रशन पत्र I | 200 |
सामान्य अध्यन प्रशन पत्र II | 200 |
मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा जिसे मैन्स एग्जाम (Mains Exam) के नाम से जाना जाता है जो UPSC का दूसरा चरण जोटा है, इसमें विद्यार्थी तभी बैठ सकता है जब वह प्रथम चरण अर्थात Prelims Exam क्लियर किया हो यह परीक्षा लिखित रूप से ली जाती है इसमें अलग-अलग सामाजिक ऐतिहासिक और इंटरनेशनल प्रश्न पूछते हैं जिसका उत्तर आसान शब्दों में लिखना होता है जो 3 घंटे का एग्जाम होता है.
सामान्य अध्यन प्रशन पत्र I | 250 |
सामान्य अध्यन प्रशन पत्र II | 250 |
सामान्य अध्यन प्रशन पत्र III | 250 |
सामान्य अध्यन प्रशन पत्र IV | 250 |
वैकल्पिक विषय प्रशन I | 250 |
वैकल्पिक विषय प्रशन II | 250 |
निबंध लेखन | 250 |
अंग्रेजी | 300 |
भारतीय भाषा | 300 |
साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) पास करने के बाद साक्षात्कार या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में आईएएस उच्च अधिकारी अलग-अलग सवालों के जवाब पूछते है जिनका जबाब देने होते हैं, यह सवाल आपके जीवन और सामाजिक क्रियाकलाप से जुड़े होते हैं. इन एग्जाम को कम्पलीट करने के बाद आपका ट्रेनिंग होता है तो चलिए उसके बारे में डिटेल से जानते है.
साक्षात्कार | 275 |
आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग कैसे होती है
आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग तीनों मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन जिसे लबासना (LBSNAA) भी कहते हैं, आईएएस ऑफिसर की ट्रेनिंग तभी होती है जब वाह उन तीनो एग्जाम को क्लियर करते है.तभी तक वह एक यूपीएससी एस्पायरेंट होता है.
IAS Officer Tanning in Hindi, यूपीएससी ऑफिसर की ट्रेनिंग 2 साल की होती है, ट्रेनिंग अफसर के सभी सेक्टर में सख्त प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह अलग-अलग जिम्मेदारियों को ढंग से अंजाम दे सके एक साल की फील्ड ट्रेनिंग होती है जिसमें गवर्नेंस कि हर सेक्टर में मॉडल में कार्य के लिए भेजा जाता है जैसे एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, रूरल डेवलपमेंट, एजुकेशन हेल्थ, पंचायती राज महिला एवं बाल विकास जैसे सभी सेक्टरों पर देश के जाने-माने एक्सपोर्ट और सीनियर ब्यूरोक्रेट जानकारी देते हैं.
यह ऑन जॉब ट्रेनिंग होता है इस दौरान यह जिला कलेक्टर के साथ रहकर एक साल की ट्रेनिंग लेते हैं लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उन्हें सुलझाना होता है, बाद में जवाहरलाल विश्व विद्यालय (जेएनयू) की तरह में पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री दी जाती है.
आईएएस ऑफिसर की सैलरी (IAS Officer Salary Hindi)
एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी बेसिक सैलरी ₹56100 से शुरू होती है और इसके आलावा TA, DA और HRA मिलती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएएस ऑफिसर को सभी कुछ मिलाकर ₹100000 चली जाती है, इसके आईएएस ऑफिसर सैलरी के आलावा बहूत सारी सरकारी सुविधा मिलती है जैसे सरकारी भत्ता, घर, वस्तु पर छूट और भी बहूत कुछ
सिविल सर्विस में कितने पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से दो ग्रुप में 24 विभिन्न सिविल सेवा पद पर भरे जाते है.
- Indian Administrative Service (IAS)
- Indian Police Service (IPS)
- Indian Forest Service (IFoS)
- Indian Foreign Service (IFS)
- Indian Audit and Accountant Service (IA&AS)
- Indian Civil Accounts Service (ICAS)
- Indian Corporate Law Service (ICLS)
- Indian Defence Accounts Service (IDAS)
- Indian Defence Estates Service (IDES)
- Indian Information Service (IIS)
- Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
- Indian Communication Finance Service (ICFS)
- Indian Postal Service (IPOS)
- Indian Railway Accounts Service (IRAS)
- Indian Railway Personnel Service (IRPS)
- Indian Railway Traffic Service (IRTS)
- Indian Revenue Service (IRS)
- Indian Trade Service (ITS)
- Railway Protection Force (RPF)
- DANICS
- DANIPS
- Pondicherry Civil Service
- Pondicherry Police Service
आपने अभी तक जान लिया है की IAS Kaise Bane और IAS बनने के लिए योग्यता क्या है तो चलिए अब जानते है IAS से जुड़े कुछ प्रशन
12वी के बाद IAS Officer Kaise Bane
- सबसे आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी
- उसके बाद ग्रेजुएट करे किसी भी स्ट्रीम से
- उसके बाद यूपीएससी का फॉर्म अप्लाई करे
- आवेदन करने से पहले यूपीएससी आईएएस पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी लेनी होगी
- इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का एग्जाम पास करना होगा
- फिर इंटरव्यू होगा जैसे आपको क्लियर करना होगा
- इसके बाद सब मैं आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आई आप आईएएस ऑफिसर बनने के लिए योग्य हो जाते हैं
- इसके बाद आपको आईएस पद की भर्ती पर लिया जाता है.
आईएएस की तैयारी के लिए टिप्स
- आईएएस बनने के लिए सबसे पहले आपका उम्र किया है, उसके अनुसार प्लान बनाए
- मान लेते है आपका उम्र अभी 19 साल है और आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है.
- आप एक से दो साल का प्लान बनाए
- पहले साल में क्लास एक से ग्रेजुएट तक को कम्पलीट करे
- दुसरे साल में कोचिंग ज्वाइन करे या ऑनलाइन दृष्टि का बेंच खरीद ले और एक साल तैयारी करे
- फिर आपका उम्र 21 वर्ष हो जाएगा और आप upsc फॉर्म भरने के लिए योग्य भी जाते है
- तीसरा साल upsc फॉर्म भरे और क्लियर करे
आईएएस के लिए किताब
आईएएस के तैयारी के लिए NCERT से बेस्ट बुक हो ही नहीं सकता इसलिए में आपको कुछ IAS Best Book के बारे में बताता हूँ, सामन्य अध्यन पेपर I के लिए : – इतिहास की किताबे जी आपको आईएएस बनने के मदद करेंगे
- इतिहास एनसीईआरटी कक्षा VI
- इतिहास एनसीईआरटी कक्षा VII
- इतिहास एनसीआरटी कक्षा VIII
- इतिहास एनसीईआरटी कक्षा IX
- इतिहास एनसीईआरटी कक्षा X
- इतिहास एनसीईआरटी कक्षा XI
- इतिहास एनसीईआरटी कक्षा XII
और जानकारी के लिए आप BYJU’S का यह पोस्ट पढ़ सकते है. – क्लिक करे
भारत के किस राज्य में कितने आईएएस – Total IAS Officer in India
Bihar Cetbed Inmu के अनुसार भारत में आईएएस ऑफिसर की संख्या वर्तमान में 6500 है, और वर्तमान में 5000 से अधिक पद खाली है जिनके लिए UPSC Exam के माध्यम से फिल किया जाएगा, भारत मे कुछ इस प्रकार है
State | Accept | Total Apportant |
---|---|---|
बिहार | 342 | 243 |
मध्यप्रदेश | 439 | 342 |
तमिलनाडू | 376 | 289 |
उत्तरप्रदेश | 621 | 515 |
महाराष्ट्र | 361 | 313 |
पूरी जानकारी | Click Now |
IAS Officer Kaise Bane in Hindi Video
आईएएस की तैयारि के लिए कितना खर्च आता है
एक सफल आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कोचिंग से आईएएस ऑफिसर की तैयारी करने पर महीने का खर्च 2-3 हजार से लेकर 10 से ₹15 हजार तक हो सकता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है इसमें ज्यादातर फीस कोचिंग फीस होती है वैसे सफल आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको कोचिंग ले लेना चाहिए वहां आपको प्रॉपर गाइडेंस मिलेगा और बहूत से आईएएस ऑफिसर ऐसे भी हैं जो बिना कोचिंग क्लास के अपने घर से ही आईएएस ऑफिसर बने हैं, ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने के लिया क्लिक करें
भारत में आईएएस ऑफिसर की संख्या 6500 है लेकिन इसमें बहूत से पद खाली है जिसकी नियुक्ति समय-समय पर किया जा रहा है.
आईएएस बनने के लिए आप सिर्फ दो साल मेहनत करके एक सफल ऑफिसर बन सकते है लेकिन दो साल में आपके अन्दर वो जूनून होना चाहिए
हिंदी मीडियम से आईएएस बनने के लिए आपको अपना हिंदी लैंग्वेज मजबूत करना होगा साथ ही आपको मेहनत काफी ज्यादा करना होगा
Conclusion : उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने IAS Kaise Bane in Hindi के बारे में पुरे डिटेल से जाना अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह का और प्रशन पूंछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूंछ सकते है, अंत तक पढने के लिए धन्यवाद