Income Tax Officer kaise bane : आयकर अधिकारी बनानें के लिए क्या करे

Income Tax Officer kaise bane : आज कोई IAS तो कोई डॉक्टर बनना चाहता है और किसी का Income Tax Officer बनने का सपना होता है और इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और Consistency की जरूरत होती है तब जाकर यह सपना पूरा होता है ऐसे में अगर आप भी Income Tax Officer बनने के बारे में सोच रहे हैं तो यह इससे जुड़ी जानकारी आपको होनी चाहिए ताकि आप तय कर सके कि इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपको क्या-क्या करने की जरूरत होती है इसीलिए Unickskill द्वारा इस लेख में आपको बताया जाएगा कि Income Tax Officer kaise bane तो चलिए जानते हैं

इनकम टैक्स ऑफिसर कौन होता है?

भारत सरकार की आय का प्रमुख स्रोत इनकम टैक्स है इनकम टैक्स अधिकारी या आयकर अधिकारी या ITO भारत के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत CBDT(Central Board of Direct Taxes) द्वारा नियुक्त एक अधिकारी होता है जो केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड अर्थात सीबीडीटी के निर्देशों पर कार्य करता है यह सरकार के कर संग्रह को सुरक्षित करने में सहायता प्रदान करता है आयकर अधिकारी के पास विशेष प्रकार का पावर होता है जो संविधान द्वारा पद्धत होते हैं

जिस संविधान के माध्यम से वह किसी भी खाते, प्रॉपर्टी इत्यादि का विश्लेषण कर सकते हैं यह भारत सरकार के द्वारा लगाए गए टैक्स की वसूली को निर्धारित करता है आयकर अधिकारी का इनकम टैक्स ऑफिसर की निर्धारित करता है कि कोई व्यापारी या आम इंसान टैक्स पे कर रहा है या नहीं कर रहा है अगर नहीं कर रहा है तो इनकम टैक्स ऑफिसर उन पर कार्रवाई निर्धारित करती है।

आयकर अधिकारी कैसे बने (Income Tax Officer kaise bane)

आप दो तरीके से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आयकर अधिकारी या इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं यदि आप शुरुआत पूरे छोटे पद से करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर हो सकता है इसके लिए आप SSC CGL परीक्षा के माध्यम से अपना इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सफर शुरू कर सकते हैं.

SSC CGL के माध्यम से इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कैसे बने

एसएससी सीजीएल परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है यह परीक्षा तीन Phase में होता है टियर- 1 टियर-2 और टियर-3 जिसमें टियर-1 में CET कंप्यूटर टेस्ट के माध्यम से देना पड़ता है टियर-1 पास करने के बाद टियर-2 में जिसमें Descriptive परीक्षा का सामना करना पड़ता है और अंत में अर्थात टियर-3 में जिसमें विद्यार्थियों को कौशल परीक्षा की जांच की जाती है

UPSC IRS के माध्यम से आयकर अधिकारी कैसे बने

यदि आप सीधे इनकम टैक्स ऑफिसर के बड़े पद पर आसीन होना चाहते हैं तो UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कॉरपोरेशन) के माध्यम से IRS पद पर नियुक्त होकर इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते हैं यह परीक्षा प्रतिवर्ष यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है या परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी पद पर आसीन होकर काम कर सकते हैं यह बात आप याद रखें जिस तरह आईएएस, आईपीएस बनना आसान नहीं है उसी तरह इनकम टैक्स ऑफिसर भी बनना आसान नहीं है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करना होगा क्योंकि इनकम टैक्स ऑफिसर की बड़ी पोस्ट होती है और इसमें ज्यादा पॉवर मिलती है.

अन्य पढ़े :

आयकर अधिकारी बनने के लिए चयन प्रक्रिया

आयकर विभाग के द्वारा परीक्षा को तीन चरणों में रखा गया है

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
  • Main Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Interviews (साक्षात्कार)

आयकर अधिकारी बनने के लिए उम्र सीमा

ST/SC21-27 (छूट 5 वर्ष)
OBC21-27(छूट 3 वर्ष)
PWD21-27(छूट 10 वर्ष)

आयकर अधिकारी बनने के लिए शारीरिक योग्यता

पुरुष वर्ग के लिए (Income tax officer for male)

उंचाई1575 Cm
सीना81 Cm
पैदल चलना15m में 1600 मीटर
साइकिल30 मिनट में 8 km

महिलाओ के लिए (Income tax officer for female)

उंचाई152 Cm
वजन48 kg
पैदल चलना20 m में 1 km
साइकिल20 मिनट में 3 km

Income Tax Officer Salary

PostIRS Salary
Assistant Commissioner of Income Tax15000-39100
Deputy Commissioner of Income Tax15600-39100
Joint Commissioner of Income Tax15600-39100
Additional Commissioner of Income Tax37000-67000
Commissioner of Income Tax37000-67000
Principal Commissioner of Income Tax67000-79000
Chief Commissioner of Income Tax75000-80000
Principal Chief Commissioner of Income Tax80000

अन्य पढ़े

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है?

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आप SSC CGL और UPSC IRS की परीक्षा देकर बन सकते है.

अंतिम विचार

मै प्रशांत राय आसा करता हूँ की आज आपको एक और करियर से जुडी जानकारी सिखने की मिली वैसे इस पोस्ट में हमने बताया है की income tax officer kaise bane, इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या सैलरी है और income टैक्स ऑफिसर क्या होता है.

Leave a Comment