IPS Officer Kaise Bane : IPS Officer Salary

आईपीएस यानी “इंडियन पुलिस सर्विस” बहुत बड़ी पोस्ट होती है और एक IPS Officer बनना लोगों का सपना होता है क्योंकि इस पोस्ट को पाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी लोग सफल नहीं हो पाते हैं और कुछ लोग कोई पता ही नहीं होता है कि आईपीएस ऑफिसर क्या है?, IPS Officer Kaise Bane, आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या चाहिए तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है फिर से एक नए लेख में और आज के इस लेख में हम बात करेंगे की IPS Officer कैसे बने , क्या क्या योग्यता होती आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए

एक आईपीएस ऑफिसर बनना इतना भी आसान नहीं होता है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है काफी सारे Exam पास करने होते हैं फिजिकल टेस्ट देने होते हैं और भी बहुत कुछ यह सब क्लियर करने के बाद ही कहीं पोस्टिंग होती है और आप एक आईपीएस ऑफिसर कहलाते हैं इस आईपीएस पोस्ट के लिए हर साल लाखों लोग एग्जाम देते हैं और सिर्फ गिने चुने लोग ही इस पोस्ट पर पर बैठ पाते हैं और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोग को आईपीएस बनने के लिए जो रिक्वायरमेंट होती है उनके बारे में अच्छे से पता ही नहीं होता है तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आईपीएस ऑफिसर के लिए योग्यता क्या है, कितनी हाइट चाहिए, कितनी चेस्ट होनी चाहिए और कितनी Education Qualification होनी चाहिए तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि

आईपीएस ऑफिसर क्या होता है?

इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) की स्थापना 1948 में हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य अपने राज्य में शांति बनाए रखना होता है यह राज्य पुलिस और सभी स्तरीय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मचारियों को बल प्रदान करता है आईपीएस गृहमंत्री के अंतर्निहित होता है एक आईपीएस ऑफिसर प्रतिष्ठित जॉब्स में से एक है यह भारत सरकार के तीन अखिल भारतीय सेवाएं IRAS, IFS, IAS में से एक है आईपीएस इसके लिए कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मंत्रालय के पास होती है एक आईपीएस ऑफिसर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों में निहित होता है.

ExamUPSC CSE
DeveloperUPSC
Exam TypePaper Based Test
WebsiteUpsc.gov.in

IPS Full Form

IPS का फुल फॉर्म “Indian Police Service” होता है जिसे हिंदी में “इंडियन पुलिस सर्विस” भी कहा जाता है.

IPS बनने के लिए योग्यता

  • भारत, भूटान, नेपाल का एक नागरिक होना चाहिए
  • ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 35% मार्क होना चाहिए

आईपीएस कैसे बने

इस प्रतिष्ठित जॉब को पाने के लिए किसी भी व्यक्ति को इन प्रक्रिया से गुजरना होता है

दसवीं की कक्षा पास करें : यदि आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपकी योग्यता 10वीं से ही शुरू हो जानी चाहिए क्योंकि आईपीएस का एग्जाम धैर्य और कार्यकुशलता के साथ ही उत्तीर्ण किया जा सकता है.

12वीं की कक्षा पास करें : आप किसी भी विषय से 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं परंतु आपको जिस विषय में रुचि हो उसी विषय में आप 12वीं कक्षा करे

ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास करें : 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ग्रेजुएशन की कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करें क्योंकि ग्रेजुएशन करने के बाद ही आप यूपीएससी सीएसई एग्जाम देने के योग्य बनते हैं.

यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन करें : जब आप ग्रेजुएशन की कक्षा पास कर लेते हैं तब आप upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं यूपीएससी जो समय-समय पर आईएएस,आईपीएस और आईएफएस जैसे पदों के लिए परीक्षा आयोजित करती है यूपीएससी द्वारा निर्धारित आईपीएस एग्जाम पैटर्न के आधार पर परीक्षा तीन चरणों में चयन किया जाता है

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

आईपीएस ट्रेनिंग : इन तीनों एग्जाम को Qualify करने के बाद आप आपका आईपीएस ट्रेनिंग पीरियड शुरू होता है इसमें आपको बेसिकली यह सिखाया जाता है कि आप कैसे एक माहौल में ढल सकते हैं कैसे दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को समझ कर उनके समस्याओं का निवारण कर सकते हैं.

IPS Exam Syllabus in Hindi

UPSC एग्जाम पैटर्न के आधार पर परीक्षा तीन चरणों में चयन किया जाता है

प्रारंभिक परीक्षा : प्रीलीमिनरी एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा पेपर – 1प्रारंभिक परीक्षा पेपर – 2
वर्तमान देश- विदेश की घटनाएComprehension
भारतीय राष्टीय आन्दोलन का इतिहासपारस्परिक और संचार कौशल
भारतीय और विश्व भूगोलतार्किक और विश्लेष्णात्मक कौशल
आर्थिक और सामाजिक विकाससामान्य मानसिक क्षमता
राज्य व्यवसाय और शाशननिर्णय शक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता
पर्यावरण की गतिविधियोंसामान्य गणित

मुख्य परीक्षा : आईपीएस मेन एग्जाम पैटर्न

पेपरअधिकतम अंक
सामान्य निबंध पेपर200 अंक
निबंध प्रकार का भारतीय भाषा300 अंक
अंग्रेज़ी क्वालिफिकेशन300 अंक
सामान्य अध्यन पत्र300 अंक
वैकल्पिक विषय का पेपर300 अंक

IPS के लिए आयु

वर्गआयु सीमापरीक्षा प्रयास
General21-32 साल6 प्रयास
OBC21-35 साल9 प्रयास
SC/ST21-37 सालकोई सीमा नहीं

IPS Height

स्त्री150 Cm
पुरुष165 Cm

Top 12 Most Beautiful IAS and IPS Officer

IPS Salary in India

IPS की रैंकIPS सेलरी
Director of IB or CBI₹2,25,000
Director General of Police₹2,05,400
Inspector General of Police₹1,44,200
Deputy Inspector General of Police₹1,31,100
Senior Superintendent of Police₹78,800
Additional Superintendent of Police₹67,700
Deputy Superintendent of Police₹56,100

आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े

इतिहासBuy Now
भूगोलBuy Now
भारतीय राजनीतिBuy Now
अर्थसास्त्रBuy Now
पर्यावरण तथा परिस्थितिकीBuy Now
विज्ञानं तथा तकनीकBuy Now
भारतीय संस्कृतिBuy Now
आन्तरिक सुरक्षाBuy Now

अन्य पढ़े : –

🔵 RBI ऑफिसर कैसे बने

🔵 पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

FAQ

IPS बनने के लिए इंग्लिश जरुरी है क्या?

जी हाँ एक सफल आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए इंग्लिश का आना आवश्यक है.

आईपीएस की तैयारी कब से करनी चाहिए

वैसे आईपीएस बनने के लिए मिनियम योग्यता ग्रेजुएशन पास होना चाहिए लेकिन आप आईपीएस की तैयारी 10 वी कक्षा पास करने के बाद सुरे कर सकते है

अंतिम विचार :

मै सुशांत आप सभी से उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा आपको इस पोस्ट से जुरे किसी भी तरह की और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है वैसे इस पोस्ट में हमने IPS Officer Kaise Bane के उपर पूरी जानकारी दी है

Leave a Comment