लोन ऑफिसर कैसे बनें 2023 में | Loan Officer Kaise Bane

Loan Officer Kaise Bane : क्या आप जानते हैं लोन ऑफीसर कैसे बने (How to become a loan officer in hindi) लोन ऑफीसर का काम क्या होता है लोन ऑफीसर की सैलेरी कितनी होती है Loan Officer बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए अगर आपको नहीं तो कोई बात नहीं आज के इस लेख में हम यही जानेंगे की Loan Officer kaise bane तो दोस्तों आज सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहता अगर सरकारी नौकरी मिल जाए और वो भी बैंक में तो चार चांद लग जाती है.

ऋण अधिकारी क्या है? (Loan Officer Kya Hai)

ऋण अधिकारी को Loan Agent के नाम से भी जाना जाता है, एक Loan Officer एक बैंक क्रेडिट यूनियन या अन्य वित्तीय संस्थान का प्रतिनिधि होता है जो आवेदन प्रक्रिया में उधार डेटा है लोन लेने में सहायता करता है इन अधिकारियों को अक्सर बंधक ऋण अधिकारी कहा जाता है क्योंकि यह सबसे जटिल और महंगा प्रकार का ऋण है जिसका अधिकांश उपभोक्ता सामना करते हैं हालांकि अधिकांश अधिकारी विभिन्न प्रकार के सुरक्षित और क्षेत्रों के साथ उपभोक्ताओं और छोटे व्यापार मालिकों की सहायता करते हैं.

ऋण अधिकारियों को ऋण उत्पादों बैंकिंग उद्योग के नियमों और वी नियमों और ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज का व्यापक ज्ञान होना चाहिए उसी दस्तावेज के द्वारा लोन प्रोवाइड करता है.

कोई भी बैंक में लोन अधिकारी अपने बैंक के ग्राहकों और अन्य आवेदन करने वाले ग्राहकों को घर,कार, शिक्षा व्यवसाय या व्यक्तिगत लोन या समूह लोन प्राप्त करने में मदद करता है उन्हें Loan Officer कहा जाता है.

एक ऋण अधिकारी कैसे काम करता है

ऋण अधिकारी एक वित्तीय संस्थान के दिन के लिए आवेदन करने वाले अधिकांश उधार कर्ताओं के लिए सीधा संपर्क करते है पूरी प्रक्रिया को इंटरनेट पर नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन अधिकांश उपभोक्ता शायद अभी भी एक अच्छी तरह से सूचित मानव को पसंद करते हैं जो कि एक महंगा और जटिल लेन देन है वास्तव में बैंकों के इन अधिक शाखा कार्यालय होने का एक कारण यह है कि उन्हें संभावित उधार कर्ताओं के साथ तीन अधिकारियों को आमने सामने लाने की आवश्यकता होती है.

लोन ऑफिसर कैसे बनें (How To Become a Loan Officer)

बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना हर किसी का होता है इन्हीं में से एक पद है लोन ऑफिसर का भी है बैंकों में लोन ऑफिसर भी बहुत डिमांड देखने को मिलती है बात चाहे होम लोन की हो या बिजनेस लोन की या फिर पर्सनल लोन की यह सब लोन ऑफिसर के अंदर में आते हैं बैंक और कस्टमर्स के बीच में लोन ऑफिसर का किरदार महत्वपूर्ण है.

Courses Loan Officer

आज का लोन ऑफिसर बनने के लिए कई तरह के कोर्स यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध है जिनको 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है जो कि निम्न है

  • BA in Banking and Finance
  • B.A. in Banking and Insurance
  • B.A. in Economics
  • MBA in Banking and Finance
  • PGDM in Banking and Finance

कोर्सेस में क्या पढ़ाया जाता है

पाठ्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को इस कोर्स में सभी प्रैक्टिकल जानकारियां जिसे अलग-अलग प्रकार के लोन और उनकी ब्याज दरें कितनी होती है लोन की किस्त किस प्रकार से तय होती है लोन की अवधि और जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया जाता है इसके साथ ही लोन लेने में कितना प्रोसेसिंग चार्ज लगता है इसकी जानकारी भी दी जाती है लोन को समय से पहले बंद करने की क्या शर्ते हैं आपको आपकी आमदनी या सैलरी या जमीन या मकान के हिसाब से कितना लोन मिल सकता है इन सभी के बारे में पढ़ाया जाता है

लोन ऑफीसर सैलेरी

बैंकिंग के क्षेत्र में इंटरेस्ट रखने वाले कैंडिडेट इस सेक्टर में अच्छा भविष्य बना सकते हैं एक लोन ऑफिसर की न्यूनतम प्रतिमा सैलेरी 20 से 30 हजार के आसपास होती है सैलरी एक्सपीरियंस 77 बढ़ती रहती है जो कि 40 से 50000 तक हो सकती है इसके अलावा आप बैंकिंग सेक्टर में लोन ऑफिसर कमीशन के बेस पर भी अपॉइंट किए जाते हैं

Entrance Exam Loan Officer

  • CAT
  • XAT
  • CMAT

कोर्सेज में एडमिशन कैसे मिलेगा

इन कोर्स में एडमिशन अच्छे और नामी संस्थानों में इंटरेस्ट एग्जाम के माध्यम से मिलता है बाकी काफी कॉलेजों में डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है अगर आपका सपना इंडिया का बेस्ट कॉलेज में कोर्स करने का है तो इसके लिए आपको इंटरेस्ट एग्जाम के माध्यम से एडमिशन मिलेगा चलिए जान लेते हैं प्रमुख इंटरेस्ट एग्जाम के बारे में

लोन ऑफिसर का कार्य

लोन ऑफिसर जा कार्य लोन से सम्बंधित ही होता है जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, बुसिनेस लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन आदि

12वी के बाद लोन ऑफिसर कैसे बने

12वी पास करने के बाद BBA in Banking and Finance या Banking and Insurance ya B.Com इनमे से कोई भी करके आप लोन ऑफिसर में अपना करियर बना सकते है.

Leave a Comment