MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai और फीस कितनी है

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है, जिसके लिए MBBS की पढाई करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है की MBBS Kitne Sal Ka Hota Hai तो यह लेख आपके लिए है इस लेख में MBBS क्या है?, MBBS करने के फायदे, MBBS की फीस कितनी है और एमबीबीएस कितने साल का होता है. इन सभी के बारे में आज के इस लेख में हम डिटेल से जानेंगे.

MBBS Course करने के बाद डॉक्टर बनते है और हमारे समाज में एक डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है यह करियर पैसा और प्यार दोनों के मामले में बेस्ट कोर्स है. एमबीबीएस यानी बैचलर ऑफ मेडिसिन यह कोर्स के बाद स्वास्थ्य विज्ञान विषय का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए होता है. छात्रों को मनुष्य के शरीर के विभिन्न रोगों के कारण, उनके निवारण और उपचार के बारे में सिखाया जाता है. इनके बाद छात्रों चिकित्सालय में अध्ययन का मौका मिलता है.

MBBS Kya Hai

MBBS जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी या डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन होता है. यह चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र के लिए डिजाईन किया गया है. इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर बनते है. अगर आप भी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे है तो NEET, AIIMA, JIPMER, PGIMER जैसे एंट्रेंस एग्जाम देकर MBBS में एडमिशन ले सकते है.

एमबीबीएस कोर्स की महत्पूर्ण बिंदु

MBBSBachelor of Medicine, Bachelor of Surgery
योग्यता12वी पास
कोर्स की अवधि5.5 वर्ष
जॉबसरकारी और प्राइवेट
औसतन वेतन10 लाख से 20 लाख प्रति वर्ष
एंट्रेंस एग्जामNEET, AIIMA, JIPMER, PGIMER
उम्र17 वर्ष से 25 वर्ष

MBBS Ke Liye Qualification

MBBS में एडमिशन लेने के लिए Eligibility के लिए 12वी की कक्षा PCB (Physic, Chemistry, Biology) विषय से होना चाहिए और 12वी में मिनिमम 60% मार्क होना चाहिए, MBBS में एडमिशन लेने के लिए आपको उम्र 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

  • एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए 12वी कक्षा PCM विषय से पास होना चाहिए
  • 12वी में कम से कम 60% मार्क होने चाहिए.
  • एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जैसे NEET, AIIMA, JIPMER, PGIMER
  • इंग्लिश में रूचि होना चाहिए
  • उम्र 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए

MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai

एमबीबीएस कोर्स 5 साल 6 महीने का होता है जिसमे 4 साल 6 महीना MBBS Course का Syllabus के बारे में बढाया जाता है और 1 साल का इंटर्नशिप होता है. MBBS कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज में कर सकते है लेकिन कोर्स का समय इतना ही रहेगा.

MBBS Course एक बैचलर मेडिकल प्रोग्राम है जो 5 साल 6 महीने का होता है, इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर या सर्जन बनने के लिए तैयार होते है. डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले छात्र इस कोर्स को 12वी के बाद कर सकते है.

एमबीबीएस की 1 साल की फीस कितनी होती है?

MBBS कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते है तो career360 के अनुसार एमबीबीएस की 5 साल 6 महीने की फीस ₹2,11,000 से ₹22,50,000 के बीच होता है. और अगर सरकारी कॉलेज से करते है तो यह फीस आपको बहूत ही कम परेगा आप अपने पास के सरकारी कॉलेज में जाकर पता कर सकते है.

Also read..

एमबीबीएस के लिए भारत के टॉप कॉलेज

  • अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान, दिल्ली
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मंगलौर
  • दयानंद मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पांडिचेरी
  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
  • लीवर और पितृ विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
  • पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
  • कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर

बी एस कोर्स की फीस कितनी है

एमबीबीएस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में ₹10000 से लेकर ₹50000 तक प्रति वर्ष के बीच होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 1 लाख से 2500000 रुपए तक होती है और यह सभी फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है.

12वीं के बाद डॉक्टर बनने में कितने साल लगते हैं

डॉक्टर या सर्जन बनने के लिए 5 साल 6 महीने लगते हैं जिसमें साल 5 महीने का कोर्स होता है और 1 साल का इंटर्नशिप होता है यह इंटर्नशिप कंपलसरी होता है. 12वीं के बाद NEET एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद एमबीबीएस में एडमिशन लेकर डॉक्टर बनने की तैयारी कर सकते हैं.

NEET करने में कितना रुपया लगेगा

अगर आप किसी संस्थान से नीट करते हैं तो आपको ₹5000 से लेकर ₹50000 तक देने पड़ सकते हैं, NEET एप्लीकेशन भरने में ₹1500 देने होगी और अगर आप SC/ST होती है तो ₹800 देने होंगे और अगर आप विदेश में रह रहे तब भी आप लोग की परीक्षा दे सकते हैं.

Credit – Sonu Singh
MBBS बनने में कितना साल लगता है?

एमबीबीएस की डिग्री लेने में 5 साल 6 महीने लगते है जिसमे 4 साल 6 महीने का MBBS Syllabus और 1 साल का internship होता है.

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कैन सी है?

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री एमडी (MD) को माना जाता है. जिसका पूरा नाम Doctor of Medicine होता है.

उम्मीद है MBBS Kitne Saal Ka Hota Hai यह आपको पता चल गया होगा अगर आप MBBS करना चाहते है तो नीचे कमेंट में कमेंट कर Yes और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करें अपने दोस्तों के साथ.

Leave a Comment