Mining Engineer कैसे बने इसमें अपना करियर कैसे बनाए 2024 में

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Unickskill पर और आज हम बात करेंगे माइनिंग इंजीनियर के बारे में क्योंकि Mining Engineering इंजीनियर का oldest  टेक्निकल फॉर्म में से एक है जो ऐसी टेक्नोलॉजी से डील करता है जो पृथ्वी में मौजूद मिनरल्स को पहचानने और एक्सट्रैक्ट करने में काम आती है यह इंजीनियरिंग का ऐसा एसेंशियल फील्ड है जो देश की इकोनॉमी में डायरेक्ट कंट्रीब्यूट्स करता है.

एक Mining Engineering अर्थ में मिनरल्स एक्सट्रैक्ट करने के लिए responsible होता है साथ ही Mine Work Space को Insure करना माइनिंग इंजीनियरिंग की ड्यूटी में शामिल होता है इस दौरान उन्हें सेफ्टी मेजरस का भी पूरा ध्यान रखना होता है इंडिया में Mining और Geography इंजीनियरिंग में जॉब में ग्रोथ भी काफी देखने को मिला है.

ऐसे में अगर आप भी Mining Engineer (खनन इंजिनियर) बनने में इंटरेस्ट है तो आप यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको माइनिंग इंजीनियर (Mining Engineer Kiase bane) से जुड़े सभी खास जानकारी इस लेख में देने वाले हैं तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पड़े तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते है. 

माइनिंग इंजिनियर क्या है? (What is Mining Engineer in hindi?)

माइनिंग इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी और टेक्निक से डील करता है जो पृथ्वी पर मौजूद मिनरल्स को पहचानने और एक्सट्रैक्ट करने में मदद करता है एक माइनिंग इंजीनियर जमीन के नीचे खनिज को खोजता है और उसे प्रोसेस करके विकसित करने तक का सब काम करता है इंडिया में माइनिंग और जियोलॉजिकल इंजीनियर को बहुत सारे जॉब उपलब्ध है Mining Engineer के मुख्य दो प्रकार होते हैं भूमिगत खदान ओपनकास्ट खदान

माइनिंग इंजिनियर बनने के लिए योग्यता (Mining Engineering Eligibility)

खनन इंजिनियर या माइनिंग इंजिनियर बनने के लिए आपको आपको पहले 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 50% मार्क से पास करना होगा उसके बाद बेचलर डिग्री प्राप्त करना होगा छात्र को JEE Main, JEE Advance, OJEE, BCECE जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा अगर आप मास्टर की डिग्री प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास बैचलर डिग्री होना चाहिए .

माइनिंग इंजिनियर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा

  • JEE Main
  • JEE Advanced
  • OJEE
  • MHT CET
  • KCET
  • UPSEE
  • BCECE
  • OJEE
  • Assam CEE

भारत के टॉप माइनिंग इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय (Top Mining Engineering College in India 2022)

  • लखनऊ प्रौद्योगिकी संस्थान,लखनऊ
  • IIT बनारस
  • IIT धनबाद
  • विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर
  • दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्था, सूरत काली
  • विग्नन विश्वविद्यालय, गुटूरी
  • सविता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई
  • अखिल भारतीय श्री शिवाजी मेमोरियल सोसाइटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे
  • प्रौद्योगिकी संस्थान, निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान विघ्नेश्वर

माइनिंग इंजिनियर जॉब (Mining Engineer Jobs)

जॉबसैलरी
माइनिंग इंजिनियर6-7 लाख
माइनिंग सेफ्टी इंजिनियर6-7 लाख
व्याख्याता3-4 लाख
संचालन प्रबंधक8-10 लाख
डिजाईन इंजिनियर8-10 लाख

You also like it?

माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स (Mining Engineering Course)

  • Diploma in Mining Engineering
  • BE Mechanical Engineering
  • BSc Mining Engineering
  • BE Honors Information Technology Mining Engineer
  • MSc Mining and Minerals Engineer
  • PGDip Mining Engineer
  • MPhil Mining and Minerals Engineering

Scope of Mining Engineer in India

Mining Engineer Kiase bane

FAQ

कौन सी भारत की पहली महिला खनन इंजिनियर है?

आकांक्षा कुमारी सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के उत्तरी करणपुरा में चुरी की एक भूमिगत खदान में काम करने वाली पहली महिला खनन इंजिनियर बनी थी

Top Mining Engineering College in India 2022

लखनऊ प्रौद्योगिकी संस्थान,लखनऊ
IIT बनारस
IIT धनबाद
विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

अंतिम विचार :

हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने आज के इस पोस्ट में हम नए बात किया है की माइनिंग इंजिनियर कैसे बने (How to Become a Mining Engineer), माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स, कौन सी भारत की पहली महिला खनन इंजिनियर है? और बहूत कुछ

Leave a Comment