Model Kaise Bane | मॉडलिंग में करियर कैसे बनाए हिंदी में

मॉडल कैसे बने, समय के हिसाब से आज सारी चीजें चेंज होते जा रही है और बात की जाए आज की टाइमिंग की तो आज के दौर में करियर choice में एक ऐसा ऑप्शन भी है जिसमें नाम शोहरत, पैसा, इज्जत सब कुछ है और वह शन है मॉडलिंग जी हां आज के समय में मॉडलिंग का काफी ज्यादा मार्केट में डिमांड चल रहा है और बहुत सारे लोग मॉडल बनना चाहते हैं क्योंकि यह एक ग्लैमरस और आकर्षक काम है वैसे भी बॉलीवुड में करियर आजमाने वाले के लिए एक सुनहरा अवसर बन जाता है मॉडलिंग में महिला मॉडल्स का काभी वर्चस्व है फिर भी महिला मॉडल्स के वर्चस्व को हाल ही में पुरुष मॉडल के जबरदस्त चैलेंज दिया है मॉडल्स का सबसे ज्यादा डिमांड टीवी Ads इत्यादि में काफी डिमांड है.

Modeling का मतलब सिर्फ रैंप वर्क करना नहीं बल्कि Modelling के फील्ड में काफी चीजें करने को है अगर आपके पास अच्छा फिगर है चेहरा है और कॉन्फिडेंस है देखने में आकर्षक है तो आप मॉडलिंग में करियर के तौर पर आप शोहरत कमा सकते हैं पर मॉडल बनने की राह इतनी भी आसान नहीं होती सुंदर लड़की लड़कियों की लाइन यहां पहले से ही लगी हुई है और अगर आपने ठान लिया है तो मॉडल्स बन्ना आपके लिए आसान हो सकता है. तो चलिए जानते है Model Kaise Bane और इसमें अपना करियर कैसे बनाए

मॉडलिंग क्या है? (What is Modelling in Hindi)

Modeling का अर्थ होता है नकल करना आमतौर पर यह एक कला है एक चीज है जो समाज के बहुत से पहलुओं का वर्णन करता है मॉडलिंग एक ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े फील्ड है इसमें मुख्य रूप से एक नए व्यवहार प्राप्त करने का कार्य करता है किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लुभाने का एक नया अंदाज Modeling कहलाता है.

मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स में आज युवक और युवतियों अपने मॉडलिंग के बदौलत आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है यदि आप देखने में आकर्षक और जोश व हिम्मत है आप मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं इस क्षेत्र में आपको सभी चीजें मिलेंगी जिसकी कामना एक व्यक्ति करता है अर्थात नाम, फेम और पैसा मॉडलिंग में आपका हेयर कलर, छाती, eye color, waist, hip, हाइट weight और शू साइज़ बहूत मायने रखता है.

मॉडलिंग के प्रकार (Types of Modelling in Hindi)

वैसे तो मॉडलिंग के क्षेत्र में बहूत से से प्रकार है लेकिन कुछ प्रमुख निम्न है

  1. Advertisement Modelling
  2. Fashion Modelling
  3. Television Modelling
  4. Print Modelling

01. एडवरटाइजमेंट मॉडलिंग

आप आज जानते ही हैं कि एक वस्तु को खरीदने के लिए आज पहले लोगों के द्वारा काफी ज्यादा सोशल मीडिया शॉपिंग वेबसाइट देखा जाता है अगर प्रोडक्ट देखने में अट्रैक्टिव हो तब ही लोग प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं अगर प्रोडक्ट देखने में अट्रैक्टिव भी ना लगे तो लोग खरीदते ही नहीं इसलिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रोडक्ट की एडवर्टाइजमेंट के लिए मॉडल्स का चयन किया जाता है इस मॉडलिंग में फोटोग्राफी आमतौर पर स्टूडियो में की जाती है या आउटडोर लोकेशन पर शूटिंग भी की जाती है.

02. फैशन मॉडलिंग

आज किसी को कपड़ा खरीदना हो या कोई और सामान वह सीधे अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी साइट को खोलते हैं एक जमाना था जब एक टी-शर्ट खरीदने के लिए हमें बाजार जाना पड़ता था लेकिन आज हम घर बैठे किसी भी वस्तु को मंगवा सकते हैं फैशन डिज़ाइनर द्वारा बनाए गए वस्त्रों को पहन कर उनकी विशेष रूप से हाव भाव दिखानी होती है इस मॉडलिंग में मॉडल्स का फीस विशेष मांग होती है.

03. टेलीविजन मॉडलिंग

इसमें आपको मूवी कैमरा के सामने एक्टिंग करना होता है और शूट किए गए वीडियो को एडवर्टाइजमेंट वीडियो सिनेमा यूट्यूब इत्यादि के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

04. प्रिंट मॉडलिंग

इसमें मॉडल्स की तस्वीर को खींचकर अखबारों में कैलेंडर में इस्तेमाल किया जाता है या फिर प्रोडक्ट को सेलिंग के तौर पर उपयोग किया जाता है.

मॉडल बनने का तरीका

  • आपका जुनून
  • शानदार पर्सनैलिटी
  • शानदार परफॉर्मेंस
  • मॉडलिंग एजेंसी के साथ जुड़े
  • सोशल मीडिया

मॉडल कैसे बने (Model Kaise Bane)

Model बनने के लिए आपके अंदर बेहद रोचक रचनात्मक आकर्षक और ग्लैमर से भरपूर होना होगा क्योंकि मॉडलिंग का क्षेत्र फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें कैरियर की कमी नहीं है मॉडलिंग में आप का लुक पर्सनालिटी काफी मायने रखता है.

अगर आप एक लड़का मॉडल बनना चाहते हैं तो आप की लंबाई 5.9 सीट से लेकर 6 फीट तक होनी चाहिए इसके अलावा आपकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वजन 60 से 70 किलो तक होना चाहिए और अगर आप एक लड़की मॉडल बनना चाहते हैं तो आप की लंबाई 5.6 फीट से लेकर 6 फीट तक होनी चाहिए और आयु की बात करें तो 16 से 25 वर्ष के बीच और वजन 40 से 50 किलो तक होना चाहिए

मॉडलिंग में करियर बनाने वाले इच्छुक व्यक्ति एक बात जरूर ध्यान रखें कि इस दुनिया में किसी भी कार्य क्षेत्र में पुरुष या महिला पहले से ही उपलब्ध है और मॉडलिंग के क्षेत्र में खूबसूरती बहुत मायने रखती है लेकिन वह कॉन्फिडेंस होना चाहिए जो दूसरे के अंदर ना हो

👉 Actor कैसे बने

मॉडल बनने के लिए योग्यता

यदि मॉडल बनने के लिए योग्यता की बात करें तो मॉडलिंग में qualification कोई मायने नहीं रखता है लेकिन आप एक प्रोफेशनल मॉडल बनना चाहते हैं तो आप अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो आप कम से कम 12वीं की कक्षा जरूर पास कर ले वैसे तो जानते ही हैं किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए हमारा ज्ञान कितना आवश्यक होता है.

Best Tips for Modelling in Hindi

  • हेल्थ पर ध्यान दें
  • पर्सनैलिटी डिवेलप करने पर ध्यान दें
  • एल्कोहल से दूर रहे
  • खुद की केयर करें
  • सकारात्मक सोच रखें
  • अपनी अलग पहचान बनाने की जी तोड़ कोशिश करते रहें
  • मुश्किलों का सामना करने से कभी ना डरे
  • मॉडलिंग के बारे में सीखते रहे

मॉडल बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए

लिंगलम्बाईवजनउम्र
Female6 फुट 7 इंच50 से 6016 से 27
Male5.5 से 6 फुट 5 इंच60 से 7518 से 28

मॉडलिंग में करियर – Model Kaise Bane

यदि मॉडलिंग में करियर की बात करें तो इस क्षेत्र में करियर की कमी नहीं है जिस तरह आप लोग डिजिटली हो रहे हैं और प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए मॉडल्स की जरूरत हो रही है बहुत से लोग सोचते हैं कि वर्तमान समय में पहले से ही बड़े-बड़े मॉडल्स और सुपरस्टार उपलब्ध है तो हमें क्यों मॉडलिंग का चांस मिले तो आपको मैं बता दूं कि बड़ी-बड़ी कंपनियां मॉडल्स का डिमांड होती है कि उन्हें प्रति प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग नए चेहरे की आवश्यकता है.

  • Fashion Designer
  • Photography
  • TV Acting
  • Head Modeling

Modelling Course in Hindi

मॉडलिंग कोर्स आमतौर पर 1 महीने से 6 महीने या 1 साल की अवधि वाला कोर्स है इस कोर्स में मेकअप बालों को अच्छे से सेट करना पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और फिटनेस की जानकारी देना होता है और साथ ही साथ बॉडी लैंग्वेज कम्युनिकेशन स्किल को इंप्रूव करवाना होता है, मॉडलिंग का कोर्स दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में करवाए जाते हैं उनमें आप एडमिशन लेकर एक सफल मॉडल बन सकते हैं.

Miss Universe Harnaaz Sandhu

मॉडलिंग में नौकरियां – Modelling Jobs in Hindi

  • मैगजीन
  • एडवरटाइजिंग एजेंसी
  • फैशन शो
  • मॉडलिंग एडवरटाइजिंग एजेंसी
  • टीवी एडवरटाइजिंग एजेंसी
  • ब्यूटी कंपटीशन
  • पोस्टर और बैनर मॉडलिंग एजेंसी

Model Kaise Bane – मॉडल बनने के लिए टिप्स

  1. Personality पर ध्यान दे
  2. Health पर ध्यान दे
  3. Alcohol से दूर रहे
  4. खुद की केयर करे
  5. अपनी अलग पहचान बनाए
  6. सकारात्मक रहे
  7. शर्म को हमेसा दूर रखे

Model Kaise Bane FAQ

मॉडल का काम क्या होता है

मॉडल काम बेहद ही रोचक रचनात्मक आकर्षक और ग्लैमर से भरपूर होता है एक मॉडल प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार या सर विशेष को सेल करवाने के लिए एक काम करती है जिन के बदले मॉडल्स को नाम पैसा फैलता है

मॉडल बनने के लिए क्या करें

एक सफल मॉडल बनने के लिए हमेसा कुछ न कुछ नया करते रहे

मॉडलिंग का मतलब क्या होता है

मॉडलिंग का मतलब बेहद रोचक रचनात्मक आकर्षक और ग्लैमरस से भरपूर होता है

मॉडल की फीस

इस कोर्स को करने के लिए आपको 50000 से ₹200000 तक देने पड़ सकते हैं यह पूरी तरह कॉलेज पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा पॉपुलर इतनी ज्यादा फीस

अन्य पढ़े :

🔷 आईपीएस ऑफिसर कैसे बने

🔷 CID ऑफिसर कैसे बने

🔷 पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

अंतिम विचार : मै Sushant राय आसा करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की Model Kaise Bane , मॉडलिंग में अपना करियर कैसे बनाए और बहूत कुछ अगर आपको इस पोस्ट से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हने कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Leave a Comment