Money Making Skill in Hindi : अगर आप सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो बेशक कीजिए लेकिन आपके पास एक साइड इनकम होना चाहिए जिससे आप पैसा कमा सके और आप करियर को बेहतर बना सके आज हमारे देश में गरीबी के सबसे बड़ा कारण है हमारा Mindset इसलिए पहले अपना माइंडसेट को चेंज कीजिए कि ऑनलाइन पैसा नहीं कमाया जा सकता है.
आज ऑनलाइन पैसे कमाने के लाखों तरीके हैं जिससे आप महीने का लाखों कमा सकते हैं. आज में आपको कुछ ऐसे Skills के बारे में बताऊंगा जिसे सीख कर आप अच्छी Online Earning कर सकते हैं और इसकी मैं 100% गारंटी देता हूं कि अगर आप इन स्किल्स को अच्छे तरीके से सीख लेते हैं तो आप महीने के लाखों कमा सकते हैं.
तो चलिए Money Making Skill in Hindi के बारे में जानते हैं इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट Unickskill.com पर जहां हम करियर से जुड़ी जानकारी के बारे में बात करते हैं.
Money Making Skills in Hindi
- Blogging
- Affiliate Marketing
- SEO
- Video Editing
- Trading
- Graphic Designing
Blogging
ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए : गूगल के दो सबसे बड़े Online Earning के तरीके में से एक है ब्लॉगिंग आज महीने के लाखों नहीं करोड़ों में कुछ ब्लॉगर कमा रहे हैं ब्लॉगिंग आप उसे कह सकते हैं जिससे आप पढ़ रहे हैं.
अगर आपको सरकारी जॉब करना होता है तो आपके Skills के अनुसार जॉब मिलता है लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कोई Requirement की जरूरत नहीं होती है आप किसी भी क्षेत्र में ब्लॉग्गिंग कर सकते है, और ब्लॉगिंग से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं ब्लॉग्गिंग से भी पैसा कमाने के एक नहीं बहूत सारे तरीके है जो निम्न है.
Money Making Skills Hindi
- Google AdSense
- Media.net
- Affiliate Marketing
- Sponsor Post
- Backlinks Sell
- Physical Product Sell
- Digital Product Sell
- eBook Sell
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए : आज ब्लॉग के साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी कुछ ज्यादा ही फेमस है इसमें आपको किसी भी तरह का अपना कोई प्रोडक्ट नहीं बनाना होता है आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को सेल करवा के कमीशन पा सकते हैं जैसे आपको रिच डैड पुअर डैड बुक खरीदना हो तो आप क्या करेंगे या तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदेंगे अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो सीधे Amazon, Flipkart की वेबसाइट पर जाते हैं और खरीद लेते है वहीं अगर आप किसी दुसरे ब्लॉग्गिंग वेबसाइट के माध्यम से जाते हैं तो उस वेबसाइट वाले को कुछ कमीशन मिलता है.
Affiliate Marketing में किसी भी प्रोडक्ट का दाम वही रहता है आपको कंपनी की और से प्रोडक्ट के अनुसार कमीशन दिया जाता है यह एक तरह से जनता की भलाई के साथ-साथ पैसे कमाने का तरीका हैं.
SEO
SEO जिसे “Search Engine Organization” कहते है, जब हम अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो आपको SEO भी करना जरुरी होता है. क्योंकि ऐसा करने पर हमारी वेबसाइट Top10 रैंक में आती है हमारा वीडियो टॉप 10 में आता है ऐसी नहीं करने पर हमारा वीडियो सर्च लिस्ट में नहीं आएगा इसलिए SEO का आना जरुरी है वेसे SEO Expert प्राइवेट जॉब भी कर सकते हैं एक SEO Expert की सेलरी महीने के लाखो में होता है.
आप अपनी वेबसाइट को रैंकिंग कराने के लिए SEO तो कर ही सकते हैं और साथ ही अपने वीडियो के लिए भी और आप पार्ट टाइम किसी दूसरी वेबसाइट के लिए भी SEO कर सकते है और पैसा कमा सकता है.
Video Editing
Video Editing Kaise Sikhe : जैसे-जैसे वीडियो Production यूट्यूब पर या अन्य प्लेटफार्म पर अपलोड होते जा रहे हैं वैसे-वैसे Video Editor का डिमांड बढ़ता जा रहा है आप वीडियो एडिटिंग सीख कर अपने वीडियो को एडिट करके यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं और साथ ही आप पार्ट टाइम freelancer video Editor भी बन सकते है.
Freelancer का डिमांड विडियो एडिटिंग के लिए हमेसा रहता है आप freelancer बन कर अच्छी कमाई कर सकते है या आप Direct किसी फ्रेंड का Video Edit करके पैसा कमा सकते है.
Graphics Design
Graphics Designer का डिमांड दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है आप ग्राफ़िक डिजाईन सीख कर पैसे कमा सकते है फ्रीलांसिंग में एक एक Instagram पोस्ट बनाने के 1500 रुपये लिए जाते है सोचिए अगर आप दिन के 2 डिजाईन भी बनाते है तो आप दिन के तीन हजार रुपये कमा सकते है.
Graphics Design आप कुछ ही दिनों में सीख सकते है इसके लिए आपको 2 से 3 सॉफ्टवेर चलाना सीखना होगा और आप अच्छे अच्छे डिजाईन बना कर पैसे कमा सकते है.
Trading
ट्रेडिंग एक ऐसा जरिया है जिससे instant पैसा कमा सकते है आपको बस एक Demat Account खोलना होता है उसके बाद आपको ट्रेडिंग करना होता है अब कुछ पैसे से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें जब तक आप ट्रेडिंग अच्छे से सीख ना जाए एक लिमिट अमाउंट में ट्रेड करे, क्योकि ट्रेडिंग करके जितना जल्दी आप पैसा कमा सकते है उतना ही जल्दी पैसा गवा भी सकते है.
Trading Course सीखने में आपको 30 से 40 हजार खर्च हो जायेंगे लेकिन LernBazzar आपके लिए सिर्फ ₹599 में ये सभी कोर्स हिंदी में आपको लाइफटाइम एक्सेस के साथ देता है LernBazzar आपको Trading के साथ-साथ बहूत सारे स्किल्स सिखने का मौका देता है जैसे
Email Marketing | Blogging |
Affiliate Marketing | YouTube |
Trading Master Class | Graphics Design |
WordPress Course | Social Media Marketing |
SEO | Video Editing |
30 Day Challenge – Earn 10000 Daily | Graphic Design |
LernBazzar के इस कोर्स को खरीदने के लिए नीचे Buy Now पर क्लिक करे
👇👇👇
Blogging
Affiliate Marketing
SEO
Video Editing
Trading
Graphic Designing
Google AdSense
Media.net
Affiliate Marketing
Sponsor Post
Backlinks Sell
Physical Product Sell
Digital Product Sell
eBook Sell
अंतिम विचार : आज के इस लेख में हमने जाना Money Making Skill in Hindi के बारे में अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की समस्या आए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है, मेरा मानना है आपके पास एक ऐसा skill होना चाहिए जिससे आप पार्ट टाइम पैसे कमा सकते है