NDA क्या है? और NDA कैसे ज्वाइन करें 2023 में

NDA Kaise Join Kare 2023 : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है Unickskill में और इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस,आरबीआई ऑफीसर पुलिस कॉन्स्टेबल, पायलट इन सभी के बारे में जानने के बाद अब बारी आती है NDA के बारे में जानने की आज के इस लेख में NDA के बारे में जानेंगे कि एनडीए क्या है और NDA Kaise Join Kare और एनडीए का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है.

NDA भारत के टॉप पोस्ट में से एक है अगर आपको Indian Army, Indian Force, Indian Navy ज्वाइन करना है तो आपको NDA Exam Qualify करना होगा कहने का अर्थ यह है कि हम बहुत सारे पेपर न्यूज़ या किसी अन्य व्यक्ति से सुनते हैं कि Army Join करना चाहिए तो आर्मी जॉइन करने का सफर NDA Exam से ही शुरु होता है इसलिए आपको Indian Army, Indian Force, Indian Navy एग्जाम देने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि NDA Kya hai , NDA ke liye qualification, एनडीए कैसे ज्वाइन करें

Exam NDA
NDA Full FormNational Defense Academy
Conducting ExamUPSC ( Union Public Service Commission)
NDA Exam LevelNational
NDA Selection ProcessWritten Text
SSB Interview
Apply OnlineClick Now

एनडीए क्या है? (NDA Kya Hai)

नेशनल डिफेंस एकेडमी जिसे शोर्ट में NDA के नाम से जाना जाता है जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी“भी कहा जाता है एनडीए भारत के 3 प्रमुख सेना जल सेना,थल सेना और वायुसेना आदि के भर्ती के लिए एक संयुक्त सेना अकादमी है इस परीक्षा को आयोजित साल में दो बार UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा किया जाता है और परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता है जो SSC (Staff Selection Commission) आयोजित करता है,

इन दोनों परीक्षाओं को क्वालीफाई कर लेता है उम्मीदवार को इंडिया में दाखिला मिलता है अगर आप थल सेना, जल सेना और वायुसेना में शामिल होना चाहते हैं तो एनडीए आपके लिए बेहतर विकल्प हैयह अलग बात है कि एनडीए एग्जाम नेशनल स्तर पर होता है और उसे क्वालीफाई करना होता है लेकिन आप एक बार एनडीए एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप अपने भारत देश की सुरक्षा कर पाएंगे और आप एक सैनिक कहलाएंगे

Credit: Wikipedia

विश्व की सबसे बड़ी त्रिकोणीय का आदमी है एनडी अर्थात नेशनल डिफेंस एकेडमी जिसका मुख्यालय पुणे में स्थित है जो एनडीए एग्जाम होते हुए विद्यार्थी को भारतीय थल सेना जल सेना और वायुसेना योग शिक्षा प्रदान करती है अगर आपको इन तीनों सशस्त्र सेना के बारे में जानना है तो आप इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं

इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करे
इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
इंडियन फोर्स कैसे ज्वाइन करें

NDA Full Form in Hindi

National Defense Academy (नेशनल डिफेंस एकेडमी) जिसे NDA कहा जाता है जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” कहते है.

NDA परीक्षा के लिए योग्यता (NDA Ke Liye Qualification)

  • उम्मीदवार को 10 + 2 
  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए
  • अभ्यार्थी का न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम वर्ष 19 वर्ष
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
  • उम्मीदवार की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए

एनडीए कैसे ज्वाइन करें (NDA Kaise Join Kare)

Step 1 : 12वीं कक्षा PCM विषय से करें : NDA करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी और 12वीं की कक्षा में PCM (Physics Chemistry Math) विषय लेकर पढ़ना होगा और 60% मार्क से उत्तीर्ण होना होगा

Step 2 : UPSC NDA परीक्षा पास करना होगा : 12वीं की कक्षा पास करने के बाद UPSC NDA के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करना होना यह परीक्षा साल में दो बार अप्रैल और सितंबर महीने में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है.

Step 3 : SSC का इंटरव्यू पास करना होगा : 12वीं कक्षा पास करने के बाद UPSC NDA क्वालीफाई करने के बाद आपको SSC (Staff Selection Commission) के द्वारा आयोजित की जाने वाली इंटरव्यू को पास करना होगा जिसमें आपको फिजिकल फिटनेस टेस्ट ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास करना होगा पास करने के बाद छात्र को 3 साल तक पुणे में प्रशिक्षण लेने के लिए भेजा जाएगा

Step 4 : ट्रेनिंग पूरी करें : NDA के द्वारा 3 साल के प्रशिक्षण पूरी करने के बाद आप के प्रदर्शन के अनुसार आपको आर्मी नेवी और एयरफोर्स में जॉब दिया जाता है.

एनडीए योग्यता आयु सीमा (NDA Me Age Limit)

Age LimitAge (Years)
Minimum Age15.7 Year (1st January 2006)
Maximum Age18.7 Year ( 2nd January 2003)

NDA Exam Pattern in Hindi

एनडीए परीक्षा UPSC पेटर्न के आधार पर निर्धारित किया जाता है यह परीक्षा वर्ष में दो बार ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाता है एग्जाम दो भागों में बांटा गया है लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा जिसमें मैथ्स और जनरल टेस्ट लिखित परीक्षा में पूछे जाते हैं.

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
गणित1203002h 30m
सामान्य योग्यता1506002h 30m
कुल 2709005h

NDA Syllabus in Hindi

Mathematics
Matrix and Determinant
Analytical geometry of 2 and 3 Dimension
Integral Calculation and differential Equation
Statics and Probability
Vector Algebra
Differential Calculus
Trigonometry
Algebra
General Ability
 English
General Knowledge
General Science
History
Geography
Chemistry
Physics

NDA Tanning Center

  • भारतीय वायुसेना अकादमी हैदराबाद
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे
  • भारतीय नौसेना अकादमी एझीमाला
  • भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून

एनडीए में कौन कौन से पद होते है (NDA Salary Per Month Rank Pay)

पदप्रति माह सेलरी (INR)
प्रशिक्षण के दौरान56,100
लेफ्टिनेट56,100-1,77,500
कैप्टन61,300-01,93,900
मेजर69,400-02,07,200
लेफ्टिनेट कर्नल01,21,200-02,12,400
कर्नल01,30,600-02,15,900
ब्रिगेडियर01,39,600-02,17,600
मेजर जेनरल01,44,200-02,18,200
लेफ्टिनेट जेनेरल HAG स्केल01,82,200-02,24,100
सेना कमांडर2,50,000

Best Book for NDA Preparation 2023

General Knowledge : Lucent’s Publication A Competitive Book Of General knowledge, Book of Hindi Edition 2022
English : Best NDA Guides for English
Math : Mathematics for NDA & NA by R.S Agarwal Sir

Top 10 High Salary Job Post in NDA

अन्य पढ़े :

IPS ऑफिसर कैसे बने

Income Tax Officer कैसे बने

NDA Me Kaise Jaye

National Defense Academy Join करने के लिए ये निम्न स्टेप्स से जा सकते है
12वीं कक्षा PCM विषय से करें
UPSC NDA परीक्षा पास करना होगा
SSC का इंटरव्यू पास करना होगा
ट्रेनिंग पूरी करें

NDA Post List

लेफ्टिनेट
कैप्टन
मेजर
लेफ्टिनेट कर्नल
कर्नल
ब्रिगेडियर
मेजर जेनरल
लेफ्टिनेट जेनेरल HAG स्केल
सेना कमांडर

FAQ

अंतिम विचार :

उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने NDA के बारे में बात किया है की एनडीए क्या है? (NDA Kya Hai), NDA Full Form in Hindi, NDA परीक्षा के लिए योग्यता (NDA Ke Liye Qualification), एनडीए कैसे ज्वाइन करें (NDA Kaise Join Kare), 12वीं कक्षा PCM विषय से करें, UPSC NDA परीक्षा पास करना होगा, SSC का इंटरव्यू पास करना होगा, ट्रेनिंग पूरी करें, NDA Me Age Limit, NDA Exam Pattern in Hindi, NDA Syllabus in Hindi, NDA Tanning Center, NDA Salary Per Month Rank Pay, Top 10 High Salary Job Post in NDA अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी तरह की त्रुटी या आपको लगता है की इस पोस्ट में और कुछ ऐड होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें

14 thoughts on “NDA क्या है? और NDA कैसे ज्वाइन करें 2023 में”

    • Virender jee आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी जब आपके teeth 32 है और आपके teeth साफ है तो वैसे 32 प्वाइंट दिए जाते है जिसमे आप 14 प्वाइंट भी ले आते है तो आप पास है

      Reply
  1. जैसे आपने कहा दो परीक्षाएं होते हे , इन परीक्षाओं में किसी भी सेना या फिर भारतीय अर्धसैनिक बलों के सदस्यों के बच्चों के लिए कोई विशेष छूट है क्या ।
    कृपया जानकारी की अपेक्षा में —-

    Reply
    • जी हाँ सेना या फिर भारतीय अर्धसैनिक बलों के सदस्यों के बच्चों के लिए विशेष छूट दी जाती है.एग्जाम में लेकिन physical एग्जाम में किसी भी तरह का छूट नहीं दिया जाता है

      Reply
  2. सर जैसे हम NDA की तैयारी करना चाहें तो सबसे बेहतरीन कोचिंग क्लासेस कौन सी है?

    Reply
    • सबसे बेहतर होगा आप अपने आस पास में देखे कौन सा nda कोचिंग है जिसके बारे में लोग बाते करते है उसमे एडमिशन लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दे

      Reply
    • आप एक बार डॉक्टर से मिलिए और पता कीजिए की आपके आंख की फोकस दुरी क्या है

      Reply
    • मानवी मिश्रा,
      अगर आप NDA ज्वाइन करना चाहते है तो आप 10+2 के बाद ज्वाइन कर सकते है लेकिन आप अपना मेहनत जारी रखे NDA ज्वाइन करने के प्रति हमेसा एक्टिव रहे.

      Reply
  3. Sir, I am in class 12. My board exam are going on. I have PCB Group in class 12. I want to know can I apply for NDA Army? Am I eligible for this exam. My DOB is April 2004.

    Reply
  4. Good morning 🌻 Sir mane form apply ker diya hai 21 may 2022 ko pr mojhe tha pta chala ki 60%is very important in 12th sir but I got just 58% sir so. Sir I can give this exam or not nd I can be do further process or not sir please could you tell me

    Reply
    • अभी तक NDA के notification के अनुसार ये मेंशन नहीं किया गया है की 12th की कक्षा में 60% से ज्यादा मार्क होना चाहिए इसीलिए बिना डरे NDA की Preparation करें आपका 12 वी पास ही बहूत है.

      Reply

Leave a Comment