NEET क्या है? NEET कैसे निकाले (सिर्फ 3 महीने में नीट क्रैक करें)

चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र 12वीं की कक्षा करने के बाद नीट एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं लेकिन उनके मन में बहुत सारे सवाल आते हैं जैसे नीट क्या है? (What is Neet Hindi?) NEET Crack Kaise Kare, नीट एग्जाम कितने प्रकार के होते हैं?, नीट एग्जाम मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का अच्छा विकल्प है, NEET Exam Kaise Nikale यह प्रशन विद्यार्थी के मन में आता है तो इन सभी को देखते हुए आज के पोस्ट में हम NEET Exam Kya Hota Hai से जुड़े सभी बातों के बारे में बताएंगे तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.

परीक्षा का नामनीट (NEET)
पूरा नामराष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा
समय3 घंटें
कुल प्रशन180
अधिकतर अंक720
पाठ्यक्रमएमबीबीएस, बीडीएस
टॉपिकNEET Exam Kaise Nikale

नीट क्या है? (What is NEET Hindi)

NEET का पूरा नाम राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा ( National Eligibility Cum Entrance Test) होता है. यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के रूप में जानी जाती है, यह एक ऐसा एग्जाम है जिसे करने के बाद स्टूडेंट डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करता है।

NEET Kya Hai, नीट की परीक्षा भारतीय चिकित्सा आयुर्विज्ञान और दंत चिकित्सा के लिए आयोजित किया जाता है, नीट एक प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय आयुर्विज्ञान तथा विज्ञान संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है इस एग्जाम को ट्रैक करने के बाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है, जहां पर एमबीबीएस, बीडीएस आदि कोर्स होते हैं।

Neet की परीक्षा को आयोजित अखिल भारतीय आयुष संचालन के द्वारा किया जाता है यह परीक्षा देशभर में एमबीबीएस, बीडीएस,वेटरनरी और औषधि रसायन, औषधीय जीव विज्ञान के लिए आयोजित किया जाता है।

WhatsApp Channel Follow Now
ऑनलाइन पैसा कमाने के 25 आसान तरीके क्लिक करे

NEET Course Detail in Hindi

नीत की परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जो एक दिन की परीक्षा होती है इस परीक्षा में उम्मीद की क्षमता और योग्यता की चेक किया जाता है, चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र NEET की परीक्षा देते हैं।

Neet की परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 180 प्रश्न होते हैं प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प होते हैं जिसमें एक सही उत्तर होता है, 180 प्रश्न को हल करने के लिए परीक्षा में 3 घंटे का समय दिया जाता है

इस परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी 12वीं की कक्षा मिनिमम होने चाहिए या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में विज्ञान और कम से कम 50% अंकों के साथ उपयोग होना चाहिए.

NEET के आवेदन के लिए विद्यार्थी के पास प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो पंजीकरण करते वक्त आवश्यकता होती है।

NEET Exam Kaise Nikale

#1. स्टडी प्लान कैसे बनाएं

सही स्टडी प्लान बनाने के लिए पहले तय करें की किस विषय को पढ़ना है अगर आपको NEET की परीक्षा पास करनी है तो आपका उद्देश्य NEET और उनके परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय होने चाहिए उनके अनुसार अपना योजना तैयार करें।

सभी विषय की प्राथमिकता के अनुसार लिस्ट बनाएं जिससे पढ़ने में आसानी हो उन विषयों को पहले प्राथमिकता दें या जिससे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं आप इनका पता प्रीवियस ईयर में पूछे गए क्वेश्चन से पता लगा सकते हैं।

स्टडी प्लान में विषय और समय का खास ध्यान रखें सभी विषय के लिए सही समय स्टडी प्लान बनाएं जैसे कि आपका अध्यान अधूरा ना रहे जो भी विषय कमजोर हो उसे स्टडी प्लान में आगे रखे जिससे वह आपका मजबूत हो सके।

#2. एनसीईआरटी (NCERT) बुक पढ़ें

नीट की परीक्षा क्रैक करने के लिए एनसीईआरटी का तैयारी करना बहुत ही महत्वपूर्ण है NCERT पुस्तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं. एनसीईआरटी की बुक पढ़ने के बाद आपको परीक्षा के लिए मजबूत और स्पष्ट आधार मिलेगा आप एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढ़ सकते हैं.

रसायन शास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान NEET की परीक्षा में और भी सब्जेक्ट है जिसकी तैयारी करनी होती है लेकिन यह विषय काफी महत्वपूर्ण है इन विषयों को अच्छे से पढ़े और महत्वपूर्ण टॉपिक को विस्तार से कवर करें यदि समय की कमी हो तो आप ऑनलाइन भी सहारा नहीं सकते हैं।

एनसीईआरटी बुक पढ़ने के फायदे, बेसिक कॉन्सेप्ट को समझ सकते हैं क्योंकि एनसीआरटी के बुक में डिटेल से समझाया गया होता है, इन बुक से परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके तैयारी पुस्तक पढ़ने के बाद किया जा सकता है.

#3. नियमित रूप से रिवीजन करें

नीट की तैयारी करने के लिए स्टडी प्लान बनाने के साथ-साथ रिवीजन भी महत्वपूर्ण है आप एक बार में किसी भी टॉपिक को हमेशा के लिए अपने माइंड में स्टोर करके नहीं रख सकते हैं. उनका डिवीजन करना अतिआवश्यक है क्योंकि हमारा माइंड समय-समय पर भूलते रहता है।

रिवीजन करने के लिए आप अपने स्टडी प्लान में एक दिन रिवीजन को जरूर रखें जो भी आप सप्ताह में उसे 1 दिन रिवीजन जरूर करें रिविजन करने से उन सभी कांसेप्ट के बारे में भी पता चलेगा जिसके बारे में आपने पढ़ाई ना की हो और उन्हें आप कभर कर सकते हैं।

#4. इंटरनेट की मदद ले

NEET की तैयारी के लिए इंटरनेट काफी महत्वपूर्ण संसाधन है इंटरनेट पर आपको फ्री में बहुत सारे वीडियो, नोट्स मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं. आप किसी कोचिंग, संस्थान के ऑनलाइन वीडियो को देख सकते हैं.

इंटरनेट पर आपको नीट के लिए विभिन्न ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स उपलब्ध है जिसका मदद लेकर आप प्रैक्टिस कर सकते हैं ऑनलाइन की सहायता से मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं और बहुत से छात्र इंटरनेट की मदद से ही नीट की तैयारी करते हैं जो अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं वह अपने मोबाइल फोन से ही नीट की तैयारी करते हैं।

#5. हर सप्ताह मॉक टेस्ट दे

Mock test देना कभी मत भूले हर एक सप्ताह मौक टेस्ट दे इससे आपको पता चलेगा कि आप कहां गलती कर रहे हैं कौन से प्रश्न आ सकते हैं उन प्रश्नों को आप कभर कर सकते हैं. परीक्षा से पहले ही आप इसके लिए एक दिन समय जरूर निकालें मॉक टेस्ट देना अति आवश्यक है.

Mock test देने से आपको पता चलेगा कि आपने अभी तक क्या पढ़ा और क्या नहीं पढ़ा और जो भी टॉपिक को आपने नहीं पढ़ा है उनको आप कवर कर सकते हैं और जिसे आपने पढ़ लिया है उसमें आपका रिवीजन हो जाएगा।

नीट एग्जाम कैसे निकाले

  • स्टडी रूटीन बनाए
  • NCERT बुक पढ़ें
  • नियमित रूप से रिविजन करें
  • इन्टरनेट की मदद ले
  • हर सप्ताह मॉक टेस्टजरुर दे

NEET Crack Kaise Kare

नीट परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे पहले संपूर्ण सिलेबस को समझे और साप्ताहिक, मासिक, दैनिक रूटीन बनाएं और पढ़ाई करना शुरू करें NEET की परीक्षा क्रैक करने के लिए अनुसार एनसीईआरटी (NCERT) बुक जरूर पढ़ें और समय-समय पर मॉक टेस्ट और रिवीजन करते रहे जिससे आपको पता चलते रहे कि आप कहां गलती कर रहे हैं।

  • नेट परीक्षा के लिए सिलेबस को जाने।
  • एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करें
  • प्रतिदिन कुछ नया विषय सीखने के लिए इंटरनेट का सहारा ले
  • प्रति सप्ताह मॉक टेस्ट दे
  • समय-समय पर रिवीजन करते रहे

Bina Coaching NEET Kaise Crack Karen

कोचिंग के बिना नीट क्रैक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • नीट के सिलेबस को समझें
  • अच्छी संसाधन का चयन करें
  • स्टडी प्लान तैयार करें
  • समय बनाए
  • नोट्स बनाएं

#1. नीट के सिलेबस को समझें

दोस्तों नीट की परीक्षा देने से पहले नीट में क्या पूछा जाता है इन सभी को समझें उसके बाद परीक्षा के तैयारी में लगे जब तक आप किसी भी सिलेबस को नहीं समझेंगे तब तक आप तैयारी कर ही नहीं पाएंगे सफलता प्राप्त करने के लिए सिलेबस को देखना अति आवश्यक है।

#2. अच्छी संसाधन का चयन करें

इंटरनेट के माध्यम से आप अच्छी संसाधन के नोट्स का चयन कर सकते हैं ऑनलाइन वीडियो देखकर, बहुत सारे वेबसाइट के बहूत सारे आर्टिकल को पढ़ कर तैयारी कर सकते हैं।

#3. स्टडी प्लान तैयार करें

नीट की तैयारी के लिए अच्छी योजना तैयार करें एक विषय के लिए पर्याप्त समय दें जिस विषय में आपकी रूचि उस विषय प्राथमिकता दे सकते हैं जो विषय आपका कमजोर हो उसको प्राथमिकता पहले दे सकते हैं. अध्ययन करने में मदद करेगा.

#4. समय बनाए

NEET Ki Taiyari के दौरान आपको समय का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको उन्हीं समय के दौरान बहुत से विषयों का अध्ययन करना होता है और निरंतर अभ्यास करने पर ही सफलता मिलती है तो स्टडी प्लान बनाने से पहले समय का जरूर ध्यान रखें किसी भी विषय को कब पढ़ना है.

#5. नोट्स बनाएं

दोस्तों नोट्स बनाना उतना ही आवश्यक है जितना किसी भी टॉपिक का अध्ययन करना यह आपकी याददाश्त मजबूत बनाएगा और आपको परीक्षा में सफल बनाएगा इसके साथ NEET की तैयारी के लिए आपको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए


NEET Topper Tanishka – How to Crack NEET Exam (अवश्य देखें)

Credit – News Tak

मै अपनी नीट परीक्षा कैसे क्लियर कर सकता हूँ?

NEET की परीक्षा सही प्लान बना कर क्लियर कर सकते है, इसके लिए NEET के सिलेबस को पहले लेखे

बिना कोचिंग के नीट की पढाई कैसे करें

अपने घर पर रहकर NEET की तैयारी करने के लिए अपना स्टडी प्लान बनाए और उसे लगातार follow करें.

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने NEET Exam Kaise Nikale के बारे में विस्तार से बात किया है अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े और कोई समस्या हो तो आप कमेंट करके पूंछ सकते है.

ये भी पढ़ें –
MBBS कितने साल का होता है?
MBBS में कितने सब्जेक्ट होते है?
फ्रीलांसर कैसे बनें

1 thought on “NEET क्या है? NEET कैसे निकाले (सिर्फ 3 महीने में नीट क्रैक करें)”

  1. यह पोस्ट NEET (National Eligibility cum Entrance Test) के बारे में हिंदी में जानकारी प्रदान करती है। यह बताती है कि NEET क्या होता है, इसके परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम क्या होते हैं, और नीट की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देती है। इसके साथ ही, पोस्ट में बताया गया है कि कैसे सिर्फ 3 महीने में नीट परीक्षा को क्रैक किया जा सकता है। यदि आप NEET की तैयारी कर रहे हैं और संक्षेप में जानना चाहते हैं कि इसे कैसे निकाला जा सकता है, तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण संसाधन होगी।

    Reply

Leave a Comment