हेलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट यूनिक स्क्रीन पर मैं Sushant Jee आपके साथ जहां आपके लिए लाते रहते हैं वह सवाल और वह सारी चीजें जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो चलिए इस कोशिश में आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं आज ऐसे प्रोफेशन के बारे में जो बहुत ही जरूरी है खासकर अपने आसपास देखने को कोशिश करेंगे तो आपको लोगो के लिए यह कितना इंपॉर्टेंट प्रोफेशन है लेकिन इसमें उतनी ही जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है
मैं बात कर रही हूं Nursing Profession के बारे में जी हां नर्स एक ऐसा प्रोफेशन होते हैं जिन्हें बीमारी और घायल लोगों की केयर करने के लिए ट्रेंड किया जाता है अगर आपको लोगों का मदद करना अच्छा लगता है और घायल जख्मी लोग की सेवा करने के बाद दिल से खुशी मिलती है तो आपके लिए Nursing बहुत ही सटीक फाइन कैरियर बन सकता है
Nurse kaise bane : Nursing करने के लिए आपके पास बहुत से कोर्स ऑप्शन होते हैं जैसे कि ANM, GNM, B.SC, M.SC आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं और नर्स बन सकते हैं और आज इस पोस्ट में आपको हम बताएंगे कि Nursing Course क्या है?, Nurse kaise bane और आप उन्हें किस तरह से पूरा कर सकते हैं और इसमें आगे अपना करियर कैसे बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि
नर्स क्या होता है? (What is Nurse in Hindi)
Nursing एक ऐसा प्रोफेशन है जहाँ आपको सम्मान के साथ देखा जाता है जिसमे करियर की कभी कमी नहीं आने वाली है नर्स बनकर लोगो की मदद किया जाता है Nursing करने के लिए आपके पास बहुत से कोर्स ऑप्शन होते हैं जैसे कि ANM, GNM, B.SC, M.SC आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं
Nursing Course Hindi
- ANM
- GNM
- B.SC
- M.SC
ANM (Auxiliary Nurse Midwifery)
यह कोर्स एक या दो साल का होता है इसे करने के लिए आपकी योग्यता 10+2 होनी चाहिए और आपको एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसमे आपका मार्क 40% से 50% होना चाहिए और कुछ इंस्टिट्यूट तो फ्री में ही इस कोर्स को करवाते है और आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होना चाहिए.
Course Name | Auxiliary Nurse Midwifery |
---|---|
Duration | 1-2 साल |
Qualification | 10+2 |
Qualification Exam | 40%-50% |
Age | 17-35 |
GNM (General Nursing and Midwifery)
यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो तीन साल का होता है जिसमे 6 महीने की ट्रेनिंग होती है और इसमें दिखिला लेने के लिए मिनिमम योग्यता 10+2 होनी चाहिए आपको एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसमे आपका मार्क 40% से 50% होना चाहिए और कुछ इंस्टिट्यूट तो फ्री में भी दाखिला ले लेते है और आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होना चाहिए.
Course Name | General Nursing and Midwifery |
---|---|
Duration | 3 साल |
Training | 6 महीनें |
Qualification | 10+2 |
Qualification Exam | 40%-50% |
Age | 17-30 |
B.Sc. Nursing
यह चार साल का प्रोफेशनल है इसे करने के लिए आपकी योग्यता 10+2 PCB (Physic Chemistry Biology) विषय से होनी चाहिए और आपको एडमिशन लेने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसमे आपका मार्क 40% से 50% होना चाहिए और कुछ इंस्टिट्यूट तो फ्री में ही इस कोर्स को करवाते है और आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होना चाहिए.
नर्स का काम क्या होता है
एक नर्स का काम मरीजो की देख रेख करना उनका care करना ताकि वह मरीज जल्दी से ठीक हो सके, वैसे एक नर्स के बिना कोई अस्पताल चल ही नहीं सकता है क्योकि डॉक्टर तो मरीज का सिर्फ इलाज करता है लेकिन नर्स उन मरीज की देख रेख करना होता है एक नर्स की मरीज के स्थति को समय-समय पर चेक करते रहता है की मरीज में क्या सुधार आ रहा है और क्या नहीं आ रहा है.
नर्स कैसे बनें (Nurse Kaise Bane)
नर्स बनने के लिए आपको नर्सिंग कोर्स करना होगा जिसके लिए आप ANM, GNM, B.SC, M.SC में से कोई एक कोर्स कर सकते है जो 6 महीने से 2 साल तक का है और Nurse बन सकते है इन सभी कोर्स के बारे में हमने उपर चर्चा किया है.
Best Nursing College in India Hindi
वैसे तो इंडिया में नर्सिंग प्रोफेशन के सपना को साकार करने के लिए बहूत सारे कॉलेज है लेकिन कुछ भारत में टॉप कॉलेज है जो निम्न है.
- Post Graduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
- All India Institute of Medical Science Delhi
- Christian Medical College Ludhiana
- West Bengal University of Health Science
- Guru Gobind Singh Indraprastha University
- Army College of Nursing
You May Alse Like it?
Nurse का औसतन वेतन 12 से 15 हजार प्रति माह होता है जैसे-जैसे उनका Experience बढ़ता है वैसे- वैसे सेलरी भी बढती है
इस कोर्स को करने के बाद सरकारी क्षेत्र में जा सकते है जैसे आर्मी, रेलवे, नेशनल रूलर हेल्थ मिशन, आदि इसके आलावा आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है जैसे क्लिनिक्क, हेल्थ डिपार्टमेंट, स्कूल इत्यादि
अंतिम विचार :
दोस्तों इस लेख में हमने बताया है की Nurse क्या है ?, Nurse kaise bane (How to became a Nurse), और नर्ष की सेलरी कितनी होती है, मुझे उम्मीद है की आर्टिकल आपको पढ़कर मजा आया होगा और आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
Very Good article you provide all information in details