पेंटर एक आर्टिस्ट होता है जिसे पिक्चर में कलर को भरना बहुत पसंद होता है हमें बचपन से ही पेंटिंग बनाना पसंद होता है परंतु हमें पता ही नहीं होता है कि हम पेंटिंग में अपने करियर भी बना सकते हैं और अगर किसी को यह पता होता है कि पेंटिंग में करियर बनाया जा सकता है तो उसे यह पता नहीं होता है कि कैसे तो आज इन्हीं सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में बताएंगे आज के वक्त में दुनियाभर में लाखों पेंटर और स्क्रैच आर्टिस्ट लोगों को अपनी कला से चौका रहे हैं तो आइए आज बात करते हैं Painter kaise bane और पेंटिंग में अपना करियर कैसे बनाए
पेंटिंग क्या है? (Painter kya hai)
पेंटिंग में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि पेंटिंग वास्तव में होता क्या है पेंटिंग अर्थात रंगों का सही तरीके से प्रयोग करके चित्र बनाना तथा उस पेंटिंग का चित्र को बनाने वाले व्यक्ति को पेंटर कहते हैं पेंटर एक ऐसी कला है जिसे स्वतंत्र रूप से किया जा सकता है.
पेंटर बनने के लिए योग्यता – Pinter Kaise Bane in Hindi
आज कैमरा और फोटोग्राफ के आने के बाद पेंटिंग की ओर लोगों का रुझान काफी कम हो गया है ऐसे तो पेंटर बनने के लिए किसी भी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं पड़ता है परंतु आपके पास क्रिएटिविटी होना चाहिए
परंतु पेंटर को प्रोफेशनल पेंटर बनाने के लिए बहुत सारे डिग्री कोर्स बनाए गए हैं जिनमें पेंटर बनने के लिए आप दो तरीके से आगे बढ़ सकते हैं पहला बारहवीं कक्षा के बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स करके इस कोर्स को करने के बाद आप एक प्रोफेशनल पेंटर के तोर पर काम करते है और अपना करियर बना सकते हैं BFA(Bechelor of Fine Arts) करने के बाद 12वीं में कम से कम 50% अंक होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम से दूसरा 12वीं के बाद डिप्लोमा इन स्क्रैच आर्टिस्टियर,डिप्लोमा इन पेंटिंग का कोर्स करके आप पेंटिंग में अपना करियर बना सकते हैं.
Read More ..
पेंटर बनकर कितना कमाया जा सकता है
पेंटर की सैलरी उसकी कार्यकुशलता पर निर्भर करती है जितनी अच्छी पेंटिंग उतना उसका मूल्य फिर भी एक पेंटर की अवस्था वेतन 30 से ₹40000 प्रति माह होता है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ पेंटर के द्वारा बनाए गए पेंट को लाखों में नहीं करोड़ों में बेचा गया है जैसे एम एफ हुसैन जैसी के तमाम चित्रकार हस्तियां तैयब मेहता,रामकुमार, मकबूल, फिदा हुसैन
रोजगार | वार्षिक वेतन |
---|---|
Fine Arts | 3-4 लाख |
Animater | 4-5 लाख |
Cartoonist | 5-6 लाख |
Graphic Designer | 4-6 लाख |
Photographer | 7-9 लाख |
3D Visualization | 6-7 लाख |
पेंटिंग कैसे बनाएं – Painter kaise bane
Step : 1 अपने लिए राईट जगह चुने
Step : 2 फाइन आर्ट्स में एडमिशन ले
Step : 3 पेंटिंग लगातार बनाते रहे
Step : 4 अपने पेंटिंग को improve करते रहे
Step : 5 सोशल मिडिया का इस्तेमाल करे
Step : 6 धेर्य रखें
पेंटिंग बनाने के लिए पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे अच्छा कैनवा, सही स्टैंड एवं अच्छे बरस का चुनाव यदि आपको इन सभी टूल्स की जानकारी हो जाती है तो आप एक अच्छा पेंटिंग बना सकते हैं
Painting बनाने के लिए कुछ बेसिक जानकारी
- पेंटिंग जहां बनाने वाले हैं वहां साफ सुथरा होना चाहिए
- स्टैंड को सही तरीके से फिट रखें
- जिस स्थान पर पेंटिंग बनाने जा रहे हैं उस स्थान पर रोशनी उचित मात्रा में आनी चाहिए
- पेंटिंग बनाने के लिए आप खुली छत कमरा या बालकनी का इस्तेमाल कर सकते हैं
- पेंटिंग बनाने के लिए स्टैंड की लंबाई सही तरीके से सेट होना चाहिए और रंग बरस औजार को रखने के लिए जहां आप पेंटिंग बना रहे हैं उसकी व्यवस्था होनी चाहिए
पेंटिंग में करियर स्कोप (Painting me career)
- एनिमेटर
- फाइन आर्ट्स
- कार्टूनिस्ट
- ग्राफ़िक डिजाईन
- फोटोग्राफी
- डिज़ाइनर ट्रेनर
- क्रिएटिव डायरेक्टर
कला महाविद्यालय ,दिल्ली विश्वविद्यालय
दृश्य कला संकाय बनारस हिंदी विश्वविद्यालय
रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र
ज्यादा जानकरी के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते है
फाइन आर्ट्स
कार्टूनिस्ट
ग्राफ़िक डिजाईन
फोटोग्राफी
डिज़ाइनर ट्रेनर
क्रिएटिव डायरेक्टर
निष्कर्ष :
हमें उम्मीद है की आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा हमारा यही कोशिश रहता है की आप तक एक ही लेख में एक टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे जिससे आपका समय का बचत होगा और किसी दुसरे लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी वैसे आज के लेख में हमने बताया है की धन Painter क्या है, Painter kaise bane,अगर यह पोस्ट पसंद आया तो आप इस लेख को अपने व्हाट्स एप ग्रुप और फेसबुक ग्रुप में जरुर शेयर करे जिससे और भी लोगो को यह जानकारी मिल सके
Yes ham paint shikhna ChHate ha
Best of luck सत्यम जी आप जरुर सीख सकते है
Thanks sir