Paytm में जॉब कैसे पाए क्या योग्यता होनी चाहिए

पेटीएम जो कि भारतीय मल्टीनेशनल फाइनेंस टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा के द्वारा किया गया था पेटीएम की शुरुआत सिर्फ दो Million-dollar से मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज के रूप में शुरू किया गया था लेकिन आज पेटीएम की बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में available है.

जैसे पेटीएम मॉल पेटीएम पेमेंट बैंक एटीएम मनी पेपर इत्यादि से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन आम आदमी के लिए बहुत आसान बना दिया है पेटीएम डिजिटल ट्रांजैक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. पेटीएम ऐप का उपयोग करके हम घर बैठे किसी को भी भेज सकते हैं पैसा ऐसा नहीं है कि पेटीएम सिर्फ डिजिटल मनी ट्रांसफर आता है इसके अलावा बहुत से पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम मनी (निवेश करने के लिए)

Company NamePaytm
IndustryE-Commerce
FounderVijay Shekhar Sharma
Founded2010
HeadquaterNoida, Uttar Pradesh
ParentOne97 Communication
ServiceFinancial
Websitewww.paytm.com

पेटीएम क्या है? (What is Paytm in hindi?)

यह एक डिजिटल मनी ट्रांसफर एप है जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है जिसको One97 Communication पेटीएम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2010 में विजय शेखर शर्मा ने  रिचार्ज के तौर पर बनाया था जिसमें रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज सरल काम किया जाना था लेकिन आज इसी पेटीएम एप से बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे मनी ट्रांसफर, मनी प्राप्त करना, टिकट बुक और बहुत सारे काम

Paytm में जॉब पानें के लिए योग्यता

Professional Job पानें के लिए योग्यता

  • Bachelor Degree – B.Tech, B.Sc, B.Com, BCA
  • 60% Mark – 10th, 12th
  • Good Communication Skill
  • Good English Language
  • Programming Language

पेटीएम मे जॉब कैसे पाए (Paytm me job kaise paye)

आज पेटीएम के इतने सारे प्रोडक्ट हैं कि पेटीएम खुद क्वालिफिकेशन के बेस पर नौकरी देना चाहता है इसके लिए पेटीएम समय-समय पर जरूरत के अनुसार पोस्ट ऑफर करती रहती है पेटीएम में नौकरी की जानकारी के लिए आप एटीएम का ऑफिशल वेबसाइट paytm.com पर नजर रख सकते हैं या पेटीएम अपने पोस्ट का लिंकडइन naukri.com वेबसाइट पर साझा करता है वहाँ से आप जॉब पा सकते है.

अन्य पढ़े :

🌐 Flipkart में जॉब कैसे पाए

🌐 Amazon में जॉब कैसे पाए

अंतिम विचार :

हमें उम्मीद है की आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा हमारा यही कोशिश हमेसा रहता है की आप तक एक ही लेख में एक टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे जिससे आपका समय का बचत होगा और किसी दुसरे लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी वैसे आज के लेख में हमने बताया है की Paytm me job kaise paye, Paytm में जॉब पानें के लिए योग्यता

Leave a Comment