हेलो दोस्तों जो भी विद्यार्थी कंप्यूटर के फील्ड में रुचि रखते हैं उन विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट अमृत के समान है क्योंकि इस पोस्ट में आप एक ऐसे Computer Course के बारे में जानेंगे जिसके बारे में आप अक्सर सुनते हैं और इन कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी आज कंप्यूटर के फील्ड में अच्छी खासी जॉब कर रहे हैं.
जिस course के बारे में बात कर रहा हूं उसको उसका नाम है PGDCA Computer Course लेकिन बहुत से छात्र इन कोर्स के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम PGDCA Course के बारे में जानेंगे कि PGDCA Computer Course Kya hai, क्या योग्यता होनी चाहिए (pgdca eligibility), एग्जाम पैटर्न क्या होता है, pgdca book, क्या सैलरी होगी क्या फीस आदि जो भी छात्र कंप्यूटर के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन छात्रों के लिए PGDCA Computer Course बेस्ट कोर्स में से एक है.
PGDCA Course Details
Course Name | PGDCA Computer Course |
---|---|
Full Form | Post Graduation Diploma in Computer Application |
Duration | 1 Year |
Salary | 20,000 – 40,000 |
Fee | 20,000 – 1,00000 |
PGDCA Job | Check Job |
क्या है पीजीडीसीए कोर्स (What is PGDCA Course in Hindi)
पीजीडीसीए कोर्स एक वर्षीय Diploma Course है जिसमे छात्र-छात्राओं को ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम, कंप्यूटर फंडामेंटल जैसे विभिन्न विषयों का ज्ञान दिया जाता है.
pgdca certificate को प्राप्त करने के बाद आप कंप्यूटर से जुड़े सारे जॉब पा सकते है आपको अन्य विद्यार्थी के तुलना में काभी ज्यादा वैल्यू दिया जाएगा
यह कोर्स एक साल का होता है जिसे दो भागों में बांटा गया है जिसमें से 6 महीने छात्रों को Theory पर ध्यान दिया जाता है और 6 महीने प्रैक्टिकल पर ध्यान दिया जाता है ताकि विद्यार्थी को बेहतरीन तरीके से समझा आए
एडीसीए का फुल फॉर्म (PGDC full form in hindi)
PGDC ka full form “Post Graduation Diploma in Computer Application” होता है और हिंदी में “पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन” होता है, यह एक तरह का कंप्यूटर कोर्स है.
PGDC full form in English | Post Graduation Diploma in Computer Application |
PGDC full form in Hindi | पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन |
PGDCA Course Eligibility
आपकी जानकारी के बता दु की PGDCA Computer Course के लिए न्यूनतम योग्यता तय की गई है इस कोर्स में एडमिशन लेने हेतु ग्रेजुएशन होना होगा
पीजीडीसीए कंप्यूटर कोर्स के लिए फी (PGDCA Course Fees)
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि PGDCA Computer Course Fees कितना होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि किसी भी कोर्स का फी कॉलेज के फैकल्टी के ऊपर निर्भर करता है यदि एवरेज सैलेरी की बात करें तो 20000 से 100000 तक हो सकता है.
PGDCA Syllabus in Hindi & English
सेमेस्टर 1 | सेमेस्टर 2 |
---|---|
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | सॉफ्टवेर इंजिनियर (Software Engineer) |
डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (Data Management System) | कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Network) |
बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Basic Computer Programming) | डेटा स्ट्रक्चर (Data Structure) |
बेसिक फाइनेंस मैनेजमेंट (Basic Finance Management) | वेब प्रोग्रामिंग (Web Programming) |
कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill) | ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (Object Oriented Programming) |
पीजीडीसीए के बाद जॉब (PGDCA jobs)
01 | Computer Operator |
02 | Basic Programmer |
03 | Mobile App Developer |
04 | Software Engineer |
05 | Data Engineer |
06 | Database Operator |
07 | Gaming Production |
PGDCA Computer Course Book
पी जी डी सी ए कोर्स a साल का होता है जिसे दो सेमेस्टर में divide किया गया है
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
सॉफ्टवेर इंजिनियर (Software Engineer)
डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (Data Management System)
कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Network)
बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Basic Computer Programming)
डेटा स्ट्रक्चर (Data Structure)
बेसिक फाइनेंस मैनेजमेंट (Basic Finance Management)
वेब प्रोग्रामिंग (Web Programming)
कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill)
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (Object Oriented Programming)
Computer Operator
Basic Programmer
Mobile App Developer
Software Engineer
Data Engineer
Database Operator
Gaming Production
Good