{2023} Police Kaise Bane – पुलिस कैसे बने और पुलिस की तैयारी कैसे करें

Police बन कर देश की सेवा करना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है Police Kaise Bane तो आज के इस लेख को ध्यान से पढ़े इस लेख में हम पुलिस बनने से जुड़े सभी तरह के जानकारी के बारे में बताएँगे जिसे पद कर आप पुलिस कैसे बनते है के बारे में जान जायेंगे.

पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको एक पोस्ट का चयन करना होगा क्योकि हमारे देश में पुलिस के बहूत सारे पोस्ट है जैसे Police Constable, Senior Police Constable, Head Constable, Assistant Sub-Inspector, Sub Inspector Or, Daroga, Inspector, DSP (Deputy Superintendent of Police), SP (Superintendent of Police), DIG (Deputy Inspector General of Police) आदि

पुलिस बनने के लिए 10वी के बाद, 12वी के बाद यह ग्रेजुएट हो जाने के बाद बन सकते है और यह सभी पोस्ट भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है तो चलिए सबसे पहले हम जानते है पुलिस क्या होता है? और पुलिस बनने के लिए योग्यता है.

WhatsApp Group Join Now
Subscribe us on YouTube Join Now

पुलिस क्या होता है? (What is Police in Hindi?)

Police जिसे हम सुरक्षा बल या आरक्षक के नाम से भी जानते है, पुलिस किसी भी देश के नागरिक को सुरक्षा प्रदान करता है यह जनता को अपराधियों से बचाता है जिसे हम पुलिस कहते है. एक पुलिस का चयन भारत के क़ानूनी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर vacancy आते रहता है.

Police का फुल फॉर्म Polite Obedient Loyal Intelligent Courageous And Efficient होता है, पुलिस वह व्यक्ति होता है जो जनता के बीच में रहकर उनके समस्या को हल करता है.

पुलिस का काम

Police का काम जनता के बीच में रहकर अपराधियों से जनता की रक्षा करना होता है, किसी भी देश या राज्य में हो रहे दंगा फसाद को रोकना पुलिस का कार्य होता है. अपराधियों को पकर कर न्यायालय में पेश करना होता है इसके आलावा ये है पुलिस के कार्य

  • जनता के बीच में रहकर अपराध को रोकना
  • अपराध की जाँच करना
  • अपराधी को सजाह दिलाना
  • क़ानूनी नियमो का पालन कराना
  • गाँव, शहर में शांति स्थापित करना

पुलिस बनने के लिए योग्यता

  • 10वी की कक्षा किसी मान्य बोर्ड से उत्तीर्ण करें
  • आवेदक 12वी किसी भी स्ट्रीम से पास करें
  • किसी मान्य यूनिवर्सिटी से स्नातक करें
  • उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए.

Police Kaise Bane (आसान स्टेप्स)

दोस्तों पुलिस बनने के लिए बहूत सारे पोस्ट है जिसका Education Qualification अलग-अलग गई जैसे अगर आप पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते है तो आप 10वी के बाद ही बन सकते है अगर वही आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको ग्रेजुएट होना होगा तभी आप UPSC क्रैक करके आईपीएस ऑफिसर बन सकते है. लेकिन मै आपको पुलिस कैसे बनते है के बारे में बताता हूँ.

  • 10वी पास करें
  • 12वी पास करें
  • पुलिस का फॉर्म अप्लाई करें
  • परीक्षा की तैयारी करें
  • शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करें
  • मेडिकल पास करें
  • पुलिस की ट्रेनिंग ले

पुलिस कैसे बने

#1. 10वी पास करें

किसी भी एग्जाम में बैठने के लिए मिनिमम योग्यता 10वी पास होना चाहिए आप 10वी करने के बाद Police Constable बन सकते है. Police Constable की योग्यता मिनिमम 10वी पास होनी चाहिए और शारीरिक तोर पर फिट होना चाहिए, दसवी के बाद आप और ऐसे पद है जिसके लिए अप्लाई कर सकते है.

पुलिस बनने के लिए सबसे पहले दसवी की कक्षा किसी मान्य बोर्ड से पास करे और पुलिस की तैयारी करना शूरू कर दे यदि आप केवल 10वी पास है तो आप पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भर सकते है, Police Constable का फॉर्म समय-समय पर निकलता रहता है उन भर्तियो को ध्यान में रखकर तैयारी करें.

#2. 12वी पास करें

पुलिस बनने के लिए 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी अगर आप अच्छे पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी 12वीं की कक्षा में आप आर्ट्स, कॉमर्स या फिर साइंस लेकर पढ़ाई कर सकते हैं इसमें किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है जिस भी विषय में आप रूचि रखते है उन विषयों को को पढ़ें, पुलिस बनने के लिए मिनिमम मार्क्स पास होने चाहिए।

12वीं के बाद आप पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म समय-समय पर निकलते रहता है उनकी तैयारी करके आप पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैं.

#3. पुलिस का फॉर्म अप्लाई करें

समय-समय पर पुलिस कांस्टेबल, सीनियर पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के लिए फॉर्म निकलते रहता है आप उन फॉर्म को अप्लाई करके उन्हें पास करें अगर आप उच्च क्वालिटी के पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं जैसे आईपीएस, डीएसपी, एसपी इसके लिए आपको यूपीएससी की तैयारी करनी होगी उन परीक्षा को पास करके आप आईपीएस एसपी डीएसपी बन सकते हैं।

#4. परीक्षा की तैयारी करें

Police banne ke liye जिस भी पद के लिए आप आवेदन किए हैं उन पद के लिए जो जो सिलेबस तैयार किया गया है उनके अनुसार तैयारी करें जिससे आपका सिलेक्शन जल्दी से जल्दी हो सके पुलिस की तैयारी करने के लिए आपको शारीरिक तौर पर फिट रहना होगा और उन सभी मापदंडों को फुल-फील करना होगा जो पुलिस बनने के लिए मापदंड है. ऐसे पुलिस भर्ती की प्रक्रिया के लिए आपको आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक मापदंडों को पास करना होगा.

#5. शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करें

अगर आपने प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लिया है तो अब आपको शारीरिक परीक्षा देनी होगी पुलिस बनने के लिए शारीरिक तौर पर फिट होना बहुत ही महत्वपूर्ण है, पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग शारीरिक योग्यता होती हैऔर इन्हीं के बेस पर सिलेक्शन किया जाता है.

#6. मेडिकल पास करें

प्रारंभिक परीक्षा और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद अप मेडिकल टेस्ट करवाना होगा मेडिकल टेस्ट पुलिस भर्ती में ज्वाइन करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप शारीरिक तौर पर विकलांग है या पैर हाथ टूटा हुआ तो आप पुलिस नहीं बन सकते हैं।

#7. पुलिस की ट्रेनिंग ले

अगर आप सभी परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी आप कैसे समाज में रहकर जनता की रक्षा करेंगे, इसकी पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी कैसे आतंकवादियों से आप लड़ सकते हैं, कैसे समाज में शांति बनाए रख सकते हैं इनके लिए आपको ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग को पूरा करें. ट्रेनिंग लेने के बाद अब आपकी जॉइनिंग होगी.

पुलिस की तैयारी कैसे करें

Police बनने के लिए शारीरिक और शैक्षणिक स्तर पर तैयार होना होगा, एग्जाम की तैयारी के लिए आप एक समय सारणी बना कर तैयारी करे और शारीरिक क्षमता के विकाश के लिए प्रतिदिन अभ्यास करें Police Ki Taiyari के लिए आप इन चरणों को अपनाए.

  • बेसिक शिक्षा प्राप्त करें
  • लिखित परीक्षा की तैयारी करें
  • परीक्षा का फॉर्म अप्लाई करें
  • शारीरिक परीक्षा की तैयारी करें
  • रोज रनिंग करें
  • मेडिकल टेस्ट देने के लिए रोज व्यायाम करें

12वीं के बाद पुलिस कैसे बने

दोस्तो Police भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता, नागरिकता, शारीरिक योग्यता और अन्य आवश्यक मापदंडों का पालना करना होते हैं। 12वीं के बाद पुलिस बनने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें

  • 12वीं की कक्षा पास करें
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करें (ऑनलाइन या ऑफलाइन)
  • लिखित परीक्षा पास करें
  • शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करें
  • साक्षरता और चयन प्रक्रिया को पास करें
  • पुलिस अकादमी जाए
  • इन सामान्य स्टेप्स फॉलो करके आप 12वीं के बाद पुलिस बन सकते हैं।
पुलिस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़ें

पुलिस कांस्टेबल बनने के Lucent, 10वी से 12वी की बुक, प्रैक्टिस बुक्स, प्रीवियस ईयर का प्रशन इन सभी को पढ़ कर आप पुलिस कांस्टेबल बन सकते है.

महिला पुलिस कैसे बने?

महिला पुलिस बनने के लिए 12वी की कक्षा पास करे, पुलिस का फॉर्म अप्लाई करें, परीक्षा की तैयारी करें, शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करें, मेडिकल पास करें, पुलिस की ट्रेनिंग ले

निष्कर्ष

पुलिस बनने के लिए आपको पता चल गया होगा की कैसे तैयारी करे और Police Kaise Bane अगर आप इस टॉपिक पर कुछ पूंछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है और कैसा लगा यह पोस्ट कमेंट बॉक्स में जरुर बताए और अपने व्हाट्सएप ग्रुप में इस पोस्ट को जरुर शेयर करें.

ये भी पढ़ें –
आईएएस कैसे बनते है?
आईपीएस बनने के लिए कौन सा विषय पढ़ें
बिना कोचिंग आईएएस की तैयारी कैसे करें
दरोगा कैसे बनें?

Leave a Comment