मनोविज्ञानं क्या है और मनोवैज्ञानिक कैसे बनें

हमारे समाज में बढ़ रहे अपराधों का संबंध व्यक्ति एवं व्यक्तित्व से संबंधित समस्याएं होती है इस तरह के मामले में एक मनोवैज्ञानिक अथवा मनोचिकित्सक या Psychologist की भूमिका विशेष हो जाती है इसके अलावा इस क्षेत्र में बहुत से तरह के ज्ञान सीखने को मिलता है इन क्षेत्रों में खासकर बाल कल्याण एवं बाल स्वास्थ्य घरेलू हिंसा परामर्श सेवाएं महिला एवं परिवार कल्याण सेवाएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए किए जाने वाले कार्य अहम भूमिका होते हैं

तो चलिए आज Psychologist kaise bane और मनोवैज्ञानिक में अपना करियर कैसे बनाएं इससे पहले हाय हेलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ऑफिशियल वेबसाइट Unickskill.com पर अगर आप अपने करियर को लेकर चिंतित हैं करियर से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर visit  कर सकते है.

मनोविज्ञान क्या है? (What is Psychologist in Hindi)

Psychologist मनुष्यों के बारे में जानने समझने वाला एक विज्ञान है जो मानव प्रकृति के विभिन्न पक्षों का शोध मुल्क अध्ययन करता है इस क्रम में मनोविज्ञान के अंतर्गत मानव प्रणाली के वातावरण से संबंधित उन सभी संदर्भ एवं प्रसंगों का भी अध्ययन किया जाता है जिनमें मनुष्य विविध ढंग का अनुभव प्राप्त करता है तथा विविध भारती द्वारा वातावरण की जटिलताओं के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास करता है इस प्रकार मनोविज्ञान सिद्धांत रूप से मानव व्यवहार के विविध रूपों का वर्णन करने के साथ-साथ वातावरण के प्रसांगिक पक्षों के संदर्भ में वैज्ञानिक सिद्धांतों व नियमों का प्रयोग करता है

मनोवैज्ञानिक की जरूरत क्यों

इसका मुख्य कार्य रोगों का पता लगाना और उसका उपचार करना है आज डिजिटल समय में लोग डिजिटल ही हो रहे हैं जिससे लोग मानसिक रूप से तनाव दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जिस कारण आज Psychologist का डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है आज हमारे देश में दिन-प्रतिदिन आबादी बढ़ती ही जा रही है लेकिन मनोविज्ञान के क्षेत्र में ज्यादा व्यक्ति नहीं है अगर आपके मनोविज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है जिनमे कुछ main कोर्स निम्न है.

  • BA and BSC psychology
  • Post graduate diploma in child
  • Psychology care and Management
  • MA and MSc psychology
  • MPhil psychology
  • MPhil

मनोवैज्ञानिक बनने कर लिए एजुकेशन (Psychologist Education Qualification)

साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए 12वीं की पढ़ाई के साथ ही शुरू कर दी जाती है विश्वविद्यालयों स्तर पर आप मनोविज्ञान स्नातक एमफिल पीएचडी की डिग्री कर सकते हैं कुछ विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर विषय में विशेष पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं अनेक संस्थानों के बाल मार्गदर्शन परामर्श सेवा में 1 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाया जाता है.

मनोवैज्ञानिक के गुण (Nature of Psychologist)

  • इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को धैर्य के साथ साथ मिलनसार होना चाहिए
  • दूसरों के समस्याओं को समझे और समाधान बताएं
  • मनोवैज्ञानिक सामने वाले व्यक्ति की बात और अपना बात समझने की क्षमता होनी चाहिए

मनोवैज्ञानिक कैसे बने (Psychologist kaise bane)

मनोवैज्ञानिक बनने के लिए आपको पहले 12वीं की पढ़ाई साइकोलॉजी विशेष ही करनी होगी उसके बाद आपको 3 वर्षीय बचकर ऑफ साइकोलॉजी 2 वर्षीय मास्टर ऑफ साइकोलॉजी का कोर्स करना होगा इन कोर्स को करने के बाद आप स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं एक सफल मनोविज्ञान बनने के लिए आप में धैर्य कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए और सामने वाले को हैंडल करके अनेक समस्याओं का समाधान करना आना चाहिए

मनोवैज्ञानिक के लिए जॉब्स (Psychologist Jobs)

  • Hospital
  • Counselling Areas
  • Schools
  • Reforms homes
  • Family Counseling Centers
  • Industries in HR Department
  • NGO
  • Women and Cell Department
  • Mental Health Center

Best Government Psychologist Jobs in India

मनोवैज्ञानिक बनने के फायदे (Benefits of Psychologist)

  • दूसरे के दिमाग में क्या चल रहा है उसका पता लगा लेना
  • मेंटल प्रॉब्लम को समझने में सहायक हो
  • बड़ी-बड़ी समस्याओं में भी धैर्य बनाए रखना
  • आतंकवाद के समूह को खत्म करने के लिए रणनीति तैयार करना
  • लोगों की कमजोरी को जानकर उन्हें ठीक करना
  • और सबसे कंट्रीब्यूट लोगों के द्वारा सम्मान से देखे जाएंगे

FAQ

साइकोलोजिस्ट कितने प्रकार की होती है?

ये मुख्यतः चार प्रकार के होते है – व्यवहारिक, संज्ञानात्मक, विकासनात्मक और शेक्षिक मनोविज्ञानं

मनोविज्ञानं के पिता

Wilhelm Maximilian Wundt

अंतिम विचार :

मै प्रशांत राय आप सभी से उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको Psychologist kaise bane के बारे में पूरी जानकारी आपको समझ आ गया होगा अगर आपको इस पोस्ट से जुरे किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

2 thoughts on “मनोविज्ञानं क्या है और मनोवैज्ञानिक कैसे बनें”

    • साइकोलॉजी का कोर्स करने के बाद आप अपना करियर बनने की सोचे इन फिल्ड में सोशल वर्कर, अध्यापक, बने क्योकि साइकोलॉजी एक ऐसा विषय है जो लोगे से मिलने पर ही समझ आता है

      Reply

Leave a Comment