एक से आठवीं तक के बच्चे करेंगे अब ब्रिज कोर्स राजस्थान सरकार का फैसला

कोरोना वायरस ने ना केवल लोगों के तन मन का नुकसान किया बल्कि इसने बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर डाला

इसी वजह से राजस्थान सरकार ने इस और बड़ा कदम उठाया है उसने पढ़ाई का पैटर्न बदल दिया

राज्य के शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा एक से आठवीं तक के करीब एक करोड़ बच्चे के लिए ब्रिज कोर्स ऐलान किया है

जिससे कि कोरना काल में हुई पढ़ाई की हानि के अंतर को कम किया जा सके

और इसके लिए राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को 75 करोड़ का बजट भी दे रहा है

इसके लिए ₹750000000 का प्रावधान किया गया है इससे पहले सरकार ने राज्य में संबल योजना लागू की थी

जिसके जरिए अब प्राइवेट स्कूल प्राइवेट शिक्षक सरकारी अंग्रेजी स्कूलों के बतौर गेस्ट facility सकेंगे

More Detail Click Now