RBI Officer कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

आप तो जानते ही है की आज हम अपने पैसे को बैंक से ज्यादा कही और सुरक्षित नहीं समझते है चाहे वह घर ही क्यों न हो ऐसे में जब हम अपने पैसे को जमा या अपने पैसे को निकालने के लिए जाते है तो हम में से बहूत से व्यक्ति के मन में सवाल आता है की ये ऑफिसर कैसे बने अर्थात RBI Officer kaise bane इसके लिए क्या करना होता है, मै कैसे बन सकता है ऐसे ही बहूत सारे सवाल हमारे मन में आते रहते है तो आज के इस लेख में हम आपके सभी सवालों के जबाब देंगे तो इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े

RBI एक प्रोफेशनल जॉब की तालाश वाले विद्यार्थियों के लिए हर एक साल एक परीक्षा आयोजित करती है जिसका नाम RBI Grade-B होता है इस फॉर्म को भर कर आप अपने सवालों के जबाब मिल सकते है तो चलिए जानते है

RBI क्या है? (What is RBI in Hindi)

प्रत्येक देश का अपना एक केंद्रीय बैंक होता है इसी तरह भारत का भी एक केंद्रीय बैंक है जिसका नाम RBI (Reserve Bank of India) है जो भारत के सभी बैंकों का संचालन करता है. आरबीआई को भारत का प्रधानमंत्री नियंत्रित करता है इसके पूरे देश भर में कुल 29 क्षेत्रीय कार्यालय हैं भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है इसके वर्तमान में गवर्नर शक्तिकांत दास हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक और नियामक निकाह है और भारतीय रुपए के मुद्दे और आपूर्ति और भारतीय बैंकिंग प्रणाली के नियमन के लिए जिम्मेदार है. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुआ था शुरुआत में रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थित किया गया था जिसे 1937 में अस्थाई रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया

केंद्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहां आरबीआई का गवर्नर बैठता है और जहां नीतियां निर्धारित की जाती है प्रारंभ में या निजी स्वामित्व वाला था उनके बाद इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है. RBI अपने कार्यों और नीतियों में जनता के हित और आम जनता की भलाई को बढ़ावा देने का प्रयास करता है RBI एक गतिशील संस्था बनने का भी प्रयास करता है

आरबीआई रूल में शामिल है कि अगर ₹1 से ₹20 तक के नोट 50% से कम फटा है तो बैंक द्वारा आपको पूरे पैसे दिए जाएंगे लेकिन 50% से ज्यादा फटा होने पर बैंक को आपको कुछ नहीं मिलेगा आरबीआई के द्वारा 1938 से 5000 और 10,000 भी छापे गए थे इसके बाद वर्ष 1954 और 1978 में भी इन नोटों को छापा गया था

RBI Grade-B भर्ती क्या है?

भारतीय रिजर्व बैंक देश के केंद्रीय बैंक है आरबीआई के द्वारा ही RBI Grade-B भर्ती आयोजित किया जाता है इसे आयोजित करने का सिर्फ आरबीआई का एक ही मकसद होता है कि एक अच्छे और कर्मठ ऑफिसर की बहाली आरबीआई में हो

संस्थानRBI
परीक्षा का नामRBI Grade-B
परीक्षा स्तरराष्टीय स्तर
परीक्षा आवृतिवर्ष में 1 बार
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा भाषाअंग्रेजी और हिंदी
CategoryBank Job
वेबसाइटrbi.org.in

RBI Grade-B Officer कैसे बने (RBI Officer kaise bane)

आरबीआई के द्वारा समय-समय पर आरबीआई ग्रेड बी का फॉर्म आयोजित किया जाता है इस परीक्षा में 3 पेपर होते हैं पहले में सफल होने वाले विद्यार्थी को Paper-2 में अवसर प्रदान किया जाता है पेपर दूसरे में पास होने पर तीसरे में प्रधान दिया जाता है जिसमे विद्यार्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थी का चयन RBI Officer अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाता है.

RBI Grade-B योग्यता (RBI Grade B Eligibility in hindi)

  • आवेदक भारतीय नेपाल या भूटान के नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक के कम से कम ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क होने चाहिए
  • और साथ ही 10वी और 12वी में भी अच्छे नंबर से पास होना चाहिए

RBI Grade-B परीक्षा पैटर्न

RBI Grade-B तीन चरणों में आयोजित की जाती है

प्रथम चरण (RBI Grade-B Phase-1 Exam Pattern)

प्रथम चरण में कुल 200 प्रशन पूछे जाते है और इसकी अवधि 2 घंटे होती है

Sr.NoObjective TypeNo.of QuestionMarksTime
01General Awareness808025 Minutes
02Reasoning606025 Minutes
03English Language303025 Minutes
04Quantitative Aptitude303025 Minutes
Total200200120 Minutes

दूसरा चरण (RBI Grade-B Phase-2 Exam Pattern)

दुसरे चरण में ये मुख्य तीन पेपर होते है

Serial NoSection AskedPaper TypeMax. MarkDuration
01Economics and Social IssuesObjective + Descriptive50+5030 mins+90 mins
02English (Writing Skills)Descriptive (Typing)10090 mins
03Finance & ManagementObjective + Descriptive50+50120 mins

तीसरा चरण (RBI Grade-B Phase-3 Exam Pattern)

इन दोनों phase को qualify करने के बाद phase 3 में इंटरव्यू होता है जिसमे अभियार्थी के कुल 75 अंको का होता है और से अभियार्थी का अंतिम चरण होता है.

RBI Grade-B Salary

एक RBI Officer की बेसिक सैलरी 2019 के अनुसार 55,200 रूपया है और इसके साथ rbi के तरफ से बहूत सारे सुबिधा दिया जाता है इसके साथ ही सैलरी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही रहता है.

RBI क्या काम करता है?

RBI सभी बैंक के ऐसे को रेगुलेट करता है और साथ ही नए-नए नियम भी बनाता है.

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक है यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है.

अन्य पढ़े :-

अंतिम विचार :

मै Sushnat राय आप सभी से उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की RBI Officer kaise bane कैसे बने वैसे आज हमारे देश में जॉब की स्थति में काफी कमी देखने को मिल रही है, अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी जानकारी पूछना है या आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ और ऐड होना चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे

Leave a Comment