आज का दौर है इनफार्मेशन का जिसके पास जितनी जानकरी वह उतने आगे हर समय कुछ न कुछ नई अपडेट होते रहता है तो ऐसी जानकारी से हम आपको अपडेट रखने का पूरा प्रयास करते रहते है आज जिस विषय में बात करने वाले है उस विषय पर लोगो को सुनना पढ़ना बहूत ज्यादा पसंद आता है और वह सोचते है मै भी यहाँ होता तो जिस टॉपिक के बारे में हम चर्चा करने जा रहे है वह रोबोटिक इंजिनियर है.
जहाँ मनुष्य की शारीरिक क्षमता के मामले में पीछे छोड़ दिया है वही दिमागी कामो के मामलो में रोबर्ट इंसान को पीछे छोर रहा है जापान के सॉफ्ट बैंक जैसे कंपनी रोबर्ट का दिमाग इंसान के दिमाग से बेहतर बनाने का काम कर रहे है ये रोबर्ट डोक्टर सैनिक प्रोफेसर जैसे सभी कार्यो को कर पायेंगे तो इन सभी को देखते हुए कहा जा सकता है की रोबर्ट के फील्ड में एक अच्छा करियर की संभावना काफी ज्यादा है. तो आइए जानते है Robotics engineer kaise bane .
रोबर्ट क्या होता है? (Robot Kya Hai)
वेसा मशीन जिसे कंप्यूटर कोड की मदद से तैयार किया गया है जो मनुष्यों की तरह नहीं सोच सकता है और नहीं मनुष्यों की तरह खाना खा सकता है रोबर्ट का निर्माण हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के मिलने से बनता है इसे मनुष्यों की तरह रंग रूप दिया जाता है इसीलिए इसे मानव का भी दर्जा दिया जा रहा है क्योकि बहूत सारी रोबोटिक कंपनी रोबर्ट को मनुष्यों की तरह बनाने के लिए रिसर्च कर रही है अर्थात रोबर्ट भी मनुष्यों की सोच समझ सके, दुसरे के felling को समझे और दुसरे के दर्द को बांटे
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग क्या है? (Robotics Engineering Kya Hai)
वैसा इंजीनियरिंग शाखा जिसमे रोबर्ट्स का डिजाईन मेंटेनेंस और एप्लीकेशन तैयार किया जाता है इस समय रोबर्ट्स की संख्या दिन प्रतिदिन बदता ही जा रहा है हाल ही में IFR(International Federation Robotics Engineer) के एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय रोबर्ट्स की संख्या में दिन प्रतिदिन वृधि हो रही है वर्ष 2014 में करीब 2 लाख 30 हजार रोबर्ट्स दुनिया भर में बेंचे गए है आकड़ा पिछले साल के मुकाबले करीब तीन गुना ज्यादा था वर्ष 2014 के अंत तक चीन में रोबर्ट्स की कुल संख्या एक लाख 80 हजार था जबकि भारत में करीब 12000 रोबर्ट्स थे.
आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट के साथ मिलकर रोबोटिक्स इंजिनियर अहम् भूमिका निभाते है रोबर्ट ऐसा भी काम करने में सक्षम रहते है जो मनुष्यों के बस की बात नहीं होती है.वैसे AI के उपर बहूत सारे प्रोडक्ट्स आ रहे है जिन प्रोडक्ट को लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है जैसे –अलक्सा
रोबोटिक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए योग्यता
यदि आप रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको पहले 12 की कक्षा Science Stream से Qualify करना होगा उसके बाद आप कंप्यूटर (Computer), मैकेनिकल (Mechanical), इलेक्ट्रिकल (Electrical) जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते है वही आप बेचलर डिग्री पास करने के बाद आप मास्टर डिग्री का कोर्स कर सकते है
- अगर स्टूडेंट बैचलर डिग्री के बाद करना चाहते है तो स्टूडेंट के कम से कम 50%-60% के साथ विज्ञानं और मैथ में 12 कक्षा पास होना चाहिए
- अगर मास्टर डिग्री के बाद करता है तो बेचलर डिग्री में कम से कम 45%- 60% अंक होना चाहिए
- ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग कैसे बने (How to Become a Robotics Engineer)
Step 1 : Robotics Engineering करने के लिए आपको JEE mains / JEE Advanced जैसे entrance एग्जाम पास करना होगा
Step 2 : एग्जाम qualify करने के बाद आप आप कॉलेज में एडमिशन लेकर रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की पढाई कर सकते है.
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के प्रकार (Type of Robotics Engineering)
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के निम्न प्रकार है –
Automation | Single Processing |
Bio-Cybernetics | Robot Manipulators |
Computational Geometry | AI(Artificial Intelligence |
Computer Aided Manufacturing | Industrial Robotics |
Digital Electronics & Microprocessors | Robot Motion Planning |
Micro- Robotics | Design & Control |
Medical Robotics | Computer Integrated Manufacturing System |
Robots कैसे बनते है? (How are Robots Made in India)
Robotics Engineer Jobs
Linkdin , Nakuri.com के अनुसार अभी भी रोबोटिक्स इंजीनियरिंग को जॉब पोस्ट काफी है आप इस काम को घर पर रहकर भी कर सकते है

Robotics Engineering salary in india
नौकरी.कॉम के हिसाब से एक रोबोटिक इंजिनियर जो प्रति माह कम से कम 30 हजार रूपया दिया जाता है और आप नीचे देख ही सकते है

जी हाँ, आप रोबोटिक्स इंजिनियर बन सकते है.
मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग डिग्री
अंतिम विचार –
हमें उम्मीद है की आज का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा हमारा यही कोशिश रहता है की आप तक सही सही और एक ही लेख में एक टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे जिससे आपका समय का बचत होगा और किसी दुसरे लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं हो वैसे आज के लेख में हमने बताया है की की Robotics engineer kaise bane, रोबोट क्या है?, रोबोटिक्स इंजिनियर बनने के लिए योग्यता
Sir very informative keep posting and tell about data structure