सैमसंग में जॉब कैसे पाए 2023 | Samsung Me Job kaise Paye

Samsung के बारे में बेसिक जानकारी, सैमसंग में जॉब पाने के लिए योग्यता (Job Eligibility of Samsung), सैमसंग कंपनी में जॉब के लिए रिक्वायर्ड स्किल कौन सी है (Samsung Required Skills), सैमसंग इंडिया में सैलरी (Samsung Salary), सैमसंग में इंटर्नशिप कैसे करें (Samsung Internship Kaise Join Kare), सैमसंग रिक्रूटमेंट प्रोसेस (Samsung Recruitment Process) , Samsung me Job kaise paye

कुछ कंपनी के नाम ऐसे होते हैं जिसे हम हर दिन सुनते हैं और दिल करता है काश मैं इस कंपनी में काम कर पाता ऐसा ही एक नाम है सैमसंग जिसकी बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में Available है जैसे सैमसंग टेबलेट, सैमसंग टीवी, सैमसंग स्मार्टफोन और बहुत सारे प्रोडक्ट सैमसंग मोबाइल के क्षेत्र में बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है सैमसंग के प्रोडक्ट लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इनके प्रोडक्ट अच्छे से मैन्युफैक्चर किए जाते हैं और इनकी प्रोडक्ट लंबे समय तक टिकाव होते हैं.

इस कंपनी की शुरुआत साउथ कोरिया से हुई थी इस कंपनी को साउथ कोरिया के लिए शुरू किया गया था इसका मुख्य मकसद लोगों को अच्छे क्वालिटी के सामान उपलब्ध करवाना

सैमसंग में जॉब कैसे पाए (How to Get Job in Samsung)

Samsung में जॉब पाने के लिए आपके पास टेक्निकल डिग्री होना चाहिए तभी आप एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है सैमसंग में बहूत से तरह के जॉब प्रोवाइड किए जानते है आप अपने Qualification के आधार पर जॉब प्राप्त कर सकते है.

सैमसंग विश्व में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस प्रोडक्ट बनाने के लिए पॉपुलर है लेकिन यह खास बात है कि सैमसंग डिजाइन रिसर्च डेवलपमेंट सेल्स मार्केटिंग जनरल मार्केटिंग इत्यादि जैसे फील्ड में जॉब भी प्रोवाइड करती है ऐसे में अगर आप भी सैमसंग में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें इस आर्टिकल में बताया जाएगा कि सैमसंग में जॉब कैसे पाए (How to Get Job in Samsung) सैमसंग में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए में कौन-कौन सी जॉब के लिए हम अप्लाई कर सकते हैं.

Credit: Samsung

मल्टीनेशनल कंपनी है सैमसंग जिसका हेड क्वार्टर सियोल में उपस्थित है सैमसंग लगभग 80 देशों में अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं भारत में सैमसंग का हेडक्वार्टर गुरुग्राम हरियाणा में स्थित है इस कंपनी की शुरुआत 1938 में ली बैंक चिलने क्या था

सैमसंग में जॉब पाने के लिए योग्यता (Eligibility of Samsung)

सैमसंग में जॉब करने के लिए आपको सारी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जैसे कि आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 70 प्रतिशत अंक आना जरूरी है अगर आपके कम है तो आपको इसमें जॉब नहीं दिया जाएगा जो लोग BE, B-Tech, MS, M-Tech से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन है वह अप्लाई कर सकते हैं इसमें जॉब करने के लिए कॉलेज भी एक नाम वाला कॉलेज होना चाहिए इसके लिए आपकी कॉलेज की मान्यता ज्यादा होनी चाहिए

सैमसंग कंपनी में जॉब के लिए रिक्वायर्ड स्किल कौन सी है (Samsung Required Skills)

  • जॉब पाने के लिए पैशनेट होना चाहिए
  • प्रोजेक्ट नीड के अकॉर्डिंग किसी भी काम को करने के लिए तैयार होना चाहिए
  • इंसीडेंट मैनेजमेंट हैंडलिंग स्किल होनी जरूरी
  • Communication Skill और पर्सनालिटी Development अच्छी होनी चाहिए
  • किसी भी नए काम को करने के लिए उत्सुक होना चाहिए

सैमसंग इंडिया में सैलरी (Samsung Salary)

सैमसंग वर्कर की एवरेज सैलेरी 10 लाख प्रतिवर्ष होती है पर्टिकुलर इंजीनियर सैलेरी जाने तो सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को मिलने वाली एवरेज सैलेरी 1500000 सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मिलने वाली सैलरी 1000000 से 32 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है.

सैमसंग में इंटर्नशिप कैसे करें (Samsung Internship India Kaise Join Kare)

सैमसंग कंपनी में जॉब करके आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और सैमसंग स्टूडेंट और प्रोफेसर के लिए इंटर्नशिप ऑफर करती रहती है सैमसंग के आज बहूत से लोकेशन पर ऑफिस है जैसे अमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुडगांव, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, न्यू दिल्ली, नोएडा, पुणे में स्थित है सैमसंग इंटर्नशिप पाने के लिए आपके पास बीटेक,एमटेक, एमबीए बीकॉम इनमें से कोई भी डिग्री होना कंपलसरी है इंटरव्यू के दौरान अपने टेक्नोलॉजी के बारे में सीख सकते हैं सैमसंग कंपनी के बारे में अच्छे से जान सकते हैं और रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस ले सकते हैं सैमसंग में जॉब करने (Samsung me Job kaise paye) के चांस भी बढ़ जाते हैं इंटर्नशिप के लिए सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट इंटरव्यू राउंड के बाद होता है सैमसंग में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में जान सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.

Read Also Like it..

सैमसंग रिक्रूटमेंट प्रोसेस (Samsung Recruitment Process)

सैमसंग में जॉब पाने के लिए सभी के लिए सिलेक्शन के चार राउंड होते हैं और चारों राउंड क्लियर करना होता है

  • Global Samsung Aptitude Test : तो सबसे पहले ग्लोबल सैमसंग टेस्ट की बात करें तो career शुरू करने के लिए GSAT Text पास करना होता है इस टेस्ट में मल्टीपल चॉइस और रीजनिंग प्रशन पूछे जाते है.
  • Written Technical Coding Text : इसके जरिए कैंडिडेट के प्रोग्रामिंग स्किल को टेस्ट किया जाता है और टेक्निकल से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं
  • Technical Interview : टेक्निकल इंटरव्यू इंटरव्यू शुरुआत फॉर्मल इंडक्शन से होती है जिसमें क्रेडिट के बारे में पूछा जाता है इस सवाल का उत्तर होना चाहिए और इसके बाद प्रोजेक्ट से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं इसको क्लियर करने के लिए चाहिए भी हो सकता है
  • HR Interview : इस राउंड में कैंडिडेट के communication स्किल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट से जुड़े प्रशन पूछे जाते है जैसे

Q. 1 What Do You Want To Join Samsung?

Q. 2 What is Your Favorite Subject & Why

Q. 3 Tell Me About Your Strengths and Weaknesses

Q. 4 Who is The CEO of Samsung Technologies.

Q. 5 Define What is Success For You

Samsung कंपनी के Affiliated business Program

सैमसंग के आज बहूत से मार्केट में प्रोडक्ट available है जिसका सैमसंग affiliate प्रोग्राम भी लांच करता है
Samsung Electronics
Samsung Engineering
Samsung Life Insurance

Samsung HR Interviews में किस तरह के सवाल पूछे जाते है?

Q. 1 What Do You Want To Join Samsung?
Q. 2 What is Your Favorite Subject & Why
Q. 3 Tell Me About Your Strengths and Weaknesses
Q. 4 Who is The CEO of Samsung Technologies.
Q. 5 Define What is Success For You

अंतिम विचार : आसा करता हूँ की यह पोस्ट आपको Samsung me Job kaise paye जानने में मदद किया होगा इस पोस्ट में हमने सैमसंग के बारे में बताया है.

Leave a Comment