{2024} Short Motivational Story in Hindi – आपकी जिंदगी बदल सकती है

जीवन हमारे लिए और आपके लिए जबरदस्त मोटिवेशनल है लेकिन कभी-कभी हम किसी बात से हमारा दिल कमजोर होने लगता है और हमें बाहरी मोटिवेशन की आवश्यकता होती है इसीलिए बहूत से व्यक्ति गूगल पर सर्च करते है short motivational story in hindi, short motivational story in english, short motivational story in hindi for success, motivational short story in hindi images, very short motivational story in hindi और ऐसे ही और भी, तो आज में उन्ही लोगो के लिए कुछ ऐसे रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी के बारे में बताऊंगा जिसे आप पढ़ कर मोटीवेट फिल करेंगे

पिछले आर्टिकल में हमने Best Hindi Motivation Quotes के बारे में बताया था अगर अपने अभी तक नहीं पढ़ा है तो आप क्लिक कर पढ़ सकते है, हिंदी प्रेरणादायक कहानियों आपको बढ़ने में अच्छा तो लगेगा ही और साथ ही आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है जिससे आपके दोस्त भी सफलता प्राप्त कर सके तो चलिए एक-एक कर रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी को जानते है.

IAS बनाना पिताजी का एक सपना

एक लड़का था और वाह बहूत ही गरीब था उसके पिताजी किसान थे लेकिन वाह अपने बेटे को IAS Officer बनाना चाहते है इसके लिए वो कड़ी मेहनत करते है लेकिन उसका बेटा लडकियों के चक्कर में अपनी पढाई सही तरीके से नहीं कर रहा है उन्हें लगता है में किसी भी Exam को आसानी से निकाल सकता हूँ, ऐसा इसीलिए उसको लग रहा है क्योकि उसने 10वी में 85% और 12वी में 89% मार्क उर्जित किया था.

जब IAS का एग्जाम पास आने लगा तब भी वाह लड़की के चक्कर में कभी मूवी देखने तो कभी बिना मतलब के बाइक पर घूमना, ऐसा ही कुछ समय तब चलता रहा जब IAS का Exam दे दिया और उसका रिजल्ट आया तो वाह बिल्कुल फ़ैल था दोस्तों तब उसके साथ जो हुआ आप आप पढ़ कर हैरान हो जायेंगे

जिस लड़की से वह प्यार करता था वह लड़की इसे छोरकर दुसरे से इश्क लड़ाने लड़ी, लड़की इसलिए इस प्यार करता था की दोस्तों लड़की को लगता था यह IAS बन जाएगा उसके बाद तो मोज ही मोज है फिर जब लड़का घर गया तो देखा की उसका बाप आत्महत्या कर चूका था क्योकि उसको अपने बेटे से काफी उम्मीद था

दोस्तों तब उसको ऐहसास हुआ की मेने कितना बड़ा गलती कर दिया उसके बाद उसके मन में बहूत से तरह के सवाल आने लगे, फिर उसके लास्ट में decide किया की मै अपने पापा का सपना पूरा करूँगा और एक सफल आईएएस ऑफिसर बन के दिखाऊंगा

उसके बाद वाह लड़का कड़ी मेहनत करने लगा और कुछ फिर जब वह अगली बार IAS का exam दिया तो वह टोपर बना दोस्तों उसके बाद वह लड़का खूब रोया क्योकि उनको अपने पापा का याद आने लगा 

दोस्तों इस जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी से हमें यही सीख मिलती है की हमें कभी भी अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए अपने और अपने परिवार का कभी भी उम्मीद नहीं तोरना चाहिए इस कहानी से आप किया सीखे कमेंट में जरुर बताए

What’s App Group 👉Join Now
Telegram Group 👉Join Now
Facebook 👉Follow
Instagram 👉Follow

सौम्या शर्मा जो सुन नहीं सकती

मंजिल उन्हीं को मिलती है जो मुश्किलों से नहीं घबराते नहीं सही मायने जो व्यक्ति अपनी कमजोरियों को ताकत बना लेते हैं वही इतिहास रचता है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है सौम्या शर्मा जो पहले ही प्रयास में यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर आईएएस ऑफिसर बनने वाली सौम्या शर्मा,

सौम्या शर्मा बचपन से ही सुन नहीं सकती नहीं सकती वह हियरिंग एड की मदद से सुनती है साथ उन्होंने यूपीएससी की पढ़ाई की और केवल 4 महीनों की पढ़ाई में उन्होंने इस परीक्षा को पास कर इतिहास रच दिया सौम्या शर्मा का यह सफर मुश्किलों से भरा रहा उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया

जासिया अख्तर

सपने उन्हीं के सच होते हैं, जो मेहनत करने से कभी पीछे नहीं होते हैं जो संघर्ष की आग में तपता है वही जीवन में आगे बढ़ता है उदहारण है जम्मू कश्मीर की पहली महिला क्रिकेटर जासिया अख्तर, जिन्होंने समाज की कड़ी को तोड़ते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई आज उनकी मेहनत और दम पर उन्हें महिला प्रीमियम लीग में ₹2000000 में दिल्ली कैपिटल की ओर से खरीदा गया है.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली जासिया अख्तर पहली महिला क्रिकेटर खिलाड़ी है जम्मू कश्मीर अंडर-19 राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में भी मदद की थी जा सिया के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनके पिता मजदूर है लेकिन सभी विपरीत परिस्थितियां को एक तरफ देखते हुए उन्होंने अपने सपने को पूरा किया और आज भी देश का नाम रोशन कर रही है.

आँखें की रोशनी, बिना कोचिंग के बनी IAS ऑफिसर

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से पूछें के बता तेरी रजा क्या है इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है बिना कोचिंग के आईएएस ऑफिसर बनने वाली प्रांजल पाटिल जो देख नहीं सकती लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी कमजोरी को कभी अपने रास्ते का कांटा बनने नहीं दिया महाराष्ट के उल्हासनगर की रहने वाली

जब 6 साल की थी तो इस स्कूल में एक छात्र ने उनकी आंख में पेंसिल मार दी थी उनके दोनों आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली गई उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई में की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट किया प्रांजल ने आईएएस की तैयारी के लिए कभी कोचिंग नहीं ली उन्होंने एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जो किताबों को जोर से कर सुनाता था.

साल 2016 में प्राण पब्लिक सर्विसेज एग्जाम को पहली बार में प्रयास कर लिया लेकिन दुख की बात यह रही कि इंडियन रेलवे अकाउंटेंट सर्विस में उन्होंने नेत्रहीन होने के कारण यह जॉब देने से मना कर इसके बाद प्रांजल 17 में सिविल सेवा परीक्षा के 124 वीं रैंक हासिल की प्रांजल के नाम भारत की पहली नेत्रहीन महिला गैस ऑफिसर बनने का रिकॉर्ड बन गया उन्होंने 2018 में केरल में सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त प्रांजल पाटिल ने साबित कर दिया कि अगर इंसान चाहे तो किसी भी प्रत्यक्ष को हासिल कर सकता है.

Short Motivational Story in Hindi – एक नजर में

  1. IAS बनाना पिताजी का एक सपना
  2. सौम्या शर्मा जो सुन नहीं सकती
  3. जासिया अख्तर
  4. आँखें की रोशनी, बिना कोचिंग के बनी IAS ऑफिसर
जीवन में सफल कैसे बनें

जीवन में सफल बनने के लिए अपने लक्ष्य के प्रति काफी मेहनत करे क्योकि जो भी सफल व्यक्ति होते है वो अपने लक्ष्य के प्रति पागल होते है.

जबस्दस्त मोटिवेशन कहानी | मोटिवेशन स्टोरी फॉर स्टूडेंट

IAS बनाना पिताजी का एक सपना
सौम्या शर्मा जो सुन नहीं सकती
जासिया अख्तर
आँखें की रोशनी, बिना कोचिंग के बनी IAS ऑफिसर

अंतिम विचार : उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आय होगा इस पोस्ट में हमने Short Motivational Story in Hindi (जबदस्त मोटिवेशन कहानी) के बारे में बताया है जो रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी है जिसे आप डिटेल में विकिपीडिया पर जाकर पढ़ सकते है.

Leave a Comment