{2023} SP Officer कैसे बनें और सिलेबस क्या होता है

अगर आप पुलिस विभाग के एक महत्वपूर्ण पद एसपी के बारे में जानना चाहते हैं या आप SP kaise bane के बारे में जानना चाहते हैं और एसपी बनकर अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल SP से जुड़ी सभी जानकारी देने वाली है.

कामयाबी कौन नहीं चाहता है चाहे वह मन से हो या धन से हो कहा जाता है कि इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं ठीक उसी प्रकार How to become SP in Hindi जानना ही जरूरी नहीं है बल्कि जानकर उस पर अप्लाई करना जरूरी है.

एसपी बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी आपको स्कूल के समय से ही मेहनत करते रहना होगा और बहुत सारे विद्यार्थी के मन में एक सवाल जरूर आता है कि एसपी बनने के लिए क्या करना होगा, SP की सैलरी क्या होती है, एसपी बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, एसपी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए तो चलिए बिना देर किए हुए शुरू करते हैं और जानते हैं.

संचालनUPSC (Union Public Service Commission)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
नौकरी की क्षेणीसरकारी
भर्ती का उद्देश्यपुलिस अधीक्षक
परीक्षा का तरीकालिखित
वेबसाइटUpsc.gov.in

एसपी क्या है? (What is SP in Hindi)

पुलिस अधीक्षक जिसे शॉर्ट में एसपी (SP) कहा जाता है जो एक जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है हर एक जिले में एक एसपी की नियुक्ति की जाती है अक्सर इन पदों के बारे में आप फिल्म में जरूर सुने होंगे यह पद हमारे समाज के लोगों के बीच काफी महत्वपूर्ण पद माना जाता है इस पद को लोगों के द्वारा इज्जत सम्मान पूर्वक दिया जाता है लेकिन इस पद को प्राप्त करना इतना भी आसान नहीं है इस पद को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है.

SP का फुल फॉर्म (SP Full Form)

SP जिसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहा जाता है जिसका फुल फॉर्म “Superintendent of Police” होता है.

SP Officer कैसे बने (How to become SP in Hindi)

इस प्रतिष्ठित जॉब को पाने के लिए किसी भी व्यक्ति को इन प्रक्रिया से गुजरना होता है

  • दसवीं की कक्षा पास करें
  • 12वीं की कक्षा पास करें
  • ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास करें
  • यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन करें
sp kaise bane

SP Officer Exam

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

आईपीएस ट्रेनिंग : इन तीनों एग्जाम को Qualify करने के बाद आप आपका एसपी ट्रेनिंग पीरियड शुरू होता है इसमें आपको बेसिकली यह सिखाया जाता है कि आप कैसे एक माहौल में ढल सकते हैं कैसे दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को समझ कर उनके समस्याओं का निवारण कर सकते हैं.

Read : Top 12 Most Beautiful IAS and IPS Officer

SP Exam Syllabus in Hindi

UPSC एग्जाम पैटर्न के आधार पर परीक्षा तीन चरणों में चयन किया जाता है

प्रारंभिक परीक्षा : प्रीलीमिनरी एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा पेपर – 1प्रारंभिक परीक्षा पेपर – 2
वर्तमान देश- विदेश की घटनाएComprehension
भारतीय राष्टीय आन्दोलन का इतिहासपारस्परिक और संचार कौशल
भारतीय और विश्व भूगोलतार्किक और विश्लेष्णात्मक कौशल
आर्थिक और सामाजिक विकाससामान्य मानसिक क्षमता
राज्य व्यवसाय और शाशननिर्णय शक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता
पर्यावरण की गतिविधियोंसामान्य गणित

मुख्य परीक्षा : आईपीएस मेन एग्जाम पैटर्न

पेपरअधिकतम अंक
सामान्य निबंध पेपर200 अंक
निबंध प्रकार का भारतीय भाषा300 अंक
अंग्रेज़ी क्वालिफिकेशन300 अंक
सामान्य अध्यन पत्र300 अंक
वैकल्पिक विषय का पेपर300 अंक

SP के लिए आयु

वर्गआयु सीमापरीक्षा प्रयास
General21-32 साल6 प्रयास
OBC21-35 साल9 प्रयास
SC/ST21-37 सालकोई सीमा नहीं

IPS Height

स्त्री150 Cm
पुरुष165 Cm

Read Also..

ALP Syllabus Detail में जाने VFX Artist कैसे बने
CID ऑफिसर कैसे बनें RBI ऑफिसर कैसे बनें
IPS ऑफिसर कैसे बनें बिहार पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
How to become SP in Hindi

दसवीं की कक्षा पास करें
12वीं की कक्षा पास करें
ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास करें
यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन करें

SP का फुल फॉर्म क्या होता है?

SP जिसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहा जाता है जिसका फुल फॉर्म “Superintendent of Police” होता है.

अंतिम विचार :

आज के इस पोस्ट में हमने बात किया है की sp kaise bane, एसपी क्या है? (What is SP in Hindi), IPS Exam Syllabus in Hindi, SP के लिए आयु, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के बीच जरुर शेयर करें

Leave a Comment