Share Market Broker शेयर मार्केट, शेयर, स्टॉक एक्सचेंज, Stock Broker, सेंसेक्स, निफ़्टी BSE,NSE यह सभी टर्म्स आपको कभी ना कभी सुनने को जरूर मिला होगा हो वैसे यह सभी टॉम स्टॉक मार्केट में निवेश करते वक्त या कम टाइम में शेयर बाजार से पैसे कमाने वक्त बताता है
बहुत से लोगों की इच्छा होती है कि हम कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाए हम एक बार पैसा लगा दे और हमें समय-समय पर अच्छे रिटर्न मिलते रहे तो ऐसे व्यक्ति के लिए शेयर मार्केट सबसे अच्छा रास्ता है तो आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि Stock broker Kaise Bane (How to Become a Stock Broker in india), स्टॉक ब्रोकर का क्या काम होता है, शेयर मार्केट ब्रोकर कैसे बने, ब्रोकर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
आम भाषा में स्टॉक ब्रोकर वह होता है जो शेयर मार्केट के बीच में मेडिएटर का काम करता है स्टॉक ब्रोकर गलत है अगर आप स्टॉक ब्रोकर के तौर पर अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आज का यह पोस्ट आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि { अगर आपने अभी तक डीमैट खाता नहीं खोला है तो नीचे दिए लिंक से अपना फ्री में डीमैट खाता खोल सकते है.}
शेयर मार्केट क्या है? (What is Share Market in Hindi)
Share Market दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शेयर और दूसरा मार्केट जिस में शेयर का मतलब एक दूसरे के साथ किसी प्रोडक्ट को इधर से उधर करना तथा मार्केट का मतलब जहां पर खरीदने के लिए तथा बेचने के लिए वह प्रोडक्ट AVILABLE हो उसे हम शेयर मार्केट कहते हैं. अगर सामान्य शब्दों में कहूं तो जहां हम किसी किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते है और उस शेयर को सही समय आने पर बेच देते है शेयर मार्केट (Share Market) कहलाता हैं.
स्टॉक ब्रोकर कौन होता है? (What is Stock Broker in Hindi)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में हम किसी कंपनी के शेयर डायरेक्ट नहीं खरीद सकते हैं उसके लिए हमें किसी कंपनी या Individual Person की जरूरत होती है तो वह कंपनी Individual Person जो हमारे आर्डर को मार्केट में पहुंचाता है उसे हम स्टॉक ब्रोकर कहते हैं तो स्टॉक ब्रोकर को Individual Person भी हो सकता जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हो अर्थात भारत के दो सबसे बडे़ स्टाॅक एक्सचेंज NSE, BSE में
यह स्टॉक ब्रोकर हमारे आर्डर को स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE, BSE में पहुंचाने के लिए कुछ फी चार्ज करती है. शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए हमें डीमेट खाटा की आवश्यकता होती है जिसके द्वारा हम शेयर मार्केट में निवेश कर पाते हैं तो वहीं डीमेट अकाउंट प्रोवाइडर हमारा स्टॉक ब्रोकर होता है.
स्टॉक ब्रोकर का काम क्या होता है
शेयर मार्केट में जब हम अपना पहला कदम रखते हैं तो हमें Demat Account और Trading Account की जरूरत पड़ती है जो कि एक स्टॉक ब्रोकर का ही काम होता है और जब हम किसी कंपनी के Stock को buy करते हैं या Sell करते हैं तो स्टॉक एक्सचेंज NSE, BSE तक पहुंचाने का काम स्टॉक ब्रोकर का ही होता है. (अगर आप स्टॉक ब्रोकर बनना चाहते है तो नीचे के लिए से पहले अपना फ्री में डीमैट खाता खोले
स्टॉक ब्रोकर के प्रकार (How Many types of Stock Broker in Hindi )
शेयर मार्केट में दो तरह के स्टॉक ब्रोकर काम करते हैं।
01.फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर (Full Service Sock Broker)
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है फुल सर्विस यानी कि वह सारी सर्विस जो स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए जरूरत है जैसे कि Stock Academy यानी कौन सा शेयर खरीदना और कौन सा शेयर बेचना Merging, मोबाइल फोन से ट्रेडिंग की सुविधा, आईपीओ की सुविधा इसके अलावा 24 * 7 कस्टमर सपोर्ट और कई ब्रोकर के तो बहुत से ब्रांच तो शहरों में होते है. भारत में कुछ पोपुलर स्टॉक ब्रोकर है जिसमे आप अपना डीमैट खाता खोल सकते है.
02. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount Stock Broker)
Full Service Sock Broker की तुलना कम ब्रोकरेज लेकर शेयर खरीदने और बेचने की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है इसका कम फीस इसलिए होता है क्योंकि यह अपने कस्टमर को स्टॉक एडवाइजर और रिसर्च फैसिलिटी नहीं देता और इसके ऑफिस कुछ शहरो में होते हैं अकाउंट ओपन करने के साथ इसका अधिकतर काम ऑनलाइन ही किया जाता है इंडिया में कुछ पॉपुलर डिस्काउंट ब्रोकर है .
- Zerodha
- South Asian Stock Ltd.
- Master Capital Service Ltd
स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए योग्यता
Stock broker बनने के लिए सबसे पहले आपके पास धैर्य होना चाहिए और Risk का सामना करना आना चाहिए स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए Academic Qualification के साथ-साथ अच्छी Analysis, बुद्धि और रिसर्च Skill मजबूत होना चाहिए और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग rules जरूर और process की जानकरीअच्छा तरीके से पता होना चाहिए
स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको मार्केट में क्या कुछ नया चल रहा है मार्केट कैसा परफॉर्म कर रहा है इन सभी बातों से Update रखना होगा स्टॉक ब्रोकर के फील्ड में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको कंप्यूटर स्किल के साथ-साथ Decision Making टीम वर्क रिसर्च ,एनर्लिटिक्स की जानकारी भी होनी चाहिए
सब ब्रोकर कैसे बने (Become a Sub Broker)
Stock Market Broker बनने के लिए आप Sub-Broker बन कर शुरू कर सकते है आपको पहले कुछ दिन स्टॉक मार्केट में अनुभव करना होगा जिसके लिए आपको पहले एक डीमैट खाता खुलवाना होगा डीमैट खाता खुलवाने के लिए आप Upstox में खाता खोल सकते हैं और जब आप Upstox में अच्छे से आप स्ट्रोक्स को जान लेते हैं तो अब आप Upstox Patner बन जाए जिसे हम सब ब्रोकर भी कहते हैं.
स्टॉक ब्रोकर, स्टॉक एक्सचेंज में मेंबर तो नहीं होते लेकिन वह ग्राहकों को स्टॉक ब्रोकर की पूरी सुविधा दे सकते हैं सब ब्रोकर बनने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड एजुकेशन क्वालिफिकेशन होना चाहिए सब ब्रोकर आप उन्हीं कंपनी में बने जो इन्वेस्टर को पसंद हो क्योंकि आज मार्केट में बहुत सारे कंपनी है. जिस कंपनी का आप ब्रोकर बनना चाहते हैं उसके बारे में पहले से ही पूरी जानकारी होनी चाहिए, शेयर मार्केट में रुचि होना चाहिए, एक स्टॉक ब्रोकर ब्रोकर के तौर पर सिक्योरिटी एंड सेबी में रजिस्टर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रश्न डिटेल के साथ-साथ बैंक अकाउंट डिटेल इत्यादि देना होगा
स्टॉक ब्रोकर कैसे बने
शेयर मार्किट में स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको नीचे दिए सभी स्टेप्स का पालन करना होगा
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए मिनिमम 12वी की कक्षा पास करनी होगी.
- भारतीय शेयर मार्किट से जुड़े नियमो का पालन करना होगा.
- SEBI से भारतीय स्टॉक मार्किट में निवेश करने के लिए अनुमति लेना होगा.
- स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए स्टॉक मार्किट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए
- अपने स्किल्स को दिन प्रतिदिन विकाश करना होगा जैसे टेक्निकल एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेडिंग निति आदि
- स्टॉक ब्रोकर बनने से पहले सब-ब्रोकर के तौर पर काम करना होगा.
इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप एक सफल स्टॉक ब्रोकर बन सकते है लेकिन एक बात ध्यान में रखे स्टॉक ब्रोकर बनने से पहले आपके पास मिनिमम 2 करोड़ रुपये होने चाहिए.
Upstox
Anngel One
ShareKhan
Reliance Securites
Motilal Oswal
Upstox सबसे अच्छा और बेहतर डिस्काउंट ब्रोकर है.
अंतिम विचार : शेयर मार्केट में निवेश करना एक कला है जो इसे जो सीख लिया वह इतना पैसा कमाएगा जितना किसी जॉब या बिज़नस में नहीं कमाएगा. आपने Film Scam1960 में एक डायलॉग बड़ा फेमस है जिसमें बोला जाता है कि शेयर मार्केट एक ऐसा कुआं है जिससे पूरी दुनिया का प्यास बुझा सकता है और फिर भी पानी बचा रहेगा.
हम आपसे यही उम्मीद करता है कि हमारे द्वारा लिखे गए जानकारी आपको Stock Broker Kaise Bane, आपको स्टॉक ब्रोकर बनने में मदद किया होगा मेरा हमेशा यही कोशिश रहता है कि हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट में सही और एक अच्छी Quality की जानकारी हो जिससे आपका समय का बचत हो ताकि आपको कहीं जाना ना पड़े आप इस पोस्ट में आपकी राय जरूर दें.
Exactly what I was searching for. Amazing blog