दोस्तों आज का जो आर्टिकल उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है जो अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं आज कैसे कला के बारे में जानेंगे जिसमें आज बहुत ही बड़ा स्कोर है जिनमें आप अपने करियर को बना सकते हैं करियर बनाने के साथ-साथ अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं आपने कभी ना कभी फिल्म तो देखी होगी जिसमें आपने देखा होगा कि पृथ्वी पर डायनासोर राज कर रहे हैं, पृथ्वी नष्ट हो रही है यह सिर्फ और सिर्फ VFX की मदद से हो रहा है जिसे VFX Artist के द्वारा बनाया जाता है.
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि VFX Artist Kya hai और VFX Artist कैसे बने और VFX Artist बन कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो हाय हेलो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट Unickskill.com पर अगर आप अपने करियर को लेकर चिंतित हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है.
VFX क्या है – What is VFX
Visual Effect को शॉर्ट फॉर्म में VFX कहा जाता है VFX एनीमेशन का ही एक प्रकार है जिसकी मदद से इस पृथ्वी पर कुछ भी पॉसिबल हो सकता है जहां पर सब कुछ मुमकिन होता है जहां पर आपने देखा होगा कि धरती पर डायनासोर घूम रहे हैं पृथ्वी खत्म हो रही है एक विशाल चीटी हमारे प्लानेट पर राज कर रहा है इंसान धरती को बचाने के लिए राक्षसों से लड़ रहे हैं ये सभी मुमकिन होता है वह VFX की मदद से VFX टीचर की वजह से इस तरह के सेंस को तैयार करते हैं.
VFX artist कैसे बने (Vfx Artist Kaise Bane)
VFX में करियर बनाना उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना है VFX में करियर बनाना बेहतर विकल्प है क्योंकि आज दिन प्रतिदिन VFX का प्रयोग करके बहुत सारे एनिमेशन इंडस्ट्री को सौंपा जा रहा है जिसे करने के लिए भी VFX आर्टिस्ट की आवश्यकता पड़ती है अगर आप भी VFX आर्टिस्ट बनने की दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि VFX आर्टिस्ट का दिन प्रतिदिन डिमांड बढ़ता ही जा रहा है और इससे जितनी आपकी क्रिएटिविटी होगी उसी अनुसार आप VFX आर्टिस्ट बन पाएंगे
Professional VFX Artist कैसे बने
Professional VFX Artist बनने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे इंस्टिट्यूट से VFX की डिग्री हासिल करनी होगी बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जो बेसिक क्लासिक इन आर्ट हिस्ट्री ड्राइंग एनिमेशन जैसे प्रोग्राम करवाते हैं इसके साथ-साथ 3D मॉडल कंप्यूटर एनिमेशन और ग्राफिक्स जैसे एडिशनल कोर्स भी कर आते हैं और बहुत सारे इंस्टीट्यूट के द्वारा फिल्म और एनिमेशन इंडस्ट्री में इंटर्नशिप का भी मौका दिया जाता है.
Visual effect बनाने के लिए कंप्यूटर में बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है आज विजुअल इफेक्ट का इस्तेमाल ज्यादातर फिल्मों में किया जा रहा है VFX की मदद से ही फिल्म के शॉट वीडियो को भारी भरकम करके दिखाया जाता है अगर आप कुछ ऐसा मूवीस को देख रहे हो जिसमें आपको लग रहा है कि या असल जिंदगी में पॉसिबल नहीं है तो आप समझ जाइए कि वहां भी VFX का उपयोग किया गया है VFX की मदद से किसी भी सीन को मोह माया बनाया जा सकता है और इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है और साथ ही जिस सीन को शूट करने में ज्यादा खतरा हो उन सीन को भी VFX की मदद से तैयार किया जा सकता है.
VFX के लिए किन-किन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना आना चाहिए
- Nuke
- Blender
- 3D Studio Max
- Maya
- Adobe Creative Collection
- Cinema 4D Software
VFX का इस्तेमाल कहां किया जाता है
VFX का इस्तेमाल इस जगह पर किया जाता है जहां पर ज्यादा पैसा खर्चा हो रहा है या उस चीज को करने में ज्यादा RISK हो उसमें VFX का इस्तेमाल किया जाता है यह Effect वीडियो बनाने वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है यह वीडियो रिटर्न करते वक्त VFX से इस्तेमाल किए गए इफ़ेक्ट इतने रियल लगते हैं कि आप सोच ही नहीं सकते कि यह रियल नहीं है.
इसलिए आज बड़ी बड़ी एनिमेशन इंडस्ट्री VFX में अच्छी कमाई कर रहे हैं और तो और हॉलीवुड फिल्में में आप जितने भी सीन देखते हैं उसमें से अधिकतर सिन्स vfx की मदद से बनाया गया होता है जैसे टाइटेनिक, अवतार में किया गया आजकल हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री भी किसी से कम नहीं है क्योंकि अब बॉलीवुड में भी vfx का इस्तेमाल किया जाने लगा है जैसे कृष, बाहुबली, रोबोट 2.0 ऐसे ही वास्तविक दिख रहे हैं.
VFX की मदद से जैसा हम सोचते हैं जो इस पृथ्वी पर पॉसिबल नहीं है उस सींस को भी VFX की मदद से क्रिएट कर सकते हैं
VFX Cource के नाम
- BSA(Bachelor of Fine Art)
- BSA(Bachelor of Science in Animation)
- Film Making
- BAV(Bachelor in animation and visual
- Visual Effect
- Diploma in Animation Engineering
- Diploma in Animation Filmmaking
इन कोर्स को करने के बाद बहुत सारे फील्ड में काम करने का मौका मिलता है जैसे –
- Film and Television Production
- Advertising Agencies
- Game developer
- Web Content creation
- Education
- Software Creation
India के टॉप कॉलेज
- National Institute of Film And Fine Art Kolkata
- St. Xavier’s College Kolkata
- MAAC(Maya Institute of Advance Cinematics)
- Toonz Academy Thiruvananthapuram
- Zee Institute of Crative Art Bangalore
- Picasso Animation College
- Arena Multimedia Mumbai
- National Institute Design Ahmedabad
VFX काम कैसे करता है
फिल्मों के सीन में विभिन्न कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से इफेक्ट को डाला जाता है वास्तव में VFX टाइमिंग और सॉफ्टवेयर का ही खेल है जैसे किसी भी सिंस में VFX का इस्तेमाल करना होता है या तो डायरेक्टर और एक्टर द्वारा शूटिंग कर ली जाती है या तो जब एक्टर शूटिंग करता है तो उसके पीछे दो तरह की स्क्रीन लगी हुई रहती है एक ग्रीन स्किन या ब्लू स्क्रीन स्क्रीन की मदद से पीछे के बैकग्राउंड को हटाया जाता है एक्टर के द्वारा एक्टिंग कर लेने पर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से अलग-अलग एलिमेंट्स को ऐड किया जाता है जो कि प्राकृतिक तरीके से ऐड करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है VFX की मदद से ऐसा दृश्य बनाया जाता है जिससे मनुष्य के द्वारा सोचा जा सकता है करा नहीं जा सकता
VFX Artist Jobs
Naukari.com के अनुसार से अभी भी 831 पोस्ट खाली है काम करने के लिए

indeed के अनुसार

अन्य पढ़े –
FAQ
आपकी जानकारी के लिए बता दु की आज जितनी भी फिल्मे बन रहे है उनमे VFX का इस्तेमाल किया जा रहा है अवतार जैसे फिल्मे जिसने 18 हजार करोड़ से भी उपर कमाए है वो पूरी तरह से vfx की मदद से ही बनाया गया है ऐसे में तो आप अपना करियर VFX के क्षेत्र में बना सकते है.
VFX आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे पहले 12वी की कक्षा पास करें फिर अपने स्किल्स को निखारे, बेचलर डिग्री प्राप्त करे और इंटर्नशिप करे फिर एक अच्छे कम्पनी में जॉब करे या फिर फ्रीलांस के तोर पर काम करे
अंतिम विचार :
मै सुशांत राय आप सभी का से उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने VFX Kya Hai और vfx artist kaise bane के उपर पूरी जानकारी दी है अगर आपको इस पोस्ट से जुडी किसी भी तरह की समस्या आए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.