Web Designer Kaise Bane, आज के समय में पूरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर हो रही है जहां लोग व्यापार करने के लिए देश-विदेश घूमते थे वही आज व्यापार करने के लिए वेब का इस्तेमाल किया जा रहा है हर दिन हजारों की संख्या में New-New Web Page बन रही है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इंटरनेट पर एक रिसर्च के अनुसार हर सेकेंड में सात वेब पेज बन रही है.
इस डिजिटल युग में व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा सेल करने के लिए इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है जहां इंटरनेट का उपयोग लोगों के द्वारा जानकारी सीखने और सिखाने के लिए प्रयोग किया जाता था वही आज इंटरनेट का उपयोग जानकारी सीखने से लेकर अपने बिजनेस और स्किल्स को प्रदर्शित करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं.
पहले जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां ही अपनी Website बना रही थी वहीं आज छोटी-छोटी व्यापारियों को भी अपना खुद का वेबसाइट चलाना पड़ता है और चला रहे हैं इस कारण से वेबसाइट डिज़ाइनर की मांग ज्यादा हो गई है पहले जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए टीवी के माध्यम प्रमोट किया जाता था जिसमे कंपनी को एक बड़ा amount पे करना होता था लेकिन आज कंपनी खुद की वेबसाइट बना कर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है.
अब सवाल यह आता है कि web designer kaise bane वेब डिज़ाइनर क्या है? तो आपको बता दूं कि वेबसाइट बनाने का पूरा काम एक वेब डिज़ाइनर का होता है जिसके पास कंप्यूटर और उससे जुड़े टूल्स सॉफ्टवेयर के बारे में भरपूर ज्ञान होता है जिसका उपयोग करके एक वेब पेज Create किया जाता है अगर आप भी वेब डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प है आज का यह ब्लॉग आप के लिए बहुत ही उपयोगी है इस आर्टिकल में हम आपको वेब डिजाइन कैसे बनए के बारे में पूरी जानकारी देंगे लेकिन उससे पहले आपका हमारी वेबसाइट Unickskill.com पर बहूत-बहुत स्वागत है|
वेब डिज़ाइनर क्या होता है? (What is Web Designing Course in Hindi)
वेब डिज़ाइनर दो अलग-अलग शब्दों से मिलकर बना है जिसमें पहला Web तथा दूसरा Designer है, जिसमें Web का अर्थ इंटरनेट पर फैला वह जाल जिससे वेब सर्वर में Store सभी वेबसाइट और web कनेक्ट होते हैं और जब कोई यूजर के द्वारा किसी सर्च इंजन के द्वारा request किया जाता है तो वर्ल्ड वाइड वेब उन पेजों को यूजर के लोकेशन कंप्यूटर में ट्रांसफर कर देता है. वास्तव में आज के डिजिटल युग में वेबसाइट को short में web बोला जाता है तथा दूसरा डिजाइन जिसका अर्थ उस वेबसाइट को अच्छे तरीके से कस्टमाइज करना होता है जिससे वह वेबसाइट अच्छे से यूजर को समझ आ सके.
Web Design के प्रकार (Types of Web Designer Hindi)
वैसे तो वेब डिज़ाइनर के बहूत से प्रकार होते है लेकिन उनमे से कुछ प्रसिद्ध डिजाईन निम्न है
- Blog
- Study Website
- E-Commerce Website
- Social Media Website
- Portal
वेब डिज़ाइनर कैसे बने (Web Designer kaise bane)
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript, PHP, Basic SEO, Photoshop, Web Designing Tools का ज्ञान होना चाहिए और साथ ही web डिज़ाइनर के पास Creative Mind होना चाहिए
जैसे-जैसे ऑर्गनाइजेशन और व्यापारियों की संख्या में वृद्धि हो रही है वैसे-वैसे web पेज भी create हो रहे हैं ऐसे मैं अगर आप web डिज़ाइनर बनने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है web designer बनने का कोई shortcut तरीका नहीं है परंतु आज हमारे देश में बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जिसमे आप एडमिशन लेकर वेब डिजाइनर की कोर्स कर सकते है या इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जो वेब डिजाइनर का कोर्स करवाती है.
Also Read..
फ्री में वेब डिज़ाइनर का कोर्स कैसे सीखे (Web designing Course Online Free in Hindi)
अगर आप इंडिया के टॉप कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए या आपके पास वेब डिज़ाइनर का कोर्स करने के लिए पैसा नहीं है तो कोई बात नहीं आप ऑनलाइन घर बैठे बेड डिजाइन का कोई सकते हैं जिनमे कुछ ये वेबसाइट,Youtube Channel है जो फ्री में वेब डिजाईन का कोर्स प्रोवाइड करती है.
- Udemy
- Great Learning
- Coursera.org
- edx.org
- Shawacadeny.com
- YouTube Channel
- Apna College
- edureka
- CodeWithHarry
- Geeky Hub
वेब डिज़ाइनर सर्टिफिकेट (Web Designer Certificate)
अगर आप web डिज़ाइनर की सर्टिफिकेट के बारे में सोच रहे है तो कुछ ऐसे course है जिन्हें complete करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा जिसके आधार पर आप web designer के पद पर इंटरव्यू देने जाते है तो आपको उस सर्टिफिकेट के अनुसार web designer के क्षेत्र में महारथी माना जाएगा क्योकि इन courses को बड़ी-बड़ी कंपनी प्रोवाइड करती है.
- Google Mobile Sites Certificate
- Microsoft Developer Certificate
- Adobe Certificate
- W3 HTML Developer Certificate
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए योग्यता (Web designing eligibility in Hindi)
- अगर आप 12th पास, Graduate(BA, B.Com, B.Sc.), B.Tech, BCA, M.Tech etc या कोई भी कोर्स कर लिए है तब भी आप वेब डिज़ाइनर बन सकते है क्योकि web डिज़ाइनर बनने के लिए कोई qualificatication की जरुरत नहीं पड़ती है.
- एक सफल web डिज़ाइनर बनने के लिए आपके अंदर creativity होना चाहिए सोचने समझने की क्षमता दुसरो से अधिक होना चाहिए.
- सुनने की कला होना चाहिए क्योकि customer के द्वारा बताई गई details के अनुसार ही एक वेबसाइट complete बनता है.
- Web डिज़ाइनर को इंतजार करना आना चाहिए क्योकि एक complete वेबसाइट बनने में अच्छा खासा समय लगता है.
- कंप्यूटर,Analytics और टेक्नोलॉजी में कुछ ज्यादा ही ज्ञान होना चाहिए .
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जैसे Python, HTML, CSS, JavaScript, PHP, C++ जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना चाहिए.
Web Designing Jobs Work From Home
अगर आप अच्छे से web डिजाईन सीख जाते है तो आपके लिए काम की कमी नही है क्योकि ऐसे व्यक्ति को कंपनी खुद खोजते रहती है या आप घर बैठे freelancer के तोर पर काम कर सकते है अगर आप linkdin.com जैसे वेबसाइट पर जाकर देखे तो आज भी वहाँ 4000 से ज्यादा जॉब available है.
वेब डिज़ाइनर का वेतन (Web Designer Salary Per Month)
अगर में salary की बात करू तो Nakuri.com के अनुसार एक वेब डिज़ाइनर की सैलरी कम से कम 2 लाख तथा ज्यादा से ज्यादा 20 लाख तक की सैलरी इंडिया में पे किया जाता है.
वेब डिज़ाइनर के तोर पर किस-किस पदों पर नोकरी मिल सकती है
अगर आप वेब डिजाईन के क्षेत्र में अपना करियर बनाते है तो आपको कई महत्वपूर्ण पदों पर नोकरी प्राप्त हो सकती है.
Web Designer Job List in Hindi
- UX Designer
- Web Modifier and Controller
- Graphic Designer
- Back End Developer
- Front End Developer
- Application Developer
- Multimedia Programming
- UX Analyst
- Web Content Management
वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या-क्या सीखना परता है?
- Visual Design
- UX(User Experience)
- SEO (Search Engine Optimization)
- Codding (HTML & CSS)
- Design Software( Photoshop, Illustration)
अन्य पढ़े :-
📲 Android App Developer कैसे बने
📱 Android App Developer कैसे बनें
Follow On Google News 👉 | Follow |
Follow On Instagram Page 👉 | Follow |
Follow On Facebook Page 👉 | Follow |
Web Portal (unickskill) 👉 | Click Here |
What’s App Group 👉 | Join Now |
Telegram Group 👉 | Join Now |
FAQ
Web Designer Course अगर आप बाहर किसी प्राइवेट या सरकारी इंस्टिट्यूट से करते है तो आपको कम से कम 2000-100000 तक पे करना होगा और अलग-अलग कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है.
दुनिया की पहली वेबसाइट जिसे 1991 में टिम बनर्स ली के द्वारा बनाया गया था जिसका नाम http://info.cern.ch/ है.
दो प्रकार के वेब पेज होते है जिसमे पहला Static Web Page तथा दूसरा Dynamic Web Page है.
निष्कर्ष
अगर आप वेब डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप जरुर बनाए क्योकि web डिज़ाइनर का डिमांड दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है, इस लेख में हमने बताया है की What is Web Designing Course, Web Designer क्या होता है?,वेब डिजाइनिंग किस भाषा में की जाती है, web designing course syllabus, web designer salary per month Web Designing Course Fees, Web Designer कैसे बने, web designer kaise bane , Web Designer के लिए योग्यता, Web Designer Job, Web Designer का वेतन अगर आप वेब डिज़ाइनर के बारे में और कुछ भी जानना चाहते है तो कमेंट करके जरुर बताईये हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर करेंगे.
❤ अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ❤
Web Design Part time Learn ke sath Earn kaise kar sakte hai.. Freelance me work ko kaise kiya jata hai..
Khud ka website kaise create kar sakte hai
आप इस ब्लॉग को पढ़ कर अपना फ्री वेबसाइट शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप Domain +Hosting में कुछ पैसा इन्वेस्ट कर सकते है तो बहूत अच्छी बात है आप वर्डप्रेस वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते है और बनाने में भी बहूत आसान होता है हाँ अगर आपको वेबसाइट बनाने से जुड़े और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर पर्सनल मेसेज कर सकते है.: https://sarkarifayde.com/free-blog-kaise-banaye/
अगर आपको Graphics डिजाईन अच्छे से आता है तो आप fiver वेबसाइट पर रजिस्टर करके ग्राफ़िक डिज़ाइनर के तोर पर अप्लाई कर सकते है हाँ अगर आपको ग्राफ़िक डिजाईन नहीं आता है तो पहले आप सीख ले अगर आपको और भी जानकरी चाहिए तो आप WhatsApp ग्रुप ज्वाइन कर पर्सनल मेसेज कर सकते है.