बीएससी(B.Sc Cource) कोर्स क्या है?

बीएससी(B.Sc Cource) कोर्स क्या है?

यह एक ग्रेजुएशन कोर्स हैं और उन स्टूडेंडस के लिए हैं जो विज्ञान में रुचि रखते हैं। और विज्ञान( गणिती या बायोलॉजी) से 12वीं की परीक्षा पास की हो वह सभी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं या यह कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स दो प्रकार का होता है

एक जरनल कोर्स होता है जोकि 3 साल का होता है और दूसरा प्रोफ़ेशनल कोर्स होता है जोकि 4 से 5 साल का होता है इस कोर्स को आप दो तरीको से कर सकते हैं या आप तो जनरल कोर्स से बीएससी कर सकते है या फिर ऑनर्स कोर्स से बीएससी कर सकते है।

B.Sc में एडमिशन में क्या क्या लगता है?

04/04

– 10th के सभी डॉक्यूमेंट के फोटो कापी और – 12th के सभी डॉक्यूमेंट के फोटो कापी – Original copyCLC-College Living Certificate & Migration certificate – जाति- प्रमाण पत्र – निवास-प्रमाण पत्र तथा – आय-प्रमाण पत्र

B.Sc के बाद MBA कर सकते है?

(MBA)-बीएससी करने के बाद MBA भी एक अच्छा करियर विकल्पों में माना जाता है। इसमें भी अच्छी खासी मासिक आय प्राप्त होती है। इस कोर्स के अंदर हॉस्पिटल मैनेजमेंट (Hospital Management), आईटी मैनेजमेंट (IT Management), लेवल लैबोरेट्री मैनेजमेंट (Level Laboratory Management) आदि शामिल हैं। इत्यादि।