पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

आवेदन करे : किसी भी नौकरी को पाने के लिए फॉर्आम तो भरना ही परता है उसी तरह बिहार पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर पहले Bihar Police Constable पद के लिए आवेदन करना होगा

लिखित परीक्षा : किसी भी परीक्षा को भरने से ही कुछ नहीं होता है उसके लिए परीक्षा की तेयारी करना होता है, आवेदन करने के बाद कुछ दिन के बाद एग्जाम आयोजित किया जाएगा जिसमे 100 अंको का प्रशन OMR sheet पर बनाया जाता है.

शारीरिक परीक्षा : Bihar Police Constable लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपका शारीरिक परीक्षा होता है जिसमे रनिंग, ऊँची कूद, और गोल फेक इत्यादि होता है

प्रमाण पत्र सत्यापन : इन दोनों चरणों को पास करने के बाद अभियार्थी को तीसरा चरण होता है जिसमे अभियार्थी के मूल प्रमाण पत्र की जाँच की जाती है और सही होने पर अगले चरण के लिए भेजा जाता है.

मेडिकल परीक्षा : इन सभी चरणों के बाद सबसे लास्ट में मेडिकल परीक्षा होती है जिसमे अभियार्थी के आंख, कान, गला और व बीमारियों को चेक करते है.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे