बैंक मैनेजर बनने का है सपना जानिए पूरा प्रोसेस

बैंक में नौकरी करने से पहले यह डिसाइड करना चाहिए कि आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते है या प्राइवेट बैंक में , माइंड सेट करने के बाद परीक्षा की तेयारी करना शुरु करें 

योग्यता - किसी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए बीकॉम बीएससी बीटेक में एडमिशन होना अनिवार्य है

बैंक मैनेजर बनने के लिए प्रोबेशनरी ऑफीसर होना जरूरी है इसके लिए बैंक PO एग्जाम क्वालीफाई करना होगा 

बैंक पीओ एग्जाम आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन) PO द्वारा करवाया जाता है

परीक्षा को पास करने के बाद एसबीआई छोड़कर किसी भी बैंक के मैनेजर बन सकते हैं

SBI में नौकरी  SBI PO के लिए एक अलग परीक्षा कराई जाती है जो एसबीआई खुद करवाता है

IBPS POकी परीक्षा 3 चरणों में होती है प्री मेंस और इंटरव्यू

परीक्षा पास करने के बाद असिस्टेंट बनकर उसके बाद बैंक मैनेजर बनाया जाता है 

फायदे - कैरियर के लिहाज से काफी सिक्योर माना जाता है उसमें जॉब टाइमिंग भी फिक्स रहती है

Google के ये Certificate Course, 2022 में दे सकते है करियर को नए दिशा

ऐसे ही जानकारी के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 

Arrow