आपका आधार असली है या नकली कैसे पता करें 

आधार से भी होती है धोखाधड़ी

हर एक नागरिक के लिए आधार कार्ड बेहद अहम है

देश में आधार से जुड़े धोखाधड़ी के कई मामले आते हैं

ऑनलाइन देखें आधार असली है या नकली

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि सभी 12 अंकों की आधार संख्या  सही नहीं होती है

आधार चेक कर सकते हैं आधार कार्ड असली है या नकली चुटकियों में करें पता

इसके लिए आपको सबसे पहले  UIDAI के आधारित वेबसाइट पर जाकर आधार पर क्लिक करना होगा

आधार सर्विस के लिए तहत वेरीफाई आधार नंबर पर क्लिक करें

इसके बाद अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें और फिर कैप्चा वेरिफिकेशन करें

जिसमें उम्र लिंग और राज्य जैसे जानकारी दिखेगीअगर आपके द्वारा दर्ज किया गया दर्शन नंबर मान्य होता है तो आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा

अगर आधार कभी जारी नहीं किया गया तो यह स्पष्ट होगा कि जिस कार्ड का वेरिफिकेशन मांगा जा रहा है वह नकली है

अगर आधार कभी जारी नहीं किया गया तो यह स्पष्ट होगा कि जिस कार्ड का वेरिफिकेशन मांगा जा रहा है वह नकली है