क्या है टर्म इंश्योरेंस और क्यों है यह जरूरी

यह एक शुद्ध लाइफ इंश्योरेंस है जहां मृत्यु के बाद ही राशि मिलेगी

इसमें मृत्यु से पहले कोई गैस बेनिफिट नहीं होता

टर्म इंश्योरेंस विवाहित ही नहीं अविवाहित लोगों के लिए भी जरूरी है

यह आपके जाने के बाद आप के आश्रितों को बेहतर जीवन शैली देने में मदद करता है

इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि आपके लोन का बोझ आपके  आश्रितों को नहीं पड़ेगा

सिंगल पैरंटस को उनके बच्चे की आर्थिक स्थिति की चिंता से निजात दिलाता है

टर्म इंश्योरेंस में कम प्रीमियम में बरा कवर प्राप्त होता है

यह बचत का जरिया नहीं है इससे मिलने वाली रकम कर मुक्त होती है