जॉब चेंज करने पर घाटे से बचने के लिए नए पुराने
पीएफ खातों
को कैसे करें मर्ज
सबसे पहले
ईपीएफओ
की आधिकारिक का वेबसाइट पर जाएं
सर्विसेज टैब
में जाकर वन एम्पलाई वन इपीएफ अकाउंट पर क्लिक करें
इसके बाद
ईपीएफ
अकाउंट को मर्ज करने के लिए कुछ फॉर्म खुलेगा
यहां आपको रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर
डालना होगा
इसके बाद यूएएन और मौजूदा
मेंबर आईडी
डालें
इसके बाद
ऑथेंटिकेशन
के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा
ओटीपी डालने के बाद आपको पुराना पीएफ
अकाउंट दिखने
लगेगा
इसके बाद
पुराना पीएफ
अकाउंट दर्ज करें
अब देख डेकलरेरशन को एक्सेप्ट करें आपकी मर्जर
रिक्वेस्ट स्वीकार
हो जाएगी